Iron Man Robert Downey jr. Back MCU : आयरन मैंन VS डॉक्टर धूम यानी रॉबर्ट टोनी जूनियर
मार्वल सिनेमेटिक की दी अवेंजर्स एक बहुत बड़ा ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था | लेकिन क्या आप जानते है मार्वल स्टूडियो बिकने के कगार पर थी और उनकी आखिर और रिस्क लेकर बनाया गया फिल्म Iron Man जो एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ और मार्वल सिनेमेटिक का की फिर से वापसी करवा दिया | और इस फिल्म में आयरन मैंन की भूमिका निभाने वाले रॉबर्ट टोनी जूनियर थे जिनके किरदार और उनके एक्टिंग ने दुन्य भर में धूम मचा दिया था |
आज सभी लोग मार्वल सिनेमेटिक में Iron Man याने Robert Downey jr. के सबसे बढ़े फैन है | लेकिन अवेंजर एंड गेम में आयरन मैंन की मृत्यु दिखाया गे था जहाँ से आयरन मैंन का सफर समाप्त हो चूका है जिसके बाद से रॉबर्ट टोनी जूनियर की वापसी की मांग लगातार लोगो कर रहे थे और मार्वल स्टूडियो ने लोगो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दिया है रॉबर्ट टोनी जूनियर की वापसी “ डॉक्टर धूम ” के रूप में इसके बारे में विस्तार से जानते है |
आयरन मैंन यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर की वापसी मार्वल सिनेमेटिक में
Robert Downey jr की मार्वल स्टूडियो में फिर से वापसी हो गया है जिससे उनके फैन्स बहुत ही ज्यादा खुस है लेकिन रॉबर्ट टोनी जूनियर की वापसी आयरन मैंन के रूप में नहीं बल्कि “ डॉक्टर धूम “ के रूप में हुई है जहाँ पर वे आयरन मैंन के रूप में एक हीरो के भूमा में थे वहीँ अब “ डॉक्टर धूम “ के रूप में सबसे बढ़े विलेन के रूप में काम करने वाले है |
इसके साथ ही रूसो ब्रदर्स की भी वापसी हो गई है जिन्होंने अवेंजर्स एंड गेम को डिरेक्ट किया था | ऐसे बताया जा रहा है की बहुत सारे शर्तो पर रॉबर्ट टोनी जूनियर की वापसी हुई है इसके बारे में हम और विस्तार से जानते है की किन किन शर्तो पर रॉबर्ट टोनी जूनियर की वापसी मार्वल सिनेमेटिक में हुई है |
डॉक्टर धूम यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर की मार्वल सिनेमेटिक वापसी के लिए शर्ते
ऐसा कहा जा रहा है की डॉक्टर धूम यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर मार्वल स्टूडियो में वापसी के लिए बहुत सारे शर्ते रखे हुए है | जिसमे डॉक्टर धूम यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने यह मांग राखी थी की अवेजर्स एंड गेम के डिरेक्टर ही इस फिल में डिरेक्ट करेंगे | इसके साथ है कई सौ मिलियन के रकम के साथ ही उनकी वापसी हुई है |
इसके आलावा यहाँ भी बताया जा रहा है की रॉबर्ट डाउनी जूनियर को इसके लिए स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जायेगा | इन सब शर्तो के बाद एक बार फिर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हुए है डॉक्टर धूम यानी रॉबर्ट टोनी जूनियर एक नए अवतार में | जहाँ वे सबसे बढे हीरो की जगह सबसे बड़े विलन का कम करने वाले है |
डॉक्टर धूम VS आयरन मैंन
लोगो यानी रॉबर्ट डाउनी जूनियर को जहाँ आयरन मैंन के रूप में बहुत ही ज्यादा पसंद करते थे वहीँ उनकी वापसी वे और भी ज्यादा खुश है | लोग उनके डॉक्टर धूम वाले लुक की भी बहुत तारीफ़ कर रहे है उन्हें सबसे बढे विलन के रूप में लोग देखने के लिए बहुत ही बेसबरी से इंतेजार कर रहे है |
रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने जहां डॉक्टर धूम के रूप में वापसी की बल्कि उन्होंने कहा की “डिफरेंट मास्क बट सेम टास्क” इस इवेंट में रूसो ब्रदर्स भी मौजूद थे लोग बहुत ही बेसबरी से “ डॉक्टर धूम “ का इंतेजार कर रहे है | एक बार भी अवेजर्स की वापसी होने वाली है तो तैयार हो जाइए एक बार फिर धूम मचाने आ रहे है रॉबर्ट डाउनी जूनियर |
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़ें –
2.Olympic Games Medals : जानिये ओलम्पिक खेलो में दिए जाने वाले मैडल के बारे में कुछ रोचक बातें
3.Priti Sudan upsc chairman : जानिए UPSC के नए चेयरमैन प्रीति सुदन के बारे में सबकुछ
4.friendship day : मित्रता दिवस पर जानिए आज के दिन दोस्तों के महत्त्व के बारे में सबकुछ