September 8, 2024
12:38

sujhaw24.com

Benefits of eating bananas : केला खाने से हमारे शरीर को क्या फायदे होते है

Benefits of eating bananas
Benefits of eating bananas

Benefits of eating bananas || केला खाने से हमारे शरीर को क्या फायदे होते है

Benefits of eating bananas : bananas में बहुत से गुण होते है इसी कारन इसे स्वास्थ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है

 

  • प्रोटीन
  • फाइबर
  • कैल्शियम
  • आयरन
  • पोटेशियम
  • विटामिनB6
  • विटामिन A

रेसिस्टेट स्टार्च

bananas रेसिस्टेट स्टार्च से भी भरपूर होता है जो मानव से स्वास्थ को बढ़ाने का काम करता है यह पेट वह मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है एक अध्ययन के अनुशार वयस्कों की मस्तिष्क कार्य प्रणाली कम होती है |

मैग्नीशियम 

मैग्नीशियम हमारे शरीर में जो डायबिटीज टाइप 2 होता है उसे में नियत्रित करने का काम करता है | केला मैग्नीशियम से भी भरपूर होता है जो हमारे शरीर के नर्वस फग्सन को भी बैहतरिन करता है | मैग्नीशियम हड्डियों के विकास और शरीर में कैल्शियम के प्रवाह में भी मदत करता है |

जैसे बहुत से तत्व होते है इसी वह से केले को स्वास्थ वर्धक माना जाता है

हृदय स्वास्थ्य

cardiovascular health
cardiovascular health

 

केला खाने से हमारा हृदय स्वास्थ रहता है एक वैज्ञानिक अध्ययन में यह देखा गया है कि केले में पोटैसियम की अच्छी मात्र होती है जो रक्त चाप को सामान्य और हृदय  संबंधित कार्यो को सही तरीके से करने में हमारे शरीर का मदत करता है |

 पाचन स्वास्थ्य

केले में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को ठीक रखता है साथ ही फाइबर भोजन सही तरीके से पचाता है और मल निकासी की प्रक्रिया आसन बना सकता है |

कब्ज संबंधित

कब्ज संबंधित समस्या से भी निजात पाने के काम के लिए फाइबर को जाना जाता है |

हड्डी स्वास्थ्य

केला में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है हड्डी को मजबूत बनाने में कैल्शियम की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है |

मधुमेह

मधुमेह में केले के गुण देखे गए है एक रिसर्च में यह बताया गया है कि केले को मधुमेह के इलाज के लिए एक ट्रेडिसनल मेडिसिन के रूप में इस्तिमाल किया जा सकता है | साथ ही केले के डंठल और इसके फूल भी मधुमेह के स्थिति को कम कर सकता है |

पोटेशियम

केले में पोटेशियम भी पाया जाता है पोटेशियम मधुमेह के इलाज के लिए सहायक भूमिका निभा सकता है |

डायरिया

diarrhea
diarrhea

 

डायरिया होने पर केले के औसधीय गुण साबित हो सकते है एक रिशार्च के अनुसार इसमें पेक्टिन पाया जाता है जो एक प्रकार का फाइबर है यह फाइबर बोल मूवमेंट में नियत्रित कर डायरिया से मुक्त करने का काम करता है |

एल्कोहल की अधिक मात्र के कारण शरीर में पोटेशियम, मैग्नीशियम, सोडियम जैसे तत्व असंतुलित हो जाते है और हमारे शरीर में तरल पदार्थ का जो संतुलन है वो बिगड़ जाता है केले में पोटेशियम और मैग्नीशियम की अच्छी मात्र होती है |

इसमें हल्का सोडियम भी होता है इसी वजह से केले को हैगोवर के लिए अच्छा माना जाता है | अगर कोई हैगोवर से परेशां है तो वो शहद के साथ बनाना का सेवन कर सकते है | तो यह था केले  के फायदे और उससे जुडी संपूर्कीण  जानकारी  |

इसी तरह के महत्त्व पूर्ण जानकारी के लिए sujhaw24.com के सोसल मिडिया के सभी प्लेट फोरम को जरुर फोलो करे जिससे आपको आगे की जानकारी  मिलती रहे | 

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

इसे भी पढ़े

1.Whatsapp पर बिना इन्टरनेट के भी भेज सकते है मैसेज यह है तरीका

2.Career Of Space : क्या आप भी चाहते है अन्तरिक्ष के क्षेत्र में अपना करियर बनाना तो ये करना होगा

3.Mobile Hack Protect Restart Mobile : मोबाइल को हर हफ्ते करे रिस्टार्ट वरना हो सकता है आपका मोबाइल हैक

4.Shardi Me Kyu Jhadti Hai Pattiya : गर्मी के दिनों में पेड़ के पत्ते नहीं झड़ते लेकिन शर्दियो के मौसम में ही क्यों झड़ती है

5.All About Artificial Intelligence : आर्टिफिशिअल इंटेलिजेंस की पुरी जानकारी देखे यहाँ 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top