Table of Contents
ToggleManrega Photo Vyavstha || मंरेगा फोटो व्यवस्था शुरू
देखिये Manrega को अधिकार ग्राम्य जीवन के लिए महत्त्व दिया जाता है जिसके तहत हर वर्ष मंरेगा का कार्य 100 से 200 दिनों के लिए खोला जाता है | ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसमें अपनी मजदूरी कमाते है लेकिन पहले क्या होता था की अगर कोई भी मजदुर मंरेगा का कार्य में जाता था तो कार्य के पश्चात उसे मस्टररोल तथा मेटपंजी में हस्ताक्षर कार्य जाता था जिसके तहत उन्हें मजदूरी प्राप्त होती थी |
लेकिन कुछ महीनो पहले इसे बदल कर फोटो व्यवस्था को लागु कर दिया गया जिसमे कार्य के पश्चात आपको अपना फोटो मोबाइल के माध्यम से खिचवाना पढ़ता है ताकि आपकी हाजरी भरा सके लेकिन ऐसे व्यवस्था करने की सरकार को जरुर क्यों पढ़ी पाहिले भी तो ठीक था आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से |
मंरेगा की पहले की व्यवस्था
मंरेगा ग्राम्य जीवन के लिए हर वर्ष सरकार के द्वारा मजदूरी के लिए खोला जाता है जिसके तहत तालाब मजदूरी,नाली सफाई तथा आदि कार्य इसके तहत कराये जाते है | Manrega के तहत लगभग 2 लाख 53000 हजार लोग पंजीकृत है जिसमे से लगभग 2 लाख 15000 लोग Manrega कार्य के लिए जाते है | हर वर्ष लगभग सरकार द्वारा 100 की मजदूरी के लिए मंरेगा कार्य खोला जाता है | जिसके तहत मजदुर कार्य करते थे और मस्टररोल में अपना हस्ताक्षर करते थे जिसे शासन के पास भेजा जाता था जिसके तहत पंचायत के माध्यम से उन्हें मजदूरी दिया जाता था |
मंरेगा में फोटो व्यवस्था
MNarega में फोटो व्यवथा इस वर्ष मार्च से लागू किया गया है जिससे की हर मजदूरी के बाद मजदुर का फोटो खीचा जाता है | लेकिन इसमें दो बार फोटो खीचा जाता है जिसमे एक कम से पहले और दूसरा कम के बाद अगर मजदुर पहले फोटो के बाद उपस्थित न हो तो उसे अनुपस्थित दल दिया जाता है |
फोटो व्यवस्था को इस वजह से लागु किया गया की पहले की व्यवस्था में मजदुर कार्य नहीं करते थे फिर भी उनकी हाजरी डाल दिया जाता था और कुछ लाभ के तहत उन्हें उनकी मजदूरी मिल जाता था ऐसे कारणों की वजह से ही फोटो व्यवस्था को शुरू किया गया है | ऐसे हो रहे धांधली को रोकने के लिए सरकार फोटो व्यवस्था को लाया है |
मंरेगा में फोटो व्यवस्था पर लोगो के राय
देखिये फोटो व्यवस्था ठीक है भ्रष्टाचार को रोकने के लिए यह कदम उठाये जा रहे है लेकिन एक बार की जगह दो बार फोटो खीचा जा रहा है जिसमे की मजदुर को परिसनी का सामना करना पड़ता है | जैसे की सर्वर के बंद हो जाने से मजदुर को कई घंटो तक बैठा रहना पढ़ता है |
और दूसरी समय यह है की फोटो का कार्य सिर्फ एक ही मोबाइल द्वारा किया जाता है जिसमे 200 से 300 लोगो के फोटो खीचने में घंटो लग जाते है इसके आलावा अगर कोई व्यक्ति कार्य किया हो और किसी अनावश्यक कारण वश उसे कहीं जाना पढ़ जाता है तो ऐसे स्तिथि में व्यक्ति क्या करे तो इन सब बातो पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और इनका निराकरण करने के लिए कोई कार्य करना चाहिए |
तो इसके बारी में आप अपनी राय दे ताकि इस पर कुछ और सुधार किया जा सके यह आपको यह व्यवस्था कैसे लगती है इसके बारे में हमें बताए |
ऐसे ही जानकारी के लिए प्रतिदिन हमारे वेबसाइट sujhaw24.com पर विजित करें साथ ही हमारे सभी सोशियल मिडिया लिंक को फोलो करें |
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े :-
1.about Baloda Bazar district : बालौदा बाजार जिले की पूरी जानकारी
2.Career Government vs Private Job : आज के समय में सरकारी नौकरी VS प्राइवेट नौकरी कौन सा बेहतर
3.The End Of Earth : क्या हो जायेगा बहुत जल्द दुनिया का अंत
4.SSC CHSL Exam 2024 Paper Leak : क्या बाकी परीक्षाओ की तरह अब एसएससी का भी पेपर हुआ लिक