sujhaw24.com

Big cg news after 21 year opned lord raam temple : 21 साल बाद खुला छत्तीसगढ़ का यह मंदिर जाने क्यों बंद था इतने दिनों तक

Big cg news after 21 year opned lord raam temple
Big cg news after 21 year opned lord raam temple

 

Big cg news after 21 year opned lord raam temple | 21 साल बाद खुला छत्तीसगढ़ का यह राम मंदिर

Big cg news after 21 year opned lord raam temple : जब से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तभी से छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सलियों का सफाया किया जा रहा है | सरकार उन क्षेत्रो में जादा ध्यान दे रही है जो क्षेत्र नक्सल प्रभावित है जिनमे बस्तर , सुकमा , कांकेर , कोंडागांव और भी अन्य नक्सल प्रभावित जिले है | इन जिलो में छत्तीसगढ़ की सरकार जनता को सुरक्षित करने और इन क्षेत्रो के विकास के लिए यहाँ पर नक्सलियों को समाप्त करने का मुहीम चला रही है |

इसी के चलते छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले जिसे नक्सलियों गढ़ माना जा था वह पर नये सरकार के आते ही भाजपा सरकार इन क्षेत्रो से नक्सलियो को समाप्त करने का काम कर रही है और इसी के कारन सुकमा जिले के घोर नक्सल प्र्भावित गाँव केरलापेंदा गाँव  में 21 साल से बंद राम मंदिर दरवाजे को खोला गया | 21 साल के लम्बे इतजार के बाद यह मंदिर सुरक्षा बालो की जाबजी के कारन खोला जा सका | यह मंदिर करीब 5 दशक पहले बनया गया था जिसे करीब 21 साल पहले नक्सलियों ने बंद करा दिया था |

दरअसल मामला छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार क्षेत्र के केरलापेंदा गाँव की है इस गाव में स्थित राम मंदिर CRPF की मदद से खोला गया है | ग्रामीणों ने बताया की सन 2003 में नक्सलियों ने बंद करने का आदेश दिया था जिसके बाद ग्रामीणों ने डर कर उसे बंद क्र दिया है वह पूजा तक करना बंद क्र दिया था | लगातार यहाँ पर नक्सलवाद का आतंक बढ़ने लगा था जिसके बाद ग्रामीणों यह पर दिया जलाना , पूजा – पाठ करना बंद कर दिया था | लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद नक्सवाद को समाप्त करने का मुहीम चलाया जा रहा है | जिसके बाद यहाँ पर सुक्षा बालो ने बंद इस मंदिर को खोल दिया |

21 साल बाद खुला छत्तीसगढ़ का यह राम मंदिर
21 साल बाद खुला छत्तीसगढ़ का यह राम मंदिर

जवानो और ग्रामीणों ने मिलकर की राम लक्ष्मण और माता सीता की पूजा

CRPF 74वी बटालियन के जवानों के साथ मिलकर केरलापेंदा गाँव  के लोगो ने मंदिरे के 21 साल बाद खुलने के बाद सभी ने मिलर इसकी पूजा की इस मंदिर में भगवान राम , लक्ष्मण , माता सीता की संगमरमर से बनी प्रतिमा स्थापित की गयी है | ग्रामीणों ने मंदिर की साफ़ सफाई की ग्रामीणों के बोलने पर CRPF  के जवानो की उपस्तिथि में सामूहिक रूप से भगवान राम , लक्षमण और माता सीता की पूजा अर्चना की | ग्रामीणों ने मंदिर के जीर्णोधार की इच्छा जताई है | इस पर अधिकारियो ने जल्द काम शुरू किये जाने का आश्वासन दिया है |

CRPF  जवानों ने मंदिर परिसर में लगाए मेडिकल कैम्प

मंदिर के दरवाजे को खोलने और पूजा अर्चना करने के बाद जवानों इ यहाँ पर गाँव वालो के स्वास्थ्य की जांच के लिए मंदिर के आंगन में ही मेडिकल जाँच के लिए एक कैम्प लगाया गया जिसमे ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य का जाँच करवाया इसके अलावा आस पास के गाँव वाले भी यहाँ पर मेडिकल जांच और रोग के उपचार के लिए पहुचने लगे |

जवानो और ग्रामीणों ने मिलकर की राम लक्ष्मण और माता सीता की पूजा
जवानो और ग्रामीणों ने मिलकर की राम लक्ष्मण और माता सीता की पूजा

नक्सलियों से बचते – बचाते आते थे पूजा करने

केरलापेंदा गाँव  के ग्रामीणों ने बताया की मंदिर के बंद होने के बाद भी उन्होंने यहाँ पर पूजा करना नही छोड़ वे हर रोज छूप – छूप यहाँ पर पूजा करने आते थे | नक्सलवाद विचारधारा के नक्सलीयो के डर के कारण ग्राम वासिओ ने मंदिर तो बंद कर दिया था लेकिन गाँव के एक परिवार का सदस्य रोजाना बचते – बचाते पोज्जा अर्चना करते रहे | कुछ समय पहले ही केरलापेन्दा गाँव के पास के गाँव लखापाल में CRPF का नया कैम्प खुला है कैम्प खुलने के बाद ग्रामीणों का हाल चाल जानने जवान यहाँ आये तो केरलापेंदा के ग्रामीणों ने मंदिर को खोलने का आग्रह किया |

मंदिर बनाने के लिए 80 किलोमीटर दूर से पैदल लाये थे निर्माण सामग्री

केरलापेंदा गाँव  के ग्रामीणों ने बताया की मंदिर को 1970 में बनवाया गया था | इस मंदिर को बिहारी महराज के द्वारा बनवाया गया था | इस मंदिर के निर्माण के लिए पूरा गाँव के लोगो ने 80 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर सीमेंट , पत्थर , बाजारी , सरिया अपने सर पर लेकर आये थे | केरलापेंदा गाँव के ग्रामीणों ने बताया की उस दौर में न सडक हुआ करती थी और न ही सामन लाने के लिये वाहन हुआ करते थे | इस मंदिर के निर्माण के बाद गाँव वालो ने पूरी तरह से मांस मछली और शराब का सेवन करना बंद क्र दिया |

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस पाहे को जरुर फोलो करे – sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Channel Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े –

1.Big News 8 signal phone hacking : अगर आपके भी मोबाइल में दिखे ये 8 संकते तो हो जाये सतर्क हो सकता है आपका भी फोन हैक

2.Big news can govt. take over private property : भारत सरकार निजी सम्पति को जब्त और पुनर्वितरित कर सकती है ? जाने क्या कहता है अनुच्छेद 32 (बी)

3.Big News Bangladesh India Out Campaign : मालदीव की तरह बांग्लादेश में भी भारत इंडिया आउट के नारे जाने क्यों नहीं हो पाया सपने पुरे

4.lok sabha chunav 2024 : लोक सभा चुनाव 2024  का दूसरा चरण आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी

5.Big news earthquak in jagdalpur cg : जगदलपुर छत्तीसगढ़ भूकंप की पूरी जानकारी

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top