SRH Vs RR Ishan Kishan Century || ईशान किशन की आंधी में बिखर गया राजस्थान रॉयल का खेमा सनराइजर्स बनाम रॉयल्स
SRH Vs RR Ishan Kishan Century : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में ईशान किशन की आंधी ने राजस्थान रॉयल के खेमे को बिखेर दिया और 286 रन का विशाल लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स के सामने रख दिया था जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 242 रन ही बना सकी और सनराइजर्स हैदराबाद की जीत हुई जिसमे ईशान किशन ने अपना जलवा बिखेरा जिसमे 106 रनों की पारी सिर्फ 47 बाल पर बनाया और आईपीएल का अपना पहला शतक अपने नाम किया इसक साथ ही एक रिकार्ड की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करा लिए आइए जानते है |
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच का स्कोरकार्ड
दोनों टीमों ने जमकर रन बनाए और लुटाए भी है आइए एक नजर इस ओर डालते है किसने सबसे अच्छी पारी खेली अपने टीम के लिए |

सनराइजर्स हैदराबाद स्कोरकार्ड
बैटिंग
- ईशान किशन 106(47)
- ट्रेविस हेड 67(31)
- हेनरी क्लासेन 34 (14)
बॉलिंग
- हर्षल पटेल 2/34 (4)
- सिमरजीत सिंह 2/46 (3)
- मोहम्मद शमी 1/33 (3)
राजस्थान रॉयल स्कोरकार्ड
बैटिंग
- ध्रुव जुरेल 70(35)
- संजू सैमसन 66(37)
- शिमरन हेटमायर 43(23)
बॉलिंग
- तुषार तुषार देशपांडे 3/44 (4)
- मथिसा तीक्ष्णा 2/52(4)
- संदीप शर्मा 1/51(4)
IPL 2025 से जुड़ी हर जानकारी के लिए हर दिन sujhaw24.com विजित करें |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
4.Where To Watch CSK vs MI 2025 : चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडिया का मैच इन जगहों से देख सकते हो