sujhaw24.com

Chhattisgarh Berojgari Bhatta : छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता अहम् बाते

CHHATTISGARH BEROJGARI BHATTA : छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता अहम् बाते
CHHATTISGARH BEROJGARI BHATTA : छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता अहम् बाते

Chhattisgarh Berojgari Bhatta | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 

छत्तीसगढ़ की पूर्व सरकार अर्थात कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार युवाओ ओर छात्रो को बेरोजगारी भत्ता दे रही थी | जिससे गरीब युवाओ और छात्रो को लाभ मिल रहा था | सरकार द्वारा डी जाने वाली इस मदद से कई बेरोजगार इसी पैसे रोजगार ढूंढा रहे तो कई छात्र इससे अपनी पढाई कर रहे थे |

Chhattisgarh Berojgari Bhatta : छत्तीसगढ़ की पूर्व सरकार की इस योजना से करीब 1.70 लाख युबाओ को लाभ मिल रहा था | इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओ को हर महीने 2500 रूपये दे रही थी | और हर युवा इस योजना से खुश था इससे उनकी पूरी नही तो कुछ कुछ समस्याए हाल हो जा रही थी | बहुत से बेरोजगार युवा इसी लाभ के चलते किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी क्र रहे थे |

बेरोजगार युवाओं से बात करने से पता चला की वे इस छत्तीसगढ़ के पूर्व सरकार की इस योजना से बेरोजगार योवाओ को नए अवसर प्राप्त हो रहे थे | वे इससे अपना खुद का कुछ शुरू करने के बारे में सोच रहे थे ऐसे बहुत से युवा है जो इस विचार को लिए हुए थे |

लेकिन वर्तमान सरकार इस ओर अर्थात छत्तीसगढ़ राज्य की बेरोजगार युवाओ की ओर किसी प्रकार का ध्यान नही दे रही है | सरकार ने दिसम्बर में छत्तीसगढ़ क अनुपूरक बजट पेश किया था जिसमे सरकार ने इस योजन को आगे भी जारी रखने की घोषणा  की थी | और इसके लिए उन्होंने 250 करोड़ रूपये का बजट भी पेशा किया था | लेकिन अभी तक 3 महीने हो गये है इसका कुछ पता नही चल पाया है |

छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओ से हमारी टीम ने बात चित की तो उन्होंने वर्तमान सरकार के प्रति अपनी नाराजगी को जारी करते हुए सरकार से सवाल पूछ की अनुपूरक बजट में पास किये गये 250 करोड़ के बजूद को आखिर सरकार ने कहा खर्च किया है | युवाओ ने सरकार के ऊपर इन पैसो की धांधली का आरोप लगाया है | और सबसे ताजजुब की बात तो यह की विपक्षी पार्टी भी इस पर कोई प्रश्न नही कर रही है की इसके लिए पास किया गया पैसा कहा गया |

इस विषय में रोजगार विभाग के अधिकारियो का कहाँ है की शासन की ओर किसी प्रकार का आदेश जारी नही किया गया है | छत्तीसगढ़ राज्य में 16 लाख 62 हजार पंजीकृत युवा है जिनमे से 1.29 लाख बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीयन करवाया था | छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी अगस्त 2023 में अंतिम क़िस्त जारी की थी |

बेरोजगारी भत्ता
बेरोजगारी भत्ता

 

बेरोजगार युवाओ को नवम्बर तक मिला इसका लाभ 

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को इस योजना का लाभ नवम्बर 2023 तक मिलता रहा | इसके बाद आचार संहिता की अवधि में भी इस योजना का लाभ मिला | छत्तीसगढ़ राज्य में बेरोजगारों को आठ महीने में 146 करोड़ रूपये वितरित किये गये थे | 15 सालो तक शासन में रही BJP की सरकार ने युवाओ के बारे में कभी सोचा भी नही था | बस इसकी घोषणा तो कई बार करते थे लेकिन इसका लाभ किसी को नही दिया गया |

इस योजना में 12वी पास बेरोजगार युवाओं को उनके खाते में सीधे 2500 रूपये की राशी प्रधा की जाती थी | सरकार बेरोजगारों आर्थिक मदद के साथ जी कौशल विकाश प्रसिक्षण का भी प्रावधान सरकार ने रखा था | इस योजना के लाभार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष राखी गयी थी |

बेरोजगारी भत्ता के लाभ 

  • इस योजन से बेरोजार युवाओं को 2500 रूपये प्रति माह की सहायता राशी दी जाती थी |
  • राज्य सरकार युवाओ को यह राशी तब तक देती जब तक की युवा को कोई नौकरी न मिल जाये
  • इस योजना से युवा अपना खुद का भी काम शुरू कर रहे थे |
  • इस योजन के तहत सरकार युवाओं को सक्षम बनाने के किये उन्हें कई प्रकार के कौशल प्रसिक्षण दे रही थी |

आवशयक दस्तावेज

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • पहचान पात्र
  • निवास प्रमाण पात्र
  • आय प्रमाण पात्र
  • मार्कशीट 12वी का
  • पास बुक की फोटोकापी
  • मोबाईल नंबर
  • रोजगार पंजीयन
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे : sujhaw24.com 

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े

1.maa banleshwari devi shaktipith dongargarh : माँ बमलेश्वरी देवी शक्तिपीठ डोंगरगढ़ 

2.shri guru singh sabha gurudwara : श्री गुरु सिंघ सभा गुरुद्वारा

3.shri aadishakti maa mahamaaya devi shakti pith : श्री आदिशक्ति माँ महामाया देवी शक्तिपीठ रतनपुर

4.pragaitihasik kaal ke manav ka adhyayan : प्रागैतिहासिक काल के मानव का अध्ययन जाने इनके बारे में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top