one nation one election bill : संसद में पेश होगा एक देश एक चुनाव बिल अब से होगा देश में सभी चुनाव एक साथ
आज याने की मंगलवार 17 दिसंबर 2024 को संसद और देश की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण दिन रहने वाला है क्योंकि आज संसद में एक देश एक चुनाव बिल (one nation one election bill) पेश होने वाला है और इसके लिए कहा जा रहा है की अधिकतर लोगो की सहमती है याने की यह बिल पास हो जाएगी और फिर देश में अगले लोकसभा चुनाव के साथ एक ही बार में सभी चुनाव कराये जायेंगे |
भारत के केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ही इस बिल (one nation one election bill) को संसद में रखेंगे | इस बिल (one nation one election ) के तहत संविधान में कुछ अनुच्छेद संसोधित होंगे | जो राज्यों के विधानसभाओ से भी जुड़े होंगे क्योंकि यह बिल पुरे देश के लिए है और पुरे देश में जितने भी महत्वपूर्ण चुनाव है चाहे लोकसभा हो या राज्य की विधान सभाए चुनाव सभी एक साथ कराये जायेंगे |
भारत में परंपरा
भारत में एक देश एक चुनाव (one nation one election ) की यह परंपरा कोई नयी नहीं है इससे पहले भी ऐसा ही होता था लेकिन बिच में कुछ कारणों की वजह से यह चुनाव बंद हो गया | आजादी के बाद 1952-1967 तक के लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ ही होते थे परन्तु 1968-69 में कई ऐसे विधानसभाए समय रहते ही भंग हो गयी और जी वजह से 1970 में भी लोकसभा को भंग कर दिया गया | इन सभी कारणों की वजह से देश में एक देश एक चुनाव की यह परम्परा टूट गयी |
अब फिर से सरकार इसे (one nation one election bill) लागु करना चाहती है और देश में एक साथ चुनाव करने के लिए यह बिल लाया गया | इस बिल को अच्छे से तैयार करने के लिए एक समिति बनाई गयी थी जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे थे | और 2024 मार्च में अपनी रिपोर्ट में इसका पूरा ब्यौरा दिया | इसके जरिये सरकार का कहना है की इससे लोकतान्त्रिक प्रक्रिया सरल होगी और पारदर्शी भी होगी | इससे समय की बचत होगी और सरकारी कामो में कोई रूकावट पैदा बार बार चुनाव की वजह से नहीं होगी |
अब देखना होगा क्या यह बिल भारत के लिए सही साबित होता है की नहीं | ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया से भी जरुर जुड़े और हमें फॉलो करे |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :-