RCB Win IPL 2025 First Match || कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में RCB ने मारी बाजी
RCB Win IPL 2025 First Match : आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है जहाँ कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाईट राइडर्स से 7 विकेट से अपने नाम किया | विराट कोहली का यह 400 वां मैच था जिसमे उन्होंने शानदार 59 रन की पारी खेली है इसके अलावा फिल साल्ट के 56 रनों की अतिसी पारी खेली | इसके अलावा कई खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया |
KKR Vs RCB 2025 : एक समय में लगा रहा था की KKR 200 रनों से पार पहुँच जायेगा लेकिन RCB के कमाल की बॉलिंग की और KKR को 175 रन पर रोक दिया जिसे RCB ने 7 विकेट रहते 16.2 ओवर पर 177 बना कर जीत हासिल की | आइए एक बार नजर डालते है किन किन प्लेयर ने इस जीत में अपना योगदान दिया इसके साथ KKR के पारी के बारे में भी जानेंगे |

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के कारण
KKR Vs RCB To Win IPL RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुके जीत के सबसे बड़े वजह थे कुणाल पांडिया जिसने 4 ओवर में 3 विकेट लिए और वो भी सबसे महत्वपूर्ण विकेट जिसने KKR के स्कोर को बड़ी तेजी से आगे बड़ा रहे थे अजिंक्या रहाणे और वेंकटेस अय्यर और रिंकू सिंग को चलता किया था | इसके बाद रसिक सलाम जिसने घातक दिख रहे सुनील नरेन को चलता किया | उसके बाद KKR की पारी लड़खड़ाने लगी | जिसके बाद बैटिंग में आयें विराट कोहली जिन्होंने 59 रनों की नाबाद पारी खेली और फिल साल्ट ने 44 रनों की पारी खेली जिसके बाद RCB के कप्तान जिन्होंने 35 रनों की शानदार पारी खेली जिसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत को पक्का कर दिया |
कोलकाता नाईट राइडर्स के हार के कारण
KKR Vs RCB : कोलकाता नाईट राइडर्स के हार के सबसे बड़ी कारण रही उनकी बॉलिंग जिन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया | इसके बाद पहले तो एक अच्छी शुरुवात के बाद मिडिल ऑडर का न चलना एक के बाद एक अपना विकेट देकर चलते जा रहें थे KKR के लिए अजिंक्या रहाणे ने 56 रनों की पारी खेली और सुनील नरेन् ने 44 रनों की लेकिन इसके अलावा एक और प्लेयर है अंगक्रिश रघुवंशी जिन्होंने 30 रन की पारी खेली और बाकी प्लेयर कुछ खास नहीं कर पाए |
IPL 2025 से जुड़ी हर जानकारी के लिए हर दिन sujhaw24.com विजित करें |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
1.Where To Watch CSK vs MI 2025 : चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडिया का मैच इन जगहों से देख सकते हो