ind vs aus test series : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिच 22 नवम्बर से शुरू हो रहा 5 मैचो की बोर्डर-गावस्कर ट्राफी सीरिज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (ind vs aus ) के बिच 22 नवम्बर से 5 टेस्ट मैचो की एक सीरिज (ind vs aus test series ) शुरू हो रहा है जिसका नाम है बोर्डर-गावस्कर ट्राफी (border-gavaskar trophy) | पुरे भारतिय क्रिकेट प्रेमियों को इस सीरिज का इन्तेजार था क्योंकि यह सीरिज बहुत ही महत्वपूर्ण है | इस सीरिज (ind vs aus test series ) से ही तय होगा की भारत WTC फाइनल खेल पायेगा की नहीं यही लास्ट सीरिज है जिससे भारत WTC फाइनल में पहुँच सकता है |
इसलिए भारत को यह सीरिज (ind vs aus test series ) अपने नाम करनी होगी वो भी 4-1 के बड़े अंतर से जितना ही होगा क्योंकि भारत अपनी पिछली सीरज जो न्यूजीलैंड के साथ था वो हार गए | न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचो की सीरिज थी जिसमे भारत उसमे 3 मैच हार गए और WTC फाइनल के लिए अपनी टिकट पक्की नहीं कर सके | इसलिए अब यह सीरिज बेहद अहम हो जाता है |
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (ind vs aus test ) के बिच यह सीरिज 22 नवम्बर से शुरू हो रहा है | और यह सीरिज 7 जनवरी 2025 को ख़तम होगा | यह सभी मैच (ind vs aus) ऑस्ट्रेलिया में होंगे | इसलिए सभी मैच का समय ऑस्ट्रेलिया के अनुसार होगा और भारत में आप सुबह से ही मैच का आनंद ले पाएंगे |
पहला टेस्ट – 22 से 26 नवम्बर – ओपटस स्टेडियम – 7:50 AM
दुसरा टेस्ट – 6 से 10 दिसंबर – एडिलेड ओवल – 9:20 AM
तीसरा टेस्ट – 14 से 18 दिसंबर – द गाबा स्टेडियम – 5:50 AM
चौथा टेस्ट – 26 से 30 दिसंबर – मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड – 5 :00 AM
पांचवा टेस्ट – 3 से 7 जनवरी – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड – 5:00 AM
भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, देवदत्त पड्डीकल, सरफराज खान, अभिमन्यु इश्वरण , नितीश कुमार रेड्डी , रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), रिषभ पन्त (विकेटकीपर), आकाश दीप, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा |
ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), मार्नुस लाबुशेन , स्टीव स्मिथ , ट्रेविस हेड , उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, अलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), जोश हेजलवूड , मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड |
तो क्रिकेट प्रेमियों हो जाइये तैयार भारत को चीयरअप करने के लिए 1 महीने से अधिक चलने वाले इस सीरिज में भारत को सपोर्ट करने और WTC फाइनल तक पहुचाना है | अब भारतीय खिलाडियों के ऊपर है की वे किस प्रकार खेल दिखाते है और कितना बेहतर प्रदर्शन कर WTC फाइनल का टिकट पक्का करते है | ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरुर करे |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी देखे :-