Lucknow beats Hyderabad IPL 2025 || लखनऊ ने हैदराबाद को रौंद डाला फिसड्डी हो गई धुरंधरों की टीम
Lucknow beats Hyderabad IPL 2025 : लखनऊ ने हैदराबाद को रौंद डाला जिस टीम से डरती थी पूरी आईपीएल की टीम उस टीम को लखनऊ सुपर जायंट ने हरा कर एक बार फिर साबित कर दिया की चाहे कोई भी प्लेयर हैदराबाद में आ जाये हम उन्हें हरा देंगे | क्योंकि अब तक 4 मैच में से 3 मैच लखनऊ ने जीते थे और 1 मैच हैदराबाद इसी के कायम रखते हुए एक बार फिर हैदराबाद को हरा कर आईपीएल में 5 में से LSG vs SRH Head To Head में 4 जीत अपने नाम किया है | और अपने इतिहास को कायम रखा है | आइए जानते है किसके आतिशी पारी और गेंद बाज़ी ने हैदाराबाद को रौंद डाला |

हैदराबाद के हार के कारण (Lucknow beats Hyderabad IPL 2025)
LSG vs SRH : हैदराबाद जिस हिसाब से 190 का टारगेट लखनऊ सुपर जायंट (LSG) के सामने रखा था लेकिन एक और विकेट गिरने के बाद भी इतने रन बन गए और अगर विकेट न गिरते तो एक बार फिर से sunrisers hyderabad बड़े रन की और बढ़ रही थी | लेकिन इसे रोकने में एक प्लेयर जिसे आईपीएल में कोई भी टीम नहीं लेने वाला था उसने कमाल दिखाया और एक बार फिर से बता दिया के वे कैसे प्लेयर है दरअसल शार्दुल ठाकुर थे जिन्होंने sunrisers hyderabad को 190 के रनों पर रोक दिया और 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये इसमें उन्होंने बड़े बड़े प्लेयर को चलता किया |
हैदराबाद के दूसरे हार के कारण बने निकोलस पूरण जो अपने आतिशी पारी के लिए जाने जाते है जिन्होंने 26 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली इसके अलावा ओपनिंग करने आयें मिचेल मार्स ने 36 गेंदों पर 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और हैदराबाद को हराने में अहम भूमिका निभाई |
इसके साथ यह साबित हो गया की टीम में कितने बड़े प्लेयर हो कोई फर्क नहीं पड़ता जो अच्छा खेलेगा उसकी जीत होगी
ऐसे ही IPL 2025 से जुड़ी खबरों के लिए प्रतिदिन वेबसाइट में विजित करें |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
2.DC Vs LSG IPL 2025 : आशुतोष शर्मा की रोमांचक बैटिंग से अंतिम पल में जीता दिल्ली