sujhaw24.com

National Voters Day 2024 : इस चुनाव के अवसर पर आईये जानते है कौन थे आजाद भारत के पहले वोटर थे

National Voters Day 2024
National Voters Day 2024

National Voters Day 2024 : इस चुनाव के अवसर पर आईये जानते है कौन थे आजाद भारत के पहले वोटर जिन्होंने इतिहास में अपनी जगह बनाई है |

National Voters Day 2024 : देश में आजादी के बाद जब सबसे पहले 25 जनवरी 1950 को एक ऐतिहासिक नीव रखा गया इस दिन चुनाव आयोग की स्थान किया गया था जिससे भारत के लोगो के लिए एक महत्वपूर्ण मतदान करने का अधिकार प्राप्त हुआ | इस दिन को याद रखने के लिए तथा मतदान में लोगो की भागीदारी को बढ़ने के लिए हर वर्ष इस दिन राष्ट्रीय मतदान दिवस (National Voters Day) मनाया जाता है श्याम सरन नेगी आजाद भारत के पहले पहले मतदाता थे जिन्होंने पहली  संसदीय चुनाव अक्टूबर 1951 में अपना मतदान किया था | तब से लेकर 2022 तक उन्होंने वोट डालने का एक भी मौका नहीं छोड़ा जबकि 2022 में उन्होंने पोस्ट के माध्यम से अपना मतदान भेजा था |

श्याम सरन नेगी जी
श्याम सरन नेगी जी

 

भारत में कहा हुआ था पहला चुनाव ?

भारत में पहला आम चुनाव फरवरी – मार्च में 1952 को हुआ था लेकिन बर्फीले क्षेत्रो में पहले ही चुनाव करा लिया गया था | इस समय की राज्यव्यवस्था  को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर 1951 को हिये सभी पहाड़ी क्षेत्रो में चुनाव करा लिया गया था | किन्नौर के श्याम सरन नेगी जी जिन्होंने सबसे पहले आम चुनाव में अपना वोट डालना था उन्होंने अपने जीवनकाल में 33 बार देश के इस मत्वपूर्ण कार्य में भाग लिए था उनके समय बैलेट पेपर चुनाव कराया गया था उन्होंने ईवीएम से कराये गए चुनाव को भी देखा | श्याम चरण नेगी को आजाद भारत का लीविंग लीजेंड कहा जाता है |

National Voters Day 2024
National Voters Day 2024

श्याम सरन नेगी जी ने अपने पहने वोट और चुनाव के बारे में कही ये बाते

श्याम चरण नेगी जी ने अपने पहने मतदान के बताते हुए कहा की “ मुझे ड्यूटी के दौरान पास के स्कुल में चुनाव के दौरान मतदान कराया गया था | उन्हने बताया की उनका वोट उनके गॉव कल्पा में था वे सरद ठंडी में सुबह ही 4 बजे उठ कर तैयार हो गए थे |

वे 6 बजे ही पोलिंग बूथ के पास पहुँच गए थे लेकिन वंहा कोई भी मतदाता नहीं पहुंचा था और न ही वोटिंग करने वाले अधिकारी तो उन्होंने उनका इंतेजार किया | जब चुनाव दल वहा पहुंचा तो मैंने उनसे कहा की वे मुझे जल्दी मतदान करने दे क्योकि मुझे 9 किलोमीटर दूर पड़ोस के गावं में चुनाव कारने के  लिए जाना है तो चुनाव दल ने मेरी समस्या समझते हुए मुझे आधा घंटे पहले वोट डालने दिया | ऐसे वे आजाद भारत के पहले वोटर बन गए | श्याम चरण नेगी जी का जन्म 1 जुलाई 1917 में हुआ था, 106 वर्ष के आयु में उनका निधन हो गया |

 

तो इस वर्ष 2024 के चुनाव के अवसर पर हमारे और हमारे टीम के जरिए देश के सभी लोगो से यह आग्रह है की वे इस चुनाव में भाग ले और देश के प्रति अपनी कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का पालन करे  |

 

Whatsapp Channel Join Click Now
Telegram Channel Jion Click Now

 

ये भी पढ़े :-

1.World Health Day 2024 : हर वर्ष 7 अप्रैल को ही क्यों विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है इस वर्ष क्या थीम है

2.Vote And Voter : मतदान और मतदाता अपने अधिकार का सही उपयोग कैसे करे देखिये सबकुछ

3.BAPS Hindu Mandir : संयुक्त अरब अमीरात के पहला हिन्दू मंदिर BAPS Hindu Mandir ने बनाया नया रिकॉड जाने

4.vishv jal diwas 2024 : विश्व जल दिवस 2024 जाने क्यों मनाया जाता है

5.Artificial Intelligence Benefit : AI के बारे में जाने देखे कैसे बंदर में चिप से ले कर किसी के मन की बात पढने तक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top