Lok Sabha elections in India 2024 || दुसरे चरण का चुनाव
Lok Sabha elections in India 2024 : इस वर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण और देश का सबसे बढ़ा त्यौहार है लोकसभा चुनाव का मतदान जहाँ हम बढ़ी तादात में अपने देश के जनभागीदारी निभाते है | लोकसभा के 543 सीटो के लिए मतदान शुरू हो चूका है जिसमे आज दुसरे चरण का मतदान है आज 13 राज्यों में 88 सीटो के लिए मतदान कार्य किया जाना है | अगर इन राज्यों में आप भी है और पहली बार वोट डालने जा रहे है तो आपको इसमें कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी इसके बारे आपको नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी बताया गया है |
लोकसभा चुनाव 2024
India general elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 7 चरणों में पूरा किया जायेगा जो की इस प्रकार है –
- 1 चरण – 19 अप्रैल 2024
- 2 चरण – 26 अप्रैल 2024
- 3.चरण – 7 मई 2024
- 4.चरण – 13 मई 2024
- 5.चरण – 20 मई 2024
- 6.चरण – 25 मई 2024
- 7.चरण – 01 जून 2024
को सम्पन किया जायेगा | जिसका नतीजा 4 जून को घोषित किया जाएगा |
वोट कैसे करे ?
वोट करने से पहले आपको मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर लेना है उसके बाद अपना पहचान पत्र या आधार कार्ड ले कर मतदान केंद्र में जाना है वंहा पहचान पत्र देखा जायेगा और आपके ऊँगली में स्केट से निशान लगाया जाता है फिर आपको EVM के पास मतदान के लिए भेजा जाता है वहाँ आपको सभी उम्मीदवारों का प्रतीक चिन्ह दिखेगा आपको जिस पर
वोट देना है उसके सामने वाले बदन को दबाना है | जिसके बाद सामने आपको जिस पर अपने बटन दबाया है उस पहचान चिन्ह सामने दिखेगा |जैसे ही पर्ची कटेगा कुछ सेकण्ड आपको दिखेगा और जैसे ही पर्ची काट कर निचे गिरता है तो एक बीप की आवाज सुनाई देता है तो आपका वोट सफलता पूर्ण डल जाता है |
आपका मतदान केंद्र कहा है कैसे पता करे ?
पहली बार वोट डालने जा रहे है और आपको पता नहीं की आपका मतदान केंद्र कहा है तो ऐसे पता कर सकते है की आपका मतदान केद्र कहा पर है इसके लिए आपको https://electoralsearch.eci.gov.in जाना है वहाँ पर आपको Search By EPIC, Search By Details , Search By Mobile देखने को मिलेगा जहाँ से आप पता लगा सकते है | इसके आलावा आप वोटर हेल्प लाइन नंबर पर भी कॉल कर अपना मतदान केंद्र पता कर सकते है |
आपके क्षेत्र का उम्मीदवार कौन है कैसे जाने ?
अगर आप भी आज पहली बार वोट डालने जार रहे है और आपको भी पता नहीं की आपके सांसद का उम्मीदवार कौन कौन है तो इसके बारे में जानने के लिय मतदाता कैंडिडेट एफिडेविट पोर्टल https://affidavit.eci.gov.in/यह जा कर आप पूरी जानकारी देख सकते है |
मतदान के लिए कौनसा पहचान पत्र लगेगा ?
लोकसभा चुनाव के लिए आपको वोट डालने के लिए सामन्यता आपका वोटर आईडी कार्ड लगता है और अगर किसी कारणवस आपके पास आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप 11 अन्य दस्तावेजों के साथ वोट डाल सकते है |
ऐसे ही जानकारी के लिए प्रतिदिन विजित करे sujhaw24.com पे और हमारे सोशियल मिडिया प्लेटफोर्म को फोलो करे |
Join Whatsapp Channel | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े –
1.mahasamund loksbha chunaaw 2024 : महासमुंद लोक सभा चुनाव 2024 दुसरा चरण जाने किसको मिली सीट
2.Biography in kavi tulsidas : कवी तुलसीदास जी के बारे में जन्म से लेकर अंत तक की कहानी
4.love brain kya hai : लवेरिया लव ब्रेन बीमारी इससे आज बहुत लोग ग्रसित क्यों हो रहे है