sujhaw24.com

sheikh Hasina : जानिए शेख हसीना के बारे में और बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बारे में पूरी जानकारी

बांग्लादेश में हिंसा
बांग्लादेश में हिंसा

sheikh Hasina : शेख हसीना 

 

शेख हसीना यह नाम अभी कुछ दिनों से ट्रेंड पर है क्योंकि या है बांग्लादेश की प्रधानमंत्री | सायद अब इसे बांग्लादेश की pm थी कह सकते है क्योंकि बांग्लादेश में हुए तख्तापलट की वजह से शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दी और वहां से रवाना हो गयी | यह घटना है 5 अगस्त की जब बहुत से प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने प्रधानमंत्री आवास से लेकर सड़को पर हंगामा किये, संसद में तोड़-फोड़ किये |

sheikh Hasina, bangladesh
sheikh Hasina

 

तो बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शन के बारे में संक्षिप्त में जानेंगे उससे पहले शेख हसीना के बारे में जान लेते है | आखिर यह कौन थी , कैसे सत्ता में आई , कैसे इनकी सरकार बनी और किस वजह से गिर गयी सबकुछ जानेंगे |

about sheikh Hasina : शेख हसीना के बारे में

 

sheikh Hasina का जन्म 28 सितम्बर 1947 को Bangladesh के तुन्गिपारा में हुआ था | इनके पिता का नाम शेख मुजीब-उर-रहमान है और इनकी माता का नाम फजीलातुन्नेसा मुजीब है| इन्होने अपनी स्कूल शिक्षा ढाका के अजीमपुर कन्या शाला से की | और स्नातक की पढाई ईडन महाविद्यालय जो ढाका में ही है वहां से की | 1966-67 में वे यहाँ की wise president भी रही थी|

इनकी शादी की बात करे तो 1967 में वाजेद मियां से हुआ जो एक न्यूक्लियर वैज्ञानिक थे| बांग्लादेश की आजादी के लिए इनके पिता ने आन्दोलन किया | आजादी मिलने के बाद इनके पिता वहां के प्रधानमंत्री बन गए | जैसे अभी तख्तापलट हुआ वैसे ही 1975 को भी ऐसा ही हुआ और 15 अगस्त 1975 को ढाका में मुजीब-उर-रहमान के परिवार वालो की भी हत्या कर दिया गया था |

शेख हसीना यूरोप में अपने बहन रिहाना और पति वाजेद और अपने बच्चे के साथ थी| 1975 में भारत सरकार ने उन्हें शरण दी | परिवार के बाकि बचे हुए लोग दिल्ली में 6 साल तक रहे | उसके बाद 16 फरवरी 1981 को आवामी लीग ने हसीना को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया | 17 मई 1981 को वे बांग्लादेश वापस आई |

उसके बाद 1986 के चुनावो के बाद वे बांग्लादेश में विपक्ष की नेता बन गयी | 1996 में पहली बार चुनाव जीत कर वे प्रधानमंत्री बनी | पहला कार्यकाल की बात करे तो वह 2001 तक चला उसके बाद 2001-2009 तक विपक्ष की नेता रही | उसके बाद 2009-2024 तक 4 बार वह प्रधामंत्री पद पर रही थी| 2024 में ही हुए चुनाव में शेख हसीना जीती और 5 वीं बार प्रधानमंत्री बनी थी | अब आइये जानते है बांग्लादेश में हुए घटना के बारे में |

बांग्लादेश में हिंसा

 

एक एक करके पहलुओ को समझते है आखिर क्या क्या हुआ | 21 जुलाई 2024 को स्वतंत्रता सेनानीयों के लिए सिविल सेवा में दिए गए 30 प्रतिशत आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया गया | अब बड़ी संख्या में छात्रो ने pm sheikh Hasina से पद छोड़ने की मांग पर 5 अगस्त को ढाका में ढाका लांग मार्च का एलान किया |

उसके बाद 5 अगस्त को बांग्लादेश के बहुत से लोगो ने ढाका की तरफ पैदल निकल पड़े कई तो रिक्शे में भी जा रहे थे | हजारो प्रदर्शन कर रहे लोगो ने pm आवास तथा हसीना के घर आक्रमण कर दिया | सेना ने उस भीड़ को रोका नहीं और भीड़ सबकुछ तबाह करता गया | 5 अगस्त को ही दोपहर 2:30 बजे के करीब अपनी बहन के साथ हसीना ने हेलीकाप्टर की सहायता से बांग्लादेश छोड़कर चली गयी | वह सीधे पहले भारत आई अब कयास लगाये जा रहे है की वह दुसरे देश जाएगी |

5 अगस्त को ही 3:50 बजे वहां के आर्मी प्रमुख ने pm के इस्तीफे के बाद स्वयं अंतरिम सरकार बनाने का एलान कर दिया | यह सब घटना इसलिए हुआ क्योंकि छात्रो को आरक्षण नहीं मिल पा रहा था , पहले यह आरक्षण बंद था उसे फिर से बहाल किया गया था उसके बाद वहां के सुप्रीम कोर्ट ने फैसला बदल दिया | इसी के चलते छात्र प्रदर्शन करने लगे और प्रदर्शन बढ़ता गया | इसी वजह से छात्रो ने pm के इस्तीफे की मांग करने लगे और यह 5 अगस्त को सही साबित हो गया|

यह था pm sheikh Hasina और Bangladesh में हुए घटना के बारे में पूरी जानकारी | ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमें जरुर फॉलो करे :- sujhaw24.com

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

यह भी पढ़े :- 

1.sheikh hasina news : बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना भारत में ले सकती है शरण

2.PM Sheikh Hasina resigned : बांग्लादेश की शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से दिया स्तीफा जाने पूरी खबर

3.Nag Panchami : नाग पंचमी में जानिए नागो के महत्त्व को और सर्पदंश के बारे में भी

4.IAS coaching center : देखिये आईएएस कोचिंग सेंटर के बारे में सच्चाई बेसमेंट के लिए क्या कानून और दिल्ली की कहानी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top