Table of Contents
ToggleInteresting facts of water || पानी से जुडी रोचक तथ्यों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
Water : बता दे की हमारी धरती (जमीन) सगरो और महासागरो से पूरी तरह से पानी से घिरा हुआ है और जमीं के अन्दर भी पानी है इसके अलावा आकाश में बादलो के रूप में भी है l अतः इस जानकारी के अनुसार हम कह सकते है कि हमारी प्रथ्वी पर लगभग 75% पानी उपस्थित है l इतना पानी होते हुए भी गाँव, शहरों, देश-विदेश में पानी की समस्या बनी रहती है l आइये जानते है पानी से जुडी रोचक तथ्यों के बारे में
पृथ्वी पर पिने योग्य पानी
बता दे की पृथ्वी के धरातल या सतह पर जो water है उसमे से केवल 3% पानी पिने योग्य है l इस 3% में भी ये water अलग अलग हिस्सों में उपस्थित है जैसे कुछ हिस्सा ग्लेशियरो और उत्तरी-दक्षिणी ध्रुव में जमा हुआ है जिसे पानी के रूप उपयोग कर पाना असंभव है l केवल कुछ हिस्सा water नदियों, झीलों और तालाबो में स्थित है जिसे पिने के लिए इस्तेमाल किया जाता है l इसके बाद जो 97% पानी बचता है वो पिने के लायक या शुद्ध नहीं है l क्योकि वे सगरो और महासागरो के रूप में जलमग्न है जो की स्वाद में नमकीन है l इसलिए ये पानी पिने योग्य नहीं है l
पानी क्या है
बता दे की water एक ऐसा तरल पदार्थ है जो बारिश के रूप में बादलो से धरती पर गिरते है जो समुद्रो, झीलों और नदियों का निर्माण करता है l बाद में यही पानी वाष्प के रूप में पुनः बादल में चले जाते है l इस तरह इनका जलचक्र चलता रहता है lwater सभी जीवित प्राणियों का एक महत्वपूर्ण अंग या घटक होता है l
water का वैज्ञानिक नाम हाईड्रोजन आक्साइड (H2O) होता है जिसका कोई रंग नहीं होता है l हालाँकि ये एक मोटी परत होने के कारण नीला (Sky Blue ) रंग का दिखाई देता है l ये पानी शून्य डिग्री सेल्शियस पर बर्फ की तरह जम जाता है और 100 डिग्री सेल्शियस पर खौलने लगता है l
पानी (H2O) कैसे बनता है
आप जानते है की पानी हमारे जीवन के लिए एक प्राकृतिक देन है l फिर भी वैज्ञानिको ने पता लगाया की पानी हाईड्रोजन आक्साइड (H2O) के मिश्रण है l वैज्ञानिको ने बताया की पानी दो गैसों के आपस से मिलकर बना है l ऑक्सीजन और हाइड्रोजन यहा ऑक्सीजन के एक अणु और हाइड्रोजन के दो अणु मिलने से पानी बनता है l इसीलिए इसका वैज्ञानिक नाम (H2O) है l
पृथ्वी में पानी न होने पर क्या होगा
बता दे की water के न होने से पूरी दुनिया में इन्सान का अस्तित्व ही मिट जायेगा क्योकि मनुष्य का शरीर लगभग 70 प्रतिशत water ही होता है l यह पानी जीवन जीने के लिए एक मात्र सहारा होता है l इसके अलावा सभी जीवित प्राणियों पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, जानवरो का संतुलन बिगड़ने से उनका भी इस दुनिया से अंत हो जायेगा l
धरती के सभी हिस्सों में बंजर ही बंजर और सुखी नजर दिखाई देगी l पृथ्वी में पानी न होने से ग्रह के परिस्तिक तंत्र भी नष्ट हो जाएगी l इसीलिए तो कहा जाता है ῎जल है तो कल है῎, ῎जल ही जीवन है῎ l
पृथ्वी में जल स्तर को कैसे बढ़ाये
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हमारे धरती के अन्दर में जल की मात्रा में कमी हो गई है l इसकी कमी होने का कारण यह है कि बारिश का पानी जमीन के अन्दर नहीं जा पाता l क्योकि आज के समय में गाँव, शहर, देशो में डामरीकरण और कान्ग्रेटीकरण (सड़के, घर का आँगन पक्का होना) लगातार हो रहे है l जिसके कारण जमीन के अन्दर तक पानी जाने का रास्ता बंद हो रहे है l इस समस्या को दूर करने के लिए हमें निम्न उपाय करना चाहिए –
वाटर हार्वेस्टिंग (जल संग्रहण) – इस विधि के माध्यम से हम बारिश के पानी को नदी, नालो, और झीलों के अलावा एक टैंक बनाकर संग्रहित या एकत्रित कर सकते है l इसके लिए हमें पक्के घरो के आसपास टैंक बनाकर उसमें छत के पानी को सीधे जाने के लिए पाईप लगाये l इस पानी को आप क्रषि सिंचाई और बागवानी में कर सकते है l इस तकनीक के जरिये भूजल के स्तर को भी बढाया जा सकता है l
इसी तरह के नई नई जानकारी पाने के लिए हमारे चैनल sujhaw24.com को विजिट करे और अन्य सभी सोशल प्लेटफोर्म को फोलो करे l
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
इसे भी पढ़े :-
1.reality of fruit juice : देखिये बाजार में बिकने वाले फ्रूट जूस की सच्चाई
2.Manrega Photo Vyavstha : मंरेगा फोटो व्यवस्था क्या ठीक है क्यों फोटो व्यवस्था शुरू किया गया
3.SSC CHSL Exam 2024 Paper Leak : क्या बाकी परीक्षाओ की तरह अब एसएससी का भी पेपर हुआ लिक
4.about Dr. Bhimrao Ambedkar : डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का सम्पूर्ण जीवन परिचय
5.All About Korba District : कोरबा जिले की पूरी जानकारी देखे यहाँ