Gram Thakuraain Tola || ग्राम ठकुराइन टोला से जुडी प्रमुख जानकारी
Gram Thakuraain Tola : यह गांव खारुन नदी के किनारे बसा हुआ है जो प्राकृतिक दृष्टी से बहुत ही सुन्दर है खारुन नदी में बना स्टाप डेम आस पास के लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है यह गांव छतीसगढ़ के दुर्ग जिला में आता है गांव के बहुत से लोग खेती बाड़ी का काम करते है और अपना जीवन यापन चलते है | खारुन नदी में एक पुल का निर्माण भी हुआ है जो ग्राम ठकुराइन टोला और रायपुर जिला के ग्राम खट्टी को जोड़ता है |
ग्राम ठकुराई टोला की प्रमुख जानकारी
- सरपंच – उषा बाई निषाद / प्रभु राम निषाद
- उप सरपंच – पुरुषोतम यादव
- बाजार – रविवार
- स्कूल – 5वी
- जनसँख्या – 800 के लगभग
- मतदाता – 470 के लगभग
- मंड़ाई – महाशिवरात्रि
- आगन बाड़ी – 1
ग्राम ठकुराइन टोला की प्रमुख समस्या
लाला राम निषाद
साफ सफाई – इनसे बात करने पर इन्होने हमें बतया की गाँव में साफ सफाई में थोडा सा कमी है उनका कहना है कि सरपंच को इस पर ध्यान देना चाहिए |
आवास – आवास नही मिला है अभी किसी को भी गाँव में
नल जल योजना – लाला राम बताते है कि अभी गाँव में टंकी का निर्माण चल रहा है
लोखा नाथ यादव
धरसा रोड की समस्या – गाँव के जो धरसा रोड है वह ठीक नही है गाँव के लोगो द्वारा बारबार बोले जाने पर भी अभी तक कुछ काम नही हुआ है जिससे आने जाने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |
उनसे आगे बात करने पर और बताया की गाँव का जो मुख्य सड़क है वो भी ठीक नही है |
शांति
उनसे बात करने पर बताया की वो काम पर जाती है
मंरेगा – मंरेगा में अभी काम चल रहा है उसमे फोटो भी खीचा जाता है |
महगाई – महगाई के बारे में बात करने पर उन्होंने बताया की अभी सब्जियों का बहुत महगाई चल रहा है सभी सब्जिओ का दाम बहुत बड गया है महगाई अधिक बड जाने से घर में अब सब्जी कम आता है और आगे बात करने पर उन्होंने सब्जियों का कीमत विस्तार से बताया जिसमे उन्होंने कहा की अभी दाल का कीमत 170 रूपए हो गया है | प्याज का कीमत भी उन्होंने 30 रूपए अभी चल रहा है बताया | बढती हमगाई से बहुत लोग पेशान है
आवास – अभी तक के गाँव के लोगो को कुल 6 या 7 ही लोगो को आवास मिला है बाकी सभी लोग बचे है गाँव में जाने से आपको मालुम होगा की पूरा गाँव में आपको खपरे का छानी देखने को मिलेगा | गाँव ठकुराइन टाला में बंदरो का आतंक है जिससे गांव के बहुत से घरो में बारिश के समय उनके छानी से पानी घर में टपकता है |
नल जल योजना – नल को लगा दिया है लेकिन उसमे अभी पानी नही आ रहा है |
मोहनी निषाद
महगाई – समय के साथ दिन प्रति दिन महगाई समय के साथ दिन प्रति दिन महगाई बड रही है एक निम्न इंसान को बहुत कुछ कामो को ले को बहुत कुछ कामो को ले कर चलना पड़ता है कभी कभी महगाई से बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | बस गरीब लोग काम कर रहे है और अपना जीवन यापन कर रहे है |
शराब बहुत पिटे है गाँव के लोग – मोहनी निषाद का कहाँ है कि गाँव के लोग बहुत शराब पिते है काम करने से उन्हें पैसे तो कम मिलते ही है मगर उससे बहुत अधिक रूपए का वो लोग शराब भी पिटे है | इससे महिलाओ को घर चलाने में बहुत परेशानी होती है |
सतरूपा
मंरेगा – सतरूपा का कहाँ अहि की गोदी का काम पूरा समय ग्राम ठकुराइन टोला में नही चलता है एक हफ्ते काम चलता है तो एक हफ्ते बंद रहता है |
नीता बाई
आवास – गाँव में आवास नही मिला है गाँव के बहुत से लोगो का घर कच्ची है बस यही ग्राम ठकुराइन गो का घर कच्ची है बस यही ग्राम ठकुराइन लोग का प्रमुख हिस्से है |
इसी तरफ के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhaw24.com के साईट में जरुर विजिट करे और हमारे youtube चैनल sujhaw24news को subscribe जरुर करे जिससे आपको प्रति दिन की खबरे देखने को मिलेगी |
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
इसे भी पढ़े :-
1.all about thakurain tola : ग्राम ठकुराइन टोला के बारे में पूरी जानकरी
2.about village khatti : ग्राम खट्टी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देखे
3.all information Village Parsada : गाँव परसदा की जाने कुछ ख़ास बातें
4.about village parsada : ग्राम परसदा के बारे में सम्पूर्ण जानकरी
5.About village Bhatgaon : ग्राम भठगांव की पूरी जानकारी देखे यहाँ