SSC MTS Vacancy 2025 : एसएससी MTS में निकली है भर्ती योग्यता सिर्फ 10वी
ssc 2025 vacancy : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) याने की एसएससी ( SSC 2025) की ओर से MTS 2025 (SSC MTS Vacancy 2025) के लिए भर्ती निकाल दी गयी है | इस बार MTS (MTS 2025) में 1075 पदों पर भर्ती करायी जाएगी | इसके (ssc mts 2025) लिए योग्यता केवल 10 वी पास है जो भी उम्मीदवार इसके लिए योग्यता रखते हो वे ssc की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है |

SSC MTS Vacancy 2025 : आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | 26 जून 2025 से लेकर अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 तक आवेदन भरे जायेंगे | उसके बाद किसी चीज में एडिट करना है तो उसके लिए करेक्शन डेट 29 से 31 जाली तक खुली रहेगी | ssc mts 2025 के तहत गैर तकनिकी स्टाफ और हवलदार के पदों जैसे और भी अन्य पदों पर भर्ती कराइ जाती है |
निम्न विभागों में कराइ जाएगी भर्ती
केंद्रीय सचिवालय
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB)
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)
दूरसंचार विभाग
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड
लेबल ब्यूरो
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
गृह मंत्रालय
विदेश मंत्रालय
केंद्रीय भूजल बोर्ड
जल शक्ति मंत्रालय
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
कपड़ा मंत्रालय
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आदि |
योग्यता : qualification
10वीं पास
- एमटीएस के लिए शारीरिक योग्यता
1.पुरुषों की हाइट : 157.5 सेमी
2.महिला की हाइट : 152 सेमी और कम से कम 48 किलो वजन
3.पुरुषों का सीना : 81 सेमी, 5 सेमी फुलाने पर बढ़ना चाहिए
- हवलदार के लिए
1.पुरुष : 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा
2.महिलाएं : 20 मिनट में 1 किमी की रेस
आयु सीमा
1.एमटीएस के लिए
न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 25 साल
2.हवलदार के लिए
.न्यूनतम : 18 साल
.अधिकतम : 27 साल
.एससी, एसटी : पांच वर्ष की छूट
.ओबीसी : तीन वर्ष की छूट
शुल्क : fees
1.महिला, एससी व एसटी विकलांग व्यक्ति व अन्य आरक्षित वर्ग : नि:शुल्क
2.अन्य : 100 रुपए
सैलरी :salary
18 हजार – 22 हजार रुपए प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया
1.लिखित परीक्षा
2.शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
3.शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
4.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
आवेदन प्रक्रिया
1.ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करे
2.एसएससी एमटीएस 2025 नोटिफिकेशन पर क्लिक करे
3.रजिस्ट्रेशन करे
4.रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे
5.लॉगिन के बाद फॉर्म भरकर पोस्ट चुने
6.पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करे
7.फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करे
8.प्रिंट निकाल ले
ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-