SSC CHSL Vacancy 2025 : एसएससी CHSL की निकली भर्ती 3131 पदों पर होगी भर्ती योग्यता सिर्फ 12 वीं पास
कर्मचारी चयन आयोग (staff selection commission) याने की एसएससी (ssc) ने इस साल 2025 के लिए SSC CHSL (combined higher secondary level ) की भर्ती के लिए 3131 पद (SSC CHSL Vacancy 2025 ) निकाले है | इसका नोटिफिकेशन ssc ने जारी कर दिया है | और इसका आवेदन भी शुरू हो चूका है | जो भी उम्मीदवार जिन्होंने 12 वीं पास कर ली है और जिनकी उम्र 18 प्लस है वे इसका (ssc chsl 2025) फॉर्म भर सकते है |

आवेदन की तिथि
इसके (ssc chsl ) जरिये एलडीसी के पद भरे जाते है | इस बार ssc chsl 2025 में 3131 पद निकली है सम्भावना है की आगे यह पद बढ़ सकते है | आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो की 23 जून 2025 है और अंतिम डेट 18 जुलाई 2025 है | और इसकी फीस 100 रुपया है | sc/st वर्ग के लिए निःशुल्क है | फीस जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई रत 11 बजे तक है |
परीक्षा तिथि
अगर फॉर्म में कोई गड़बड़ी हो गयी है तो इसके लिए अलग से करेक्शन विंडो ओपन की जाती है | और उसकी तिथि है 23 से 24 जुलाई रात 11 बजे तक | यह परीक्षा ( CHSL) दो चरणों में पूर्ण होती है जिसमे एक प्रीलिम्स होता है और दूसरा मेंस होता है | दोनों ही परीक्षा (CHSL 2025) ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है | टियर 1 की परीक्षा 8 से 18 सितम्बर 2025 तक होंगे और टियर 2 की परीक्षा फरवरी-मार्च 2026 में होगी |
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास आवश्यक है | इसी के साथ न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 27 साल है अरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छुट मिलती है |
आवेदन ऐसे करे
1. सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा
2.एसएससी CHSL 2025 नोटिफिकेशन (ssc chsl notification 2025 ) पर क्लीक करना होगा
3.रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से आप पहले लॉग इन करेंगे
4. लॉग इन के बाद आपके सामने CHSL का फॉर्म ओपन होगा जिसे आप भरकर सबमिट करेंगे
5.पासपोर्ट फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा
6.उसके बाद फीस जमा करना होगा और आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा | उसके बाद आप उसका प्रिंट निकालकर रख सकते है |
और अधिक जानकारी के लिए आप SSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है | ऐसे ही नौकरी और शिक्षा से जुडी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-