sujhaw24.com

sunita williams astronaut : सुनीता विलियम्स स्पेस में अटकी हुई है , हो सकता है बड़ा खतरा जाने पूरी खबर

sunita williams
sunita williams

sunita williams astronaut

 

सुनीता विलियम्स (sunita Williams)  जो अमेरिका की एक एस्ट्रोनौट है बहुत दिनों से स्पेस में फंसी हुई है आप सभी इनके बारे में जानते ही होंगे | सुनीता विलियम्स के साथ उनके साथी बुश विल्मोर भी है | उनके स्पेसक्राफ्ट में खराबी के चलते वे करीब 80 दिनों से स्पेस (अंतरिक्ष ) में अटके हुए है | NASA से एक बयान सामने आया है की उन्हें वापस लेन के सम्बन्ध में 24 सितम्बर को अपडेट मिलेगा | और विशेषज्ञ का मानना ये है की स्टारलाइनर से सुनीता विलियम्स (sunita Williams news)  और और उनके साथी को वापस लेन के कई खतरे है |

sunita williams astronaut
सुनीता विलियम्स

 

हालांकि ऐसा कहा जा रहा है की वहां पर उनके खाने पिने की चीजे पर्याप्त है | 14 अगस्त 2024 को कार्गो रेसपलाई के जरिये ISS पर बहुत से खाना, कपडे, इंधन और जरुरी सामान भेजा गया है | वहां यह भी ख़ास है की कार्बनडाइऑक्साइड के माध्यमस इ ऑक्सिजन को रीसायकल किया जा सकता है |

जिस स्पेसशिप से खाना पानी आदि भेजा गया था उससे sunita Williams की वापसी भी नहीं हो सकती क्योंकि उसमे जो अन्य पदार्थ होते है वेस्ट वाले उसे अंतरिक्ष में ही जला दिया जाता है | वे स्पेशशिप पृथ्वी पर वापस नहीं आते इसलिए सुनीता विलियम्स नहीं आ सकती | ISS पर कचरा एकत्र होता रहता है , ISS पर नया शिप आता है तो वह पुराने वाले को छोड़ देता है |

sunita williams astronaut : अमेरिका के पूर्व कमांडर रहे रूडी रिडोल्फी ने स्टारलाइनर से उनकी वापसी को लेकर कुछ खात्र के बारे में बताया है जैसे :-

1. पहला यह है की स्पेसक्राफ्ट के जिस कैप्स्यूल के जरिये उनकी वापसी होगी उसमे केवल 96 घंटे का ऑक्सिजन होगा | और अगर गलत तरीके से वह पृथ्वी के वायुमंडल में घुसा तो और भी दिक्कत हो सकती है | ऑक्सिजन की कमी के चलते उनकी मृत्यु भी हो सकती है |

2. पृथ्वी के वायुमंडल में अगर स्पेसक्राफ्ट नहीं घुस पाया या गलत एंगल से टकरा गया तो वह अंतरिक्ष में ही फंस जायेगा |

3.स्पेसक्राफ्ट सीधे खड़ी तेजी के साथ वापस हुआ तो अत्यधिक घर्षण की वजह से तेज गर्मी भी पैदा होगी जिससे स्टारलाइनर का हिट से बचाने वाला शील्ड फेल हो सकता है और फिर आग लग सकती है जिससे स्पेसक्राफ्ट जल सकता है और वह भाप बनकर उड़ जायेगा |

सुनीता की वापसी की सम्भावना

 

ऐसा मन जा रहा है और बोईंग का भी कहना है की स्टारलाइनर के जरिये सुरक्षित वापसी हो सकती है किन्तु यह एकदम निश्चित नहीं है इसी को लेकर NASA भी मना कर रहा है | दूसरा यह हो सकता है की स्टारलाइनर को स्पेस में छोड़कर पार्किंग स्पॉट खाली कर दिया जाये फिर उस खाली स्पॉट पर एक दूसरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट भेजेगा और उस ड्रैगन में बैठकर वापस आ सकते है|

अगर स्टारलाइनर से सुनीता (sunita williams astronaut) की वापसी संभव नहीं हुई तो नासा क्रू 9 के तहत ड्रैगन में केवल 2 एस्ट्रोनौट भेजेगा जिससे 2 जगह खाली रहेगा और उसमे सुनीता और विलमोर की वापसी हो सकती है | इस ड्रैगन को NASA अगले माह सितम्बर में भेजेगा| अधिक समय तक अंतरिक्ष में रहने पर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ता है |

ऐसा ही चलता रहा तो सुनीता विलियम्स की अभी वापसी संभव नहीं है , हो सकता है अगले साल 2025 में उनकी वापसी हो | ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमें जरुर फॉलो करे |

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

यह भी पढ़े :-

1.Invention word China : चीन शब्द का आविष्कार कब हुआ और इसकी खोज किसने की देखे पूरी सच्चाई

2.kenan thompson dnc project 2025  : मेंबर kenan thompson DNC में करेंगे project 2025 स्केच की मेजबानी

3.Arvind Kejriwal Bail news : अरविंद केजरीवाल को मिल सकती है बेल सुप्रीम कोर्ट में होगी 5 सितम्बर को सुनवाई देखिये पूरी जानकारी

4.Anil Ambani Sebi Banned : उद्योगपति अनिल अंबानी के उपर लगा 5 साल का प्रतिबन्ध जानिए पूरी सच्चाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top