friendship day : मित्रता दिवस
4 अगस्त को मित्रता दिवस मनाया जा रहा है | यह दिन कोई आम नहीं है बल्कि अपने दोस्त के प्रति अपने प्रेम को , स्नेह को , विश्वास को जाहिर करने का दिन है | दोस्त कोई आम व्यक्ति नहीं होता है वह हर वक्त आपके साथ रहता है , हर परिस्थिति में आपका साथ देता है |
friendship day : मित्र एक ऐसा शब्द जो कितना छोटा है किन्तु इसका महत्त्व बहुत अधिक है | दोस्त जो आपके साथ ख़ुशी में भी होता है और जब आप दुखी रहते है तब भी वह आपके साथ रहता है| हर किसी के जीवन में एक न एक दोस्त ऐसा जरुर होता है जिससे हम अपना सबकुछ शेयर करते है | चाहे कोई वह दोस्त कोई लड़की हो या लड़का उसे सबकुछ बता देते है, सपने से लेकर अपनी पर्सनल हर चीज उसे मालूम होता है |
दोस्ती का महत्त्व तब और बढ़ जाता है जब वह आपके मुस्किल परिस्थिति में भी आपके साथ होता है , गलत करने पर आपको डांटे, सही होने पर सराहना करे , आपको समझाए , आपको हसाए, आपके लिए हर वो चीज करे जिससे आपको ख़ुशी मिले | एक सच्चा दोस्त ही आपको अच्छे से समझ सकता है | इसलिए आज मित्रता दिवस के मौके पर हम अपने दोस्त को बधाई देंगे और अपना स्नेह जाहिर करेंगे |
importance of friend : दोस्त का महत्त्व
दोस्ती का महत्त्व उनसे पूछो जिनके पास कोई मित्र नहीं है और उनसे भी जिनके पास एक सच्चा दोस्त हो | एक सच्चे मित्र का जीवन में आना एक शानदार पल होता है| दोस्ती किसी परिस्थिति के अनुसार नहीं चलता , वो तो आजाद रहता है , अपने होने का अहसास दिलाता है | अकेले हो तो वो आपके साथ रहता है, बहुत दिन बाद भी मिलो तो ऐसा लगे जैसे अभी ही और मिले थे |
बचपन से लेकर स्कूल उसके बाद कॉलेज और फिर जीवन में बहुत से साथी आते है जाते है लेकिन एक सच्चा दोस्त वही रहता है जो आपके दिल के करीब हो जाता है | 10-15 बनाकर आप सायद एक गैंग बना सकते है लेकिन एक सच्चा दोस्त नहीं क्योंकि सब मतलब के होंगे लेकिन जो रियल में आपका दोस्त होगा, वो निःस्वार्थ आपके साथ रहेगा |
दोस्ती में न कोई धर्म होता है न ही कोई जात, इसमें न रंग देखा जाता है न ही उम्र बस बन जाते है |दोस्ती में ट्विस्ट तब और बन जाता है जब एक को फिल्म का शौक हो और दुसरे को किताबो का, एक को खाने का शौक हो और दुसरे को पिने का (मजाक) | तो चलिए दोस्ती के इस दिन को और खास बनाया जाये और अपने दोस्त के साथ सेलिब्रेट किया जाये | चलिए थोडा इतिहास को भी देख लेते है |
history of friendship day : मित्रता दिवस का इतिहास
इस दिन की शुरुआत 1930 में पराग्वे में हुआ था | जोयस हाल ने इसका प्रस्ताव रखा था , इन्होने ऐसा सोचा की एक दिन ऐसा होना चहिये जो दोस्ती के लिए हो | यह एक व्यापारिक दृष्टि थी लेकिन पूरी दुनिया में यह एक मिशाल बन गया | और इसी के साथ Vinny the poo को मित्रता दिवस का ब्रांड एम्बेडसर बनाया गया था |
सच्चा दोस्त : true friend
आइये कुछ पैमानों में जान लेते है , अगर आपका कोई दोस्त है तो कैसे जाने की वह सच्चा मित्र है :-
. आपका दोस्त हमेशा मदद के लिए तैयार रहता हो
. आपकी दोस्ती में ईमानदारी हो
. जो आपका सम्मान करे और कभी कभी टांग भी खींचे
. आपका दोस्त आपकी अच्छाई और बुराई आपके सामने ही करे
. जो आपकी तारीफ़ भी करे और आपके लिए सब से लड़ जाये
. आपका दोस्त आपके राज किसी और से शेयर न करे
. आपका दोस्त हमेशा आपको प्रोत्साहित करे
. आपको बखूबी जाने, पहचाने और आपके हुनर को और निखारने में आपका साथ दे
. हर मुस्किल परिस्थिति में आपके साथ खड़ा होगा
. अपने दोस्ती के रिश्ते के प्रति हमेशा इमानदार होगा और इस रिश्ते को सहेज कर रखेगा |
एक सच्चा दोस्त एक बहुत अच्छा इन्सान भी होता है , और जो टाइम पास के लिए होता है वो बस टीम पास तक ही सिमित रह जाता है | अगर आपका कोई दोस्त ऐसा है जो सिर्फ पिने के समय, नशा करने के समय, झगडा करने के समय, या गैरकानूनी काम के समय ही आपको याद करे तो यह सच्ची दोस्ती नहीं है |
आज दोस्ती के इस मौके पर आपको भी मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें | ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे : sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :-
1.Indian companies : भारतीय कम्पनियाँ दुनिया में मचा रही है भारत का डंका
2.benefits of garlic : जानिए लहसुन खाने के फायदे सुबह खाने के है ढेरो फायदे
4.Priti Sudan upsc chairman : जानिए UPSC के नए चेयरमैन प्रीति सुदन के बारे में सबकुछ
5.Manu Bhakkar : भारत के लिए ओलिंपिक में दो मैडल लाने वाली मनु भाकर के बारे में देखिये सबकुछ