sujhaw24.com

Big News mumps virus symptoms : Mumps virus फिर आया एक और बीमारी रहे सावधान जाने क्या है जाने लक्षण

Symptoms and Preventive tips for mumps virus
Symptoms and Preventive tips for mumps virus

mumps virus || मम्प्स के लक्षण और बचाव

Symptoms and Preventive tips for mumps virus : भारत के कई राज्यों में मम्प्स के मामले बढ़ने लगे है जो हमारे लिए बहुत ही खतरा है दिल्ली एनसीआर में इसके मामलो में वृद्धि हुई है वर्ष 2024 में मम्प्स के 15637 मामले सामने आया है | मम्प्स के स्पॉट राज्य है महाराष्ट्र,तेलंगाना,आंध्रप्रदेश,तमिलनाडु और राजस्थान है इसके मामले तेजी से बढ़ रहे है |

मम्प्स क्या है ? What Is Mumps ?

मम्प्स एक बहुत ही संक्रमित वायरल संक्रमण है जो की मुख्य रूप से हमारे लार ग्रन्थियो को प्रभावित करता है | यह खास तौर पर पैरोटिड ग्रन्थि को प्रभावित करता है जो की कान के लीचे होता है | जो की खासने ,छिकने और स्वांस नाली के श्राव से फैलता है | जिससे यौन अंगो में सुजन ,मेनिजाइटिस और बहरापन जैसे समस्या हो सकता है |

mumps virus symptoms
mumps virus symptoms

मम्प्स के लक्षण कब दिखते है ? mumps virus symptoms

आमतौर पर इसका पता संक्रमण के 16 से 18 दिन बाद चलता है | लेकिन यह भी हो सकता है की यह 12 से 25 दिन बाद भी दिख सकता है | इससे संक्रमित व्यक्ति को सामान्य लक्षण जैसे बुखार,थकान,सीर दर्द और भूख न लगाना जैसे लक्षण दिखाई देते है | जवाबदेही ग्रन्थि जो जबड़े का पास होता है उसमे सुजन आना कुछ समय के बाद मुख सुजा हुआ दिखाई पड़ता है | कई बार यह भी होता है की इसके लक्षण सामान्य होते है जिससे इसका पता लगाने और इलाज में दिक्कत होता है | इसके संक्रमण से बचने के लिए समय रहते लक्षण का पता चलना जरुरी है और इसका इलाज करना | इसके संक्रमित व्यक्ति से अलगाव से सुरक्षित रह सकते है |

मम्प्स से सावधानी क्यों जरुरी ? mumps virus in delhi

मम्प्स एक बहुत ही संक्रामक वायरल है जो की खासने छिकने और बात करते वक्त लार्वा से फैलता है | संक्रमित व्यक्ति के उपयोग किये गए चीजो से भी यह संक्रमण फैलता है | यह संक्रमण वायरस सतह पर कई घंटो तक रह सकता है | यह वायरस एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति के सम्पर्क में आने से फैलता है तो ऐसे संक्रमित व्यक्ति से दूर रहे क्योकि जब तक इसका लक्षण न दिखे इसका पता नहीं चलता है | इसलिए अपनी सावधानी बनाये रखे |

मम्प्स से बचाव mumps virus name

मम्प्स वायरस से बचाव के लिए समय समय पर अपने स्वाथ्य की जाँच कराए इसके साथ ही आपको स्वच्छ जाल का सेवन करें हो सके तो उसे उबाल कर पीये हमेशा अपनी स्वछता बनाये रखे साबुन से हाथ दोए ,संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बचे ,छिकने और खासते समय रुमाल ले कर यह कार्य करें | इसके लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से उपचार कराये | इन सब बातो का ध्यान रखे और अपनी सेहत का ख्याल रखे | अपने परिवार में भी अगर किसी में यह लक्षण दिखे तो उसका अच्छे से ध्यान रखे इसके साथ ही हो सकते तो उससे दुरी बनाये रखे और तुरंत उनका उपचार कराये सावधानीपूर्वक | और उनकी स्वछता का खास ध्यान रखे |

ऐसे ही जानकारी के लिए प्रतिदिन विजित करें sujhaw24.com पर इसके साथ हमारे सोशियल मीडिया प्लेटफोर्म को फोलो करें |

 

gif

Join Whatsapp Channel Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े –

1.big news truth of code of conduc : आचार सहिंता जाने नियम क्या कहते है जानिये इसकी पूरी सच्चाई

2.Big News World Deepest Blue Hole : मिल गया पाताल लोक ये है दुनिया का सबसे गहरा गढ्ढा जाने इसके बारे में

3.water crisis in Chennai : चेन्नई में जल संकट देखिये पूरी कहानी

4.Happy Labour Day 2024 in hindi : मई दिवस या अन्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है और क्यों मनाया जाता है जाने पूरी कहानी

5.big news Mahadev betting app scam case : महादेव सट्टा एप घोटाला केस जानिए इसकी पूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top