8 signal phone hacking || आपका भी फोन हैक
मोबाइल का हैक होना बहुत ही चिंता का विषय है जिससे आपकी जनजीवन प्रभावित हो सकता है यह भी है की अगर आपका फोन हैक हो गया है और आपको ही पता न हो कहीं ऐसा ही तो नहीं चलिए |
इसके बारे में विस्तार से जानते है की कैसे आप पता लगा सकते है की आपका मोबाइल फोन हैक हुआ है या नहीं और इससे कैसे बच सकते है |
अपने फ़ोन को हैकिंग हो गया है कैसे जाने
आज के दिनों में हैकिंग एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है इसके बहुत से कारण हो सकते है जैसा की बैटरी का जल्दी खत्म होना, मोबाइल में बिला फालतू के एप्स का होना ,आपके मोबाइल का बिना
चालू होए गर्म होना ये सब वजह से पता चल सकता है की आपका मोबाइल हैक हो हरा है | यह एक बड़ी समस्या है | आपको पता भी नहीं चलता और आपका मोबाइल फोन हैक हो जाता है |
अपने फ़ोन को हैकिंग से कैसे बचाएं
बेमतलब के एप्स को हटा कर
यह ध्यान दे की आपके मोबाइल में कोई ऐसा एप तो नहीं है जिससे आप उपयोग नहीं करते या आपको उसके बारे में पता ही नहीं की कैसे इंस्टाल है तो तुरंत आपको उस एप को डिलीट कर देना है यह भी
धान रखे की डिलीट करने से पहले आपको उस एप के सभी परमिशन को हटा देना है जो अपने इंस्टाल करते समय दिया था | कभी भी आप कोई भी एप इंस्टाल करते हो तो आपको उस एप के बारे में पूरी
जानकारी लेना है और जरूरत पढने पर ही उन्हें परमिशन डे | अक्सर हम अपने मोबाइल का लोकेशन सभी एप के लिए आलो कर देते है ऐसा नहीं करना है बस जिसमे जरूरत हो उसमे ही आलो करना है और वो भी उसकी जानकारी ले कर |
मोबाइल का जल्दी गर्म होना
मोबाइल के जल्दी गर्म होने यह मोबाइल के बंद रहने पर भी आपका मोबाइल गर्म होता है | ऐसे में हैकर मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश करते है जीपीएस के जरिए | जिसके वजह से मोबाइल के हार्डवेयर में दबाव पढता है जिसके वजह से ओवर हिट होने लगता है |
अगर आपका मोबाइल बार हैंग हो रहा है
अगर आपका मोबाइल बार-बार हैंग हो रहा है तो मोबाइल ऑटोमैटिक बैंड, मोबाइल की सेटिंग बदल जाना, स्क्रीन का फ़्लैस हो तो सतर्क हो जाए हो सकता है हैक हो गया हो तो इसकी जांच करें |
कॉल के दौरान आवाज
कॉल के दौरान अगर कोई बैकग्राउंड आवाज आ रहा है तो मोबाइल हैक होने का खतरा |
डिवाइस हिस्ट्री चेक करे
डिवाइस हिस्ट्री चेक करे कई बार हैकर एप्लिकेशन डाउनलोड कर आपके फोन पर कब्जा कर सकते हैं.
Join Whatsapp Channel | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े –
3.Big news earthquak in jagdalpur cg : जगदलपुर छत्तीसगढ़ भूकंप की पूरी जानकारी