sujhaw24.com

sheikh hasina news : बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना भारत में ले सकती है शरण

sheikh hasina news
sheikh hasina news

sheikh hasina news || बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना भारत में

बांग्लादेश में बितेदिनो में बहुत कुछ घटना घाट गई है जिसमे बांग्लादेश में वहाँ ले लोगो द्वारा हिंसात्मक प्रदर्शन किया गया है वे बांग्लादेश के सांसद भवन में तक घुस गए थे | जिसकी वजह से बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना द्वारा अपना स्तीफा दे दिया गया और वे भारत आ गई लेकिन वे भारत से लन्दन के लिए रवाना होने वाली थी लेकिन कुछ ऐसे बातो की वजह से लंदन के लिए रवाना नहीं हो पाई है | इसके बारे में कुछ और जानकारी जानते है की किन कारणों से वे लन्दन नहीं जा पाई और किन कारणों की वजह से बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया |

बांग्लादेश में हिंसात्मक प्रदर्शन ( bangladesh protest reason ) क्यों

 

बांग्लादेश में लोगो द्वारा हिंसात्मक प्रदर्शन किया गया है | यह प्रदर्शन बांग्लादेश के छात्रो द्वारा शुरू किया गया था | यह प्रदर्शन 1 जुलाई से शुरू हुआ था जिसमे 300 से अधिक लोग मारे गाये थे | यह प्रदर्शन 22 जुलाई को बांग्लादेश में में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नौकरी में आरक्षण कोटा को समाप्त कर देने के बाद हुआ | जिसके चले छात्र बड़ी संख्या में सांसद के बहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन यह अन्दोल उग्र तब हो गया जब इस आन्दोलन के चलते छात्रो की जान चली गई |

जिसकी वजह से छात्रो को आक्रोश और बड़ गया | जो बीते दिन 5 अगस्त को ढाका में स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्क्रीमिनेशन द्वारा मोर्चा निकला गया जिसमे शहर के अलग अलग संस्था के लोगो द्वारा भाग लिया गया | जो प्रधानमंत्री आवास की ओर बड़ रहे थे | पुलिस द्वारा इन्हें काबू करना मुश्किल हो गया था | इसकी वजह से प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर वजह से भागना पड़ा |

 

बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना भारत में श्रनार्थी

बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना ने बांग्लादेश में इतने हिंसात्मक प्रदर्शन तथा बांग्लादेश के सांसद भवन पर लोगो के घुस जाने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया और बांग्लादेश छोड़ भारत दिल्ली आ गई | लेकिन उन्हें बीते रात ही लन्दन के लिए रवाना होना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से वे लन्दन नहीं जा सकी है तथा वे अभी भी भरत मर श्रनार्थी है | भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा भारत के प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार की रात लम्बे समय तक मीटिंग चलती रही इसमें भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थी |

 

Screenshot 2024 08 06 123017
bangladesh protest reason

बांग्लादेश के पीएम किन वजहों से लन्दन नहीं जा पाई

बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना सोमवार की रात लन्दन के लिए रवाना होना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से वे लन्दन के लिए रवाना नहीं हो पाई | वे लन्दन जाने के लिए एअरपोर्ट तक पहुँच गई थी | लेकिन उन्हें बताया गया की उनके जाने के बारे में अभी कोई स्पष्टथा नहीं है | जिसके बाद ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी के बयान के बाद उनके जाने पर बदलाव करना पड़ा था |

ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा की बांग्लादेश में अभी हिंसा का समय पिछले दो हफ्तों से चल रहा है जिससे सुधारना बहुत ज़रूरी है जिससे हमें मिल कर ठीक करना है | इसके बाद से बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बेटी को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है |

 

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

ये भी पढ़ें –

1.PM Sheikh Hasina resigned : बांग्लादेश की शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से दिया स्तीफा जाने पूरी खबर

2.Olympic Games Medals : जानिये ओलम्पिक खेलो में दिए जाने वाले मैडल के बारे में कुछ रोचक बातें

3.US Election 2024 Donald Trump wins : अब आसानी से जीतेंगे डोनाल्ड ट्रंप उनका रास्ता हुआ साफ

4.education system of japan : दुसरे देशो से आखीर बेहतर क्यों है जापान की शिक्षा पद्धति

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top