Whatsapp Exit In India || व्हाट्सएप्प अब भारत छोड़ कर जाने वाला है
Whatsapp Exit In India : भारत में व्हाट्सएप्प का हो सकता है आखरी समय जैसा की हम व्हाट्सएप्प मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड का उपयोग करते है जिससे लोगो का देता सुरक्षित रहता है और कोई भी किसी का मैसेज नहीं पड़ सकता है इस मामने दिल्ली हाईकोर्ट में व्हाट्सएप्प ने कहा की अगर उसे मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड को हटाने के लिए कहा जायेगा तो हम भारत छोड़ कर चले जायेंगे | व्हाट्सएप्प ने कहा की लोगो व्हाट्सएप्प का स्तेमाल इसकी मैसेंजिग खूबियों के कारण करते है |
2021 में व्हाट्सएप्प के पैरेंट कंपनी मेटा द्वारा लायेगाए इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) को हाई कोर्ट में चुनौती दिया गया है | व्हाट्सएप्प का कहना है की मैसेज भेजने वाले एडमिन का पता लगाने के लिए यह जरुरी है मार्कजुगरबर्ग जो की मेटा के सीइओ है |
कब लागू हुआ आईटी नियम
भारत सरकार ने 25 फरवरी 2021 को इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) नियम को लागू किया गया था | जिसके चलते ट्विटर ,इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप्प कहा गया की उन्हें इन नियमो का पालन करना पढ़ेगा और लोगो की प्राइवसी बनाए रखना होगा | युजर किस भी तरह के प्रतिबंधित कंटेट न तो देख सके और न ही उपलोड कर सके तथा सुरक्षा बनाये रखे |
व्हाट्सएप्प भारत छोड़ने की बात कहा
व्हाट्सएप्प के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट के जजों से कहा की अगर हमें अपनी एनक्रिप्टन तोड़ने को कहा जाएगा तो हम भारत छोड़ कर चले जायेंगे | वकील ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा की हमें कई सालो का मैसेज सेव करके रखना होगा क्या पता कब किस मैसेज को डिलीट करने को कह दिया जाये इसमें कई करोड़ो मैसेज है |
सरकार ने बताया की क्यों जरुरी है आईटी नियम
सरकार का कहना है की अपातिजंक कंटेंट की वजह से संप्रदायिक हिंसा फैलता है | जिसकी वजह से हाई कोर्ट के पीठ ने कहा की आईटी नियम ज़रूरी है | इन सब मामलो में 14 अगस्त को सुनवाई होना है | जिससे सभी तरह के सिकायत जो आईटी नियम की वजह से है वे सभी उनके पास पहुँच सकते |
ऐसे ही जानकारी के लिए प्रतिदिन हमारे वेबसाइट sujahw24.com में विजित करे तथा सोशियल मिडिया प्लेटफोर्म को फोलो करें |
Join Whatsapp Channel | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े –
3.mahasamund loksbha chunaaw 2024 : महासमुंद लोक सभा चुनाव 2024 दुसरा चरण जाने किसको मिली सीट
4.Biography in kavi tulsidas : कवी तुलसीदास जी के बारे में जन्म से लेकर अंत तक की
5.love brain kya hai : लवेरिया लव ब्रेन बीमारी इससे आज बहुत लोग ग्रसित क्यों हो रहे है