england vs pakistan test | england cricket team vs pakistan national cricket team match scorecard
england cricket team vs pakistan national cricket team match शुरू हो चूका है 3 मैच की टेस्ट श्रृंखला की मैच का यह आखरी टेस्ट मैच जो 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच चलेगा | england cricket team और pakistan national cricket team दोनों ही एक एक मैच के बराबरी के पर खेल रहे है | यह मैच अंतिम और निर्णायक मैच है जो इस टेस्ट मैच को जीतेगा सीरिज़ अपने नाम करेगा |
england vs pakistan test match शुरू हो गया है | जिसमे England की टीम पहले बलेबाजी करते हुए खेल रही है | लेकिन अब तक के खेल में England के लिए मैच कुछ अच्छा नहीं घटा है क्योंकि अभी तक लंच के बाद england का 5 विकेट गिर गया है और सिर्फ 110 रन ही बना पाई है | यह बता दे की इस मैच में इंग्लैण्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन अब तक के खेल को देखते हुए लग रहा है की यह फैसला उनके पक्ष में सही साबित नहीं हुआ है |
england cricket team scorecard
अभी तक लंच से पहले इस मैच में बहुत कुछ घट चूका है जिसमे इंग्लैण्ड ने 30 ओवर खेले है और सिर्फ 110 रन ही बना पाई है | तथा इस बीच अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट भी खोए है | इस वक्त अगर हम england players score की बात करें तो
- इंग्लैण्ड के ओपनर बल्लेबाज ज़क क्रौली ने 29 (43) तथा बेन डकेट ने 54 (84) बना कर एलबीडब्ल्यू हो गए |
- इस प्रकार ओली पोप भी 3 (14) बना कर एलबीडब्ल्यू के शिकार हो गए |
- जो रूट भी कुछ खास नहीं कर पाए और 5 (6) बना कर एलबीडब्ल्यू हो गए |
- हैरी ब्रुक भी 5 (14) बना कर बोल्ड हो गए |
- और अभी बेन स्टोक 6 (13) और जेमी स्मिथ 5 (9) बना कर खेल रहे है |
अब तक के पारी में पाकिस्तान के बॉलर साजिद खान ने 15 ओवर की गेंदबाज़ी की है जिसमे उन्होंने 55 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया है | वहीँ नौमान अली ने भी 15 ओवर की गेंदबाज़ी किया है और 53 देकर 2 विकेट अपने नाम किया है |
अभी तक की बात करें खेल की तो खेल अभी तक पाकिस्तान के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है |
Lunch england cricket team scorecard
लंच के बाद भी इंग्लैण्ड का कुछ खास खेल देखने को नहीं मिल पा रहा है | लंच ख़त्म होने के बाद फिर से खेल शुरू हो गया है और खेल शुरू होते ही इंग्लैण्ड का एक और विकेट बेन स्टोक के रूप में गिर गया | बेन स्टोक 12 (22) पर आउट हो गए | और अब जेमी स्मिथ और गस एटकिंसन अभी मैदान में खेल जारी रखे हुए है | गस एटकिंसन 3 (15 ) बना कर खेल रहे है | अभी टीम का स्कोर 38 ओवर में 137 रन पर 6 विकेट के साथ खेल रहे है |
39 ओवर के बाद टीम का स्कोर 139 रन तथा जेमी स्मिथ 21 (37 ) पर खेल रहे है |
40 ओवर के बाद टीम का स्कोर 141 रन तथा गस एटकिंसन 8 (21) |
41 ओवर के बाद टीम का स्कोर 147 रन तथा जेमी स्मिथ 28 (45) पर खेल रहे है |
ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरुर करे और नए नए अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया से भी जरुर जुड़े |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
Follow Google News | ![]() |
यह भी देखे :-