PAKISTAN PRADHANMATRI CHUNAV GHOTALA | पाकिस्तान प्रधानमन्त्री चुनाव में धांधली का आरोप लगाने वाला अफसर पलटा
भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान में हाल ही में 8 फ़रवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का चुनाव हुआ इस चुनाव में कई आरोप और प्रत्यारोप देखने को मिल रहा है | पाकिस्तान में 8 फ़रवरी को हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाने वाले रावलपिंडी के पूर्व कमिश्नर लियाकत अली चट्टा अपनी बात से पलट गये | गुरुवार की रात को लियाकत अली चट्टा की द्वारा किये गये बयान में उन्होंने कहा था की मैंने इमरान खान की पार्टी PTI के कहने पर बेबुनियादी आरोप लगाये लगाये | अब मई शर्मशार हु | अपने मुल्क पाकिस्तान की बदनामी के कर्ण मई गुनहगार हु | कानून मुझे जो सजा देना चाहे दे सकती मई भुगतने को तैयार हु |
रावलपिंडी के पूर्व कमिश्नर लियाकत अली चट्टा ने 16फ़रवरी को मिडिया से कहा था की निर्दलीय 70 -80 हजार वोटो के साथ जित रहे थे , लेकिन हमने नकली बैलेट पेपर के द्वारा उन्हें हर दिया | मई अपने जुर्म की पूरी जिम्मेदारी लेता हु |
और इसी के चलते नवाज सरीफ की पार्टी PML –N ने आरोप लगाया की इमरान खान ने लियाकत को अमेरिका में फ़्लैट के साथ करोडो रूपये देने क ऑफर दिया था | इसके बाद लियाकत ने मुल्क को बदनाम करने वाले आरोप लगाये मई आपको बता दू की अभी पकिसतान का अगला प्रधानमंत्री को होगा इसकी पूरी तरह से पुस्ती नही हो पायी है |
लियाकत ने क्या कहा था
रावलपिंडी के पूर्व कमिश्नर लियाकत अली चट्टा ने स्वीकार किया की उन्होंने 8 फ़रवरी को हुए लोकसभा चुनाव में धांधली की है | इस अधिकारी ने कहा था की धांधली में पाकिस्तान चुनाव आयोग के अध्यक्ष और पकिस्तान के चीफ जस्टिस भी मिले हुए है | हमने चुनाव में हारे उम्मीदवार को 50 हजार वोटो अंतर से जिताया है | यह सब PTI समर्थन वाले निर्दलीय को हारने के लिए किया गया था | मई मुल्क को तोड़ने के इस जुर्म का भागीदार नही बनना चाहता हु |
आरोप के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा ने कहा था की पोलिंग अफसर इस आरोप को साबित करे और इसका साबुत लोगो के सामने प्रस्तुत करें | पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज शरीफ की राजनितिक पार्टी PML – N की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने भी पोलिंग अधिकारी के आरोप को साबुत हिन् ओर बेबुनियाद करार दिया था |
इन अफसरों के बदले हुए बोल
अभी वर्तामन में पोलिंग अधिकारी रहे लियाकत अली चट्टा पुलिस के हिरासत में है | और उन्होंने गुरुवार रात को एक लिखित ब्यान जारी किया | और इस बयान में उन्होंने कहा की मई अपने किये पर शर्मिंदा हूँ | | मैंने यह इल्जाम आकिस्तान तहरीक – ए – इन्साफ ( PTI ) के तरफ से दिए गये लालच के कारण लगाया है ओर मैंने अपने मुल्क को बदनाम करने की कोशिस की है |
अपने ब्यान्मे लियाकत ने आगे कहा की पिछले हफ्ते जो मैंने कहा उसकी पूरी जिम्मेदारी मई लेता हु | जांच एजेंशी मेरे खिलाफ कोई भी एक्शन लेने के लिए बिलकुल भी आजाद है | उन्होंने आगे अपने ब्यान में लिखा है की मैंने अपने मुल्क को बदनाम करने की कोशिस की है | इस गुनाह के लिए मुझे जो सजा दी जाए मई भुगतने को तैयार हु | मई अपने ब्यान की एक कॉपी चुनाव आयोग को भी भेज रहा हूँ | मैंने अपने 32 साल पकिस्तान की सिविल सेवा में गुजारे है |
PMLN का आरोप
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज शरीफ की राजनैतिक पार्टी PMLN ने लियाकत अली चट्टा के ताजा ब्यान के बाद उन्होंने इमरान खान के ऊपर जबरदस्त हमला किया है ओर उनके खिलाफ कुछ साबुत भी पेश किये है | इसी के साथ PMLN के सीनियर लीडर राजा रियाज ने कहा की अब तस्वीर साफ़ है | लियाकत अली चट्टा ने अपने साथ इमरान खान की पार्टी PTI का पर्दा फास कर दिया | रियाज ने आगे जोड़ते हुए कहा की लियाकत पाकिस्तान के भ्रस्ट अधिकारियों में से एक है | उन्हने आरोप लगाया की PTI के लियाकत को अमेरिका में एक फ्लैट ओर 20 करोड़ रुपये देने क ऑफर दिया था |
पाकिस्तान चुनाव के नतीजे
NATIONAL ASSEBMLY – कुल सीटें 266 , इसमें बहुमत – 134 है |
- PTI – को कुल 93 सीटें मिली
- PML-N पार्टी को कुल 75 सीटें मिली
- PPP को कुल 54 सीटें प्राप्त हुयी है |
- MQM पार्टी को 17 सीटें मिली
- JUI को कुल 04 सीते मिली
- अन्यको 13 और निर्दलीय को 8 सीटें मिली है |
ये भी पढ़े –
1.Southern California earthquake : ओंटारियो,कैलिफोनिर्या में 3.8 तीव्रता का भूकंप देखे पूरी जानकारी
2.Relation of India And China : भारत और चीन के सम्बन्ध देखिये सारी जानकारी
3.Pokemon Day Pokemon Presents : पोकेमॉन डे पोकेमॉन प्रेजेंट्स शुरू फरवरी 2024
4.Call of Duty : MW3 और वारज़ोन प्रशंसक एक निःशुल्क मॉन्स्टर एनर्जी स्किन अनलॉक