September 8, 2024
11:16

sujhaw24.com

Big news earthquak in jagdalpur cg : जगदलपुर छत्तीसगढ़ भूकंप की पूरी जानकारी

Big news earthquak in jagdalpur cg : जगदलपुर छत्तीसगढ़ भूकंप की पूरी जानकारी
Big news earthquak in jagdalpur cg : जगदलपुर छत्तीसगढ़ भूकंप की पूरी जानकारी

जगदलपुर छत्तीसगढ़ भूकंप की पूरी जानकारी

Big news earthquak in jagdalpur cg | जगदलपुर छत्तीसगढ़ भूकंप 2024

Big news earthquak in jagdalpur cg : भूकम्प जो एक झटके में पूरी दुनिया को ख़त्म कर सकती है | कुछ ही समय पहले इसका एक भयानक रूप ताइवान में देखा गया जहा पर 9 तीव्रता का भूकम्प दर्ज किया | भूकंप एक कुदरती दुर्घटना है जिसमे जमीने हिलने लगती है जिससे बड़ी बड़ी इमारते गिर जाती ई जिससे जान – माल की भारी हानि होती है | इसी तरह का एक भूकंप छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के कई शहरो में दर्ज किया गया |

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बुधवार को रात 8 बजकर 5 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किये गये | जगदालपुर में रहने वाले कई लोगो ने बताया की कर रात को जब वे अपने अपने घरो में आराम कर रहे थे तो रात को करीब 8 बजकर 5 मिनट में भूकम्प के झटके महसूस होने लगे जिससे घबरा कर लोग अपने अपने घरो से बहार निकल कर सुरक्षित स्थानों पर जाने पहुचने लगे थे |

जगदलपुर छत्तीसगढ़ भूकंप 2024
जगदलपुर छत्तीसगढ़ भूकंप 2024

जगदलपुर में कहा कहा महसूस हुए झटके

जगदलपुर के कई शहरों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये जिनमें आमागुड़ा , कुम्हार पारा पथरागुडा , आदि शहर शामिल है इसके अलावा यह भूकम्प ग्रामीण क्षेत्रो में भी महसूस किया गया जिनमे   आडावाल , सेमरा , करकापाल आदि गाँव शामिल है | हालाकि यहाँ किसी भी प्रकार के कोई दुर्घटना दर्ज नही की गयी | लेकिन यह लोगो के लिए एक सबक है की अगर हम प्रकृति का ख्याल नही रखेंगे तो इसी तरहकी कई घटनाये होंगे जिससे जान – माल को भरी नुकसान होगा |

कितने तीव्रता का आया था भूकंप

छत्तीसगढ़ में कल यानी बुधवार की रात 8 बजकर 5 मिनट में भूकम्प के झटके महसूस किये गये थे | हालांकि इससे खी भी कोई जान माल ख़तरा नही हुआ | यहाँ आया भूकम्प काम तीव्रता का था | नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी ने मैनुअल तरीके से गणना करके बताया की जगदलपुर में 2 किलोमीटर की दुरी पर उत्तर पूर्व  में 5 किलोमीटर की गहराई पर 2.6 तीव्रता का भूकम्प आया है | इसके बाद मोहल्ले में रहने वाले लोग दर के चलते घर से बाहर आकर खड़े हो गये |

मैसम विभाग का बयान

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एच . पी चंद्रा ने बताया की बुधवार को दोपहर हैदराबाद से 30 किलोमीटर के दुरी पर 1 बजकर 30 मिनट पर तेलंगाना में भूकम्प के झटके महसूस किये गये थे | जबकि इस भूकम्प की तीव्रता 2.6 थी | अभी जगदलपुर में  भूकम्प के बारे में कुछ कहा नही जा सकता है | जब इसकी जांच की जाएगी तो इसकी जानकारी उपलब्ध की जाएगी | अर्थात कहा गया अहि की जगदालपुर में महसूस किये गये भूकम्प का भूकम्पीय एजेंसियों ने इसकी पुस्टी नही की है |

news earthquak in jagdalpur cg
news earthquak in jagdalpur cg

भूकंप क्या है ?

पृथ्वी की भूपटलमें उत्पन्न तनाव के अचानक मुक्त होने से धरती की सतह के हिलने की घटना भूकम्प कहलाती है | इस तनाव के कारन हल्का सा कम्पन्न उत्पन्न होने से धरती में व्यापक स्तर का उथल – पुथल होने लगता है जो व्यपक स्तर पर तबाही ला सकता है |

भूकंप के प्रकार

मुख्यता भूकम्प के चार प्रकार है –

  1. विवर्तनिकी भूकंप – टेक्टोनिक भूकम्प पृथ्वी की प्लेटो की गति के कारन आते है | ई न भूकम्पो के दौरान निकलने वाली ऊर्जा अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली होती है और व्यापक रूप से क्षति पहुचती है |
  2. ज्वालामुखी भूकम्प – ज्वालामुखीय भूकम्प तब अआते है जब मैग्मा पृथ्वी की सतह के नीचे चला जाता है | ऐसा तब होता है जब जब मैग्मा पृथ्वी की प्लेटो की गति के कारन ऊपर की ओर बढ़ता है , या जब यह नीचे ज्वालामुखी से निकलता है |
  3. संकुचित भूकम्प – ढहने वाले भूकम्प तब आते है जब इमारते या अन्य संरचनाये ढह जाती है | ऐसा कई कारणों से हो सकता है जिनमे ख़राब निर्माण , खराब मौसम , आदि शामिल है |
  4. विस्फोट भूकम्प – विस्फोट भूकम्प विस्फोटको के फटने से आते है ये भूकम्प आमतौर पर छोटे छोटे होते है लेकिन अगर ये आबादी वाली क्षेत्रो मी आ जाये तो भरी नुक्सान पहुचा सकते है | इनका प्रमुख कारन खनन , निर्माण , युद्ध में विस्फोटको के प्रयोग आदि शामिल है |

 

gif

Join Whatsapp Channel Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े –

1.Big News Nasa Voyager 1 Sent Signale : 46 साल पहले भेजे गए नासा के वॉइजर 1 ने 24 अरब किलोमीटर से भेजा सिग्नल

2.panchayati raj diwas 2024 : भारत में पंचायती राज व्यवस्था जानिए किस प्रकार है

3.naxalijam in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ नक्सलवाद सुरक्षा बल के हमले से 150 नक्सलियों का आत्मसर्पण

4.national panchayati raaj day 2024 : राष्ट्रिय पंचायती दिवस 24 अप्रैल 2024

5.Panchayati raj divas : पंचायती राज दिवस शुरुआत से लेकर वर्तमान तक पूरी जानकारी

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top