searchgpt to replace google : Google की जगह लेगा searchgpt
Google को टक्कर देने के लिए अब Open AI ने अपना काम शुरू कर दिया है आपने तो chat GPT के बारे में सुना तो होगा | इसको और बेहतर बना के Google की ही तरह Open AI एक search engine का निर्माण कर रहा है जिसका नाम Searchgpt है |
अभी के समय में यह SearchGPT केवल कुछ ही चुनिद्दे लोगो के लिए उपलब्ध है | इससे ओपन एआई को मदद मिल सके, लेकिन बहुत ही जल्दी यह सभी लोगो के लिए उपलब्ध हो जाएगा |
search engine
Google की बात बारे तो पुरे दुनिया में Google का ही search engine चलता था लेकिन अब इसको टक्कर देने के लिए आने वाला है एक नया search engine जिसका नाम है सर्चजीपीटी , इस को OpenAI ला रहा है |
OpenAI का नया search engine
ओपन एआई ने अब ऐसा काम करना शुरू कर दिया है जिस पर बहुत लम्बे समय से केवल Google का ही राज चलता आ रहा था | एक नया AI टूल सर्चजीपीटी लोंच कर दिया है यह एक ऐसा search engine जिससे आप सही समय करेक्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है |
यह search engine AI आधारित है इसके शुरुआत में कुछ ही उपयोग करता इसका उपयोग कर आएगे | लेकिन इस कंपनी का कहना है कि अगर आप चाहे तो इसकी वेटिंग लिस्ट में जुड़ सकते हो |
Open AI कंपनी ने बताया
OpenAI कंपनी ने लोगो को अपने पोस्ट में बताया की अब वह search engine का प्रोटो टाइप टेस्ट कर रहे है इस search engine का उद्देश्य है AI तकनीक को वेब की जानकारी से जोड़ना है | जिससे सभी लोगो जल्दी वह सही जानकारी मिल सके |
इसके साथ ही सही वह सटीक हम जो भी सर्च करे उसके संबधित जानकारी मिल सके | इसके साथ कंपनी ने यह भी बताया की छोटे उपयोग करना समूह के लिए इसे लोंच कर कर रहे है | जिनसे लोगो को मदत मिलेगा ताकि वह लोग search engine की मदद से SearchGPT एकीकृत या जोड़ सके |
SearchGPT के लोंच होने का समय
यह एक ऐसे समय पर लोंच होने जा रहा है जब Google अपने search engine में AI को एकीकृत कर रहा है | अब Google पर सर्च करेंगे तो आपको बहुत से उत्तर AI द्वारा बनाया हुआ मिलेगा | लेकिन बहुत से लोगो को search के साथ Google का यह इंटीग्रेशन पसंद नही आया है |
Open AI के अनुसार
इसके अनुसार अभी उपयोग करता को अपनी सर्च प्रश्न के लिए सही उत्तर पाने के लिए कई बार प्रयास करना पड़ता है तो इसी कारन से इसने अपने इस तकनीक का उपयोग करके समय के साथ सही व सटीक जानकारी लोगो को मिलेगा | इससे search करना और भी जल्दी और आसन हो जाएगा |
Open AI का यह कहना है कि उनका यह सर्च टूल समय के साथ सही जानकारी देगा ,जो इंटरनेट पर उपलब्ध होगी | SearchGPT chatGPT से अलग होगा इसमें ट्रेडिसनल search engine जैसा तकनीक होगा इसके साथ ही क्लिक केबल इन्टरनल लीग्स भी आपको इसमें मिलेंगे |
इसके साथ ही उपयोग करता जिसको देख रहे है या उसके लिखे हुए कंटेंट को पढ़ा है उससे प्रश्न भी पूछ सकता है और उन्हें उससे रिलेटेड उत्तर भी मिलेंगे |
क्या SearchGPT Google को टक्कर दे पाएगा
इसमें कहा जा सकता है कि SearchGPT Google को एक कड़ी टक्कर दे सकता है इसमें AI की शक्ति का उपयोग करके वेब की समय के साथ सही जानकारी को संग्रह करने की क्षमता है OpenAI ने SearchGPT को लेकर जो बाते बताई है अगर वह इन बातो पर खरा उतरता है तो यह Google के प्रभाव को कम कर सकता है | और सर्च मार्केट में एक नया एरा शुरू कर सकता है |
इसने 25 जुलाई के दिन यह बात को लोगो के सामने बताया | इसके बाद से ही Google की कंपनी Alphabet का शेयर 3% तक गीर गए | जून तक search engine बाजार में 91.1 तक शेयर के साथ Google पहले स्थान पर था |
नवंबर 2022 में लोंच हुआ chatGPT के बाद से ही यह सभी बड़े बड़े सर्च इंजन अपनी सर्च में AI इन्टीग्रेट करने की कोशिश कर रही है जैसे कि इसी वर्ष मक्रोसोफ्ट ने इन सर्च इंजन के लिए माइक्रोसॉफ्ट अपने बीनक सर्च इजन के लिए OpenAI technology को चुना और उसमे इनवेस्ट भी किया |
ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे : sujhaw24
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :
1.Co-Founder of Zepto : Zepto के Co Founder के जीवन से जुडी कहानी
3.Major types of rainfall : जानिए हमारी पृथ्वी में होने वाली वर्षा के प्रकारों के बारे में
4.Raipur the capital of cg : छत्तीसगढ़ के राजधानी कि जाने कुछ ख़ास बातें
5.obsessive compulsion disorder : जानिए OCD क्या है अगर आपका पार्टनर आप पर संदेह करे तो क्या करे