September 8, 2024
12:58

sujhaw24.com

Whatsapp Deleted Message Read : किसी ने व्हाट्सएप्प में मैसेज भेज कर डिलीट कर दिया तो इन तरीको से देख सकते है डिलीट मैसेज

Whatsapp
Whatsapp

Whatsapp के डिलीट मैसेज पढ़े 

सभी लोग Whatsapp का उपयोग तो जरुर करते है एक दुसरे से कमुनिकेट करने के लिए उपयोग करते है | लेकिन जब कोई आपके पास मैसेज भेजता है और आपके देखे बिना तुरंत डिलीट कर देता है तो आपको बहुत गुस्सा जरुर आता होगा या उस मैसेज में क्या भेजा था उसे पड़ने की उत्सुकता तो जुरूर आपके मन में उठी होगी | चलिए जानते है की कैसे आप डिलीट मैसेज को देख सकते है लेकिन यह ध्यान रहे की इसका उपयोग कोई गलत कार्य के लिए न करें |

Whatsapp Deleted Message Read : अब आप Whatsapp पर डिलीट किये गए मैसेज को को बहुत ही आसानी के साथ पढ़ सकते है कई बार आपके साथ यह भी होता होगा की अपने अपना कोई इम्पोर्टेन्ट चीज को डिलीट कर लिए हो और आप उसे वापस लेन में नकाम हो गए हो तो घबराईये मत हम आपका डिलीट डेटा वापस लाने में मद्दत करेंगे | Whatsapp के बैकअप फीचरो की मद्दत से आप अपना डिलीट देता प्राप्त कर सकते है |

आप Whatsapp के बैकअप तथा नोटिफिकेशन फीचर के लॉग को एक्सेस कर ऐसा कर सकते है चलिए जानते है कैसे |

Whatsapp के डिलीट मैसेज वापस कैसे लाये ?

आप अपने Whatsapp के डिलीट मैसेज को वापस लेन के लिए इन स्टेप्स को फोलो करे जो नीचे बताया जा रहा है –

1.सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग को ओपन कर लेना है |

2.इसके बाद आपको Apps & Notification आप्शन को ओपन करना है |

3.इसके बाद आपको Notification के आप्शन पर क्लीक कर ओपन करना है |

4.फिर आपको स्क्रोल करना है आपको Notification History का आप्शन दिखेगा उस पर क्लीक करना है जिससे की टंगाल ओपन हो जायेगा |

5.यह ध्यान रखे की बहुत से मोबाइल में यह आप्शन सीधे नोटिफिकेशन यह एप्प में मिल जाता है |

6.डिलीट हुए मैसेज को पढने के लिए आपको Toggle को चालू करना है जिसके बाद आप डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते है | इस प्रकार आप डिलीट किये गए किसी भी मैसेज को आसानी से पढ़ सकते है |

Deleted Message Read
Deleted Message Read

 

ध्यान करने योग्य बात

तो इस प्रकार आप डिलीट मैसेज को बढ़ी आसानी से पद सकते है | बस अपने मोबाइल में कुछ सेटिंग करनी है और आप हर डिलीट मैसेज को पढ़ सकते है | लेकिन इस बात का ध्यान रखे की इसका सही उपयोग करें किसी भी गलत कार्यो के लिए इसका उपयोग न करें |

ये ही जानकारी के लिए लिए हर दिन विजित करें sujhaw24.com में साथ ही हमारे सोशियल मीडिया प्लेटफोर्म को फोलो कारें |

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

 

ये भी पढ़े :-

1.Benefits of eating bananas : केला खाने से हमारे शरीर को क्या फायदे होते है

2.Career Of Space : क्या आप भी चाहते है अन्तरिक्ष के क्षेत्र में अपना करियर बनाना तो ये करना होगा

3.Mobile Hack Protect Restart Mobile : मोबाइल को हर हफ्ते करे रिस्टार्ट वरना हो सकता है आपका मोबाइल हैक

4.All About Artificial Intelligence : आर्टिफिशिअल इंटेलिजेंस की पुरी जानकारी देखे यहाँ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top