about Dr. Bhimrao Ambedkar | जानिए डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का जन्म, शिक्षा, 32 डिग्रीया, 9 भाषाए
about Dr. Bhimrao Ambedkar : भारत के संविधान निर्माता और विश्व की सबसे बडी सविधान निर्माता के रूप में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को ही जाना जाता है l इसके अलावा आंबेडकर जी भारत के लोकप्रिय राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, समाजसुधारक और विधिवेत्ता (वकील) भी थे l अम्बेडकर जी को बाबासाहब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है l
आंबेडकर जी का जन्म
बता दे की भारत के ब्रिटिश शासन काल में ही आंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 मध्यप्रदेश के महू छावनी में हुआ था l आंबेडकर जी हिन्दू धर्म के महार जाती के थे l जिसे दलित (अछूत) जाती भी कहा जाता है l इनके पिता रामजी मालोजी सकपाल जी थे जो ब्रिटिश भारतीय काल में पेशा से सूबेदार (सैनिक) थे l माता भीमाबाई रामजी सकपाल थे l बता दे की ये अपने माता-पिता के 14 वे संतान (पुत्र) थे l बचपन में आम्बेडकर को भीम, भिवा और भीमराव कहकर बुलाते थे l
आम्बेडकर की प्रारंभिक और उच्च शिक्षा
प्राथमिक शिक्षा के लिए आंबेडकर जी के पिता (रामजी मालोजी सकपाल) ने 7 नवम्बर 1900 को उसे राजवाडा सतारा के हाई स्कूल में भर्ती किया l दुःख की बात यह थी कि बचपन से ही आम्बेडकर को पढने के लिए भेदभाव किया जाता था क्योकि इसके पिता कबीर पंथ के अनुयायी थे और कबीर पंथ की पूजा – प्रार्थना भी करते थे l इस तरह आम्बेडकर को प्राथमिक शिक्षा के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा l
आम्बेडकर जी ने 1907 में 10 वी की परीक्षा उत्तीर्ण की l स्कूल की पढाई पूरी कर लेने के बाद उन्हें आगे पढाई करने के लिए बोम्बे के एल्फिन्स्टन कॉलेज (विश्विद्यालय) में पढाई की l जहा वे 1912 में अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में डिग्रि हासिल किया lइसके बाद साल 1916 में उन्हें कोलंबिया यूनिवर्सिटी ( विश्वविद्यालय) अमेरिका में अर्थशास्त्र से पीएचडी की उपाधि भी मिली l
आम्बेडकर जी लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनोमिक्स में
कोलंबिया विश्वविध्यालय से पीएचडी प्राप्त करके डॉक्टर आम्बेडकर इंग्लैंड चले गए l वहा उसने डीएसी के लिए लन्दन ऑफ़ इकोनोमिक्स में और बार की पढाई करने के लिए ग्रे इन में प्रवेश की l पैसे की कमी होने के कारण वे भारत लौट आये और बडौदा राज्य सेवा में जुड़ गए lपढाई पूरी करने के लिए आंबेडकर जी ने साल 1920 में वे इंग्लैंड गए l और 8 साल की पढाई को उन्होंने मात्र 2 साल 3 माह में पूर्ण कर लिया l
आम्बेडकर की 32 डिग्रीया
आम्बेडकर जी की 32 डिग्रीया निम्नलिखित है –
1.Bachelor of Arts (B.A.)
- Master of Arts (M.A.)
- Master of Science (M.sc)
- Bachelor of Laws (L.L.B.)
- Doctor of Philosophy (Ph.D.)
- Doctor of Science (D.Sc.)
- Doctor of Literature (D.Litt.)
- Barrister- at- Law (B.L.)
- Master of Laws (L.L.M.)
- M.A. in Economics
- M.Sc. in Economics
- M.A. in Sociology
- M.Sc. in Sociology
- M.A. in History
- M.A. in Philosophy
- M.A. in Politics
- M.A. in Anthropology
- M.A. in Psychology
- M.A. in English Literature
- M.A. in German
- M.A. in Public Administration
- Doctor of Laws (L.L.D.)
- M.A. in Mathematics
- M.A. in Linguistic
- M.A. in Comparative Religion
- M.A. in Labor Economics
- M.A. in Law and Justice
- M.A. in International Law
- M.A. in Sociology in Religion
- M.A. in International Religion
- M.A. in Political Science
- M.A. in Economics of Industry
आम्बेडकर जी की 9 भाषाए
आंबेडकर जी एक महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे | वे देश और समाज के हिंट में उन्होंने अपने जीवन को समर्पित कर दिया उन्होंने देश के हित के लिए संविधान की रचना कर दी | वे एक प्रतिभाव व्यक्ति थे उनके पास केवल 32 डिग्रीया ही नही बल्कि उन्हें कुल 9 भाषाओं का भी गया था जो नीचे दिया गया है |
- हिंदी,
- अंग्रेजी,
- संस्कृत,
- मराठी,
- पाली,
- फ्रेंच,
- जर्मन,
- गुजरती और
- पर्शियन l
इसी तरह की महत्पूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस चैनल को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े –
1.about Baloda Bazar district : बालौदा बाजार जिले की पूरी जानकारी
2.Career Government vs Private Job : आज के समय में सरकारी नौकरी VS प्राइवेट नौकरी कौन सा बेहतर
3.The End Of Earth : क्या हो जायेगा बहुत जल्द दुनिया का अंत
5.Benefits of doing yoga : योग करने के फायदे जानिए पूरी जानकारी