Table of Contents
Togglechhattisgarh lok sabha second phase election 2024
chhattisgarh lok sabha second phase election 2024 : Voter enthusiasm in Rajnandgaon, Mahasamund and Kanker was 75.16 percent : लोक सभा चुनाव के दुसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ के 3 संसदीय क्षेत्रो में शुक्रवार को देर शाम हुआ मतदान | दुसरे चरण के चुनाव के साथ ही 41 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो गया | इन तीन सीटो पर देर शाम तक 75.16 % मतदाताओ ने अपने कीमती वोट दिया | 2019 के लोक सभा चुनाव में इन दिनो सीटो में 74.94 % मतदान हुआ था |
हालाकि निर्वाचन अधिकारियो का कहना था कि देर रात तक असंम के मतदाताओ कितने प्रतिशत वोट हुआ है ये बात साफ होगी | इन तीनो सीटो में राजनंदगाँव की सीट सबसे महत्व पूर्ण सीट थी जिसमे खुद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री काग्रेस के उम्मीदवार थे | उनका मुकाबला भाजपा के मौजूदा संसद संतोष पांडेय से है राजनांदाव के मतदान के समय समर्थको के टकराव के कई मामले दिनभर आती रही | महासमुद के पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू का फैसला भी मतदाताओ ने अपना मत इवीएम में सुरक्षित कर दिया है |
निर्वाचन आयोग के आकड़ो के अनुसार दोपहर तीन बजे तक लगभग 64 प्रतिशत वोट मतदाताओ का हो चूका था | नक्शल इलाको में सुबह 7 से लेकर दोपहर 3 बजे तक वोह पर मतदान का समय था | वही बाकि मतदान केद्रो में शाम 6 बजे तक मतदाताओ का मतदान करना जरी रहा |
लोक सभा चुनाव के दुसरे चरण में 13 राज्यों और केद्र शासित प्रदेश की 88 संसदीय सीटो पर शुक्रवार को 63.50 % से अधिक मतदाताओ द्वारा मतदान किया गया | इससे पहले के लोक सभा चुनाव के इन्ही सीटो पर 70 % मतदान हुआ था | इस चरण में कांग्रेस नेता शशि थरूर , केद्रीय मंत्री राजिव चाद्रशेखर , अभिनेत्री अरुण गोविल और फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी आदि प्रमुख प्रत्याशी है | प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी मतदान ख़त्म होने के बाद एक्स पर लिखा की दुरसे चरण का मतदान बहुत अच्छा रहा | राजग को मिला समर्थक विपक्ष को और निराश करने जा रहा है |
छातीसगढ़ में दुसरे चरण के चुनाव का %
छत्तीसगढ़ के दुसरे के लोक सभा चुनाव का वोटिंग % देखते है की कहाँ पर कितना % वोट हुआ है| chhattisgarh lok sabha second phase election 2024 :-
सीट – 2024 – 2019
राजनांदगाव – 76.16 % – 76.04 %
महासमुद – 73.83 % – 74.51 %
कांकेर – 75.46 % – 74.27 %
chhattisgarh lok sabha second phase election 2024 :- लोक सभा चुनाव के दुसरे चरण में छत्तीसगढ़ के तीन संसदीय क्षेत्रो में राजनांदगाव , कांकेर व महासमुद शुक्रवार को मतदाताओ बहुत जबरदस्त उत्साह देखने को मिला | निर्वाचन आयोग के अंतिम आकड़ो के अनुसार देर रात तक इन तीनो सीटो पर कुल 75.46 % मतदाताओ ने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया |
तेज गर्मी व धुप के कारण बहुत से मतदाताओ ने मतदान केद्रो में सुबह से मतदान के लिए लंबी कतार देखने को मिला | मतदाताओ के लिए कई मार्डन पोलिग स्टेशन बनाए गए थे जिसमे विशेष रूप से मतदाताओ के लिए व्यवस्थाए रही | मतदान केद्रो में युवाओ , महिलाओ के साथ साथ बुजुर्ग वर्ग के मतदाताओ में भी काफी उत्साह देखा गया |
बुजुर्ग मतदाताओ ने मतदान केद्रो में जाकर मतदान किया | इतना ही नही बुजुर्ग मतदाताओ ने मतदान केद्रो में जाकर मतदान तो किया ही मगर मतदान केद्रो में जो सेल्फि जों होता है वहा अपना फोटो खिचवा कर बाकि मतदाताओ को भी प्रेरित किया | चुनाव आयोग द्वारा स्वतंत्र , निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने के लिए सुरक्षा के लिए पुखते इतिजाम भी किया गया था |
देश में मतदान के आकडे
सबसे अधिक मतदान त्रिपुरा में 79.46 फीसदी हुआ
सबसे कम मतदान उतर प्रदेश में 54.85 फीसदी हुआ
छत्तीसगढ़ में कितने प्रतिशत मतदाताओ ने मतदान किया
सबसे अधिक मतदान 80.20 फीसदी वोटिंग खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में हुआ |
महासमुंद विधान सभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान 68.12 फीसदी हुआ |
खल्लारी विधान सभा क्षेत्र में भी कम वोट 69.47 फीसदी मतदान हुआ |
जिसमे से बिद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 80.10 फीसदी वोटो के साथ दुसरे नंबर पर रहा है |
इसी तरीके के जानकारी के लिय हमारे सोसल मिडिया प्लेट फॉर्म sujhaw24.com को फोलो जरुर करे |
Join Whatsapp Channel | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :-
3.mahasamund loksbha chunaaw 2024 : महासमुंद लोक सभा चुनाव 2024 दुसरा चरण जाने किसको मिली सीट
4.Biography in kavi tulsidas : कवी तुलसीदास जी के बारे में जन्म से लेकर अंत तक की कहानी