Ravichandran Ashwin Retirement : रविचंद्रन अश्विन ने लिया क्रिकेट से सन्यास
क्रिकेट जगत के एक महान खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin Retirement ) ने क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा कर दी है | ये भारत के एक बेहतरीन स्पिनर थे और इन्होने बहुत से मैचो में भारत के लिए अच्छे विकेट लिए और रन भी बनाये | अश्विन की उम्र अभी 38 साल है और सायद यही एक वजह होगी जिस वजह से उन्होंने सन्यास की घोषणा की क्योंकि आज के युग में भारत के पास खिलाडियों की कमी नहीं है और बाकियों को मौका देना भी एक कारण हो सकता है |
रविचन्द्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के अन्दर अभी भी क्रिकेट के प्रति वही जूनून दिखाई देता है जो पहले था इसलिए उन्होंने कहा भी है की वे आईपीएल खेलेंगे | अश्विन ने भारत के लिए तीनो फोर्मेट मिलाकर कुल 287 मैच खेले है जिनमे उन्होंने कुल 765 विकेट लिए है | अश्विन ने अपना डेब्यू श्रीलंका के खोअल्फ़ 2010 में वनडे के साथ किया था |
अश्विन का क्रिकेट करियर
अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट में 106 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 537 विकेट लिए है और 3503 रन बनाये है | वही वनडे में 116 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 156 विकेट और 707 रन बनाये है | भारत के लिए t20 में 65 मैच खेले है जिसमे 72 विकेट और 184 रन शामिल है | अश्विन के नाम कई रिकॉर्ड भी है जैसे की टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय है 37 बार उन्होंने यह कारनामा किया है उनके बाद अनिल कुंबले का नाम आता है |
अश्विन के सन्यास (Ravichandran Ashwin Retirement ) के पीछे कहानी दिलचस्प है उन्होंने रोहित शर्मा से कहा था की अगर इस सीरिज में उनकी जरुरत नहीं है तो बेहतर होगा की वे खेल को अलविदा कह दे | इसी के साथ अश्विन को बाकि भारतीय खिलाडियों ने शुभकामनायें दी | अश्विन के सन्यास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की और एक सन्देश उनके नाम पोस्ट किया | नरेन्द्र मोदी ने कहा की 99 जर्सी की कमी खलेगी , अपने कैरम बाल फेंककर चकमा दिया आदि |
इसी के साथ अब अश्विन (Ravichandran Ashwin) चेन्नई के साथ आईपीएल मैच खेलते दिखाई देंगे | ऐसे ही और बेहतरीन खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और हमें फॉलो जरुर करे |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :-