sujhaw24.com

poshan abhiyan 2024 : पोषण अभियान क्या है और इसे देश भर में क्यों चलाया जा रहा है

poshan abhiyan 2024
poshan abhiyan 2024

poshan abhiyan 2024 : भारत में पोषण अभियान की शुरुआत कब हुई है

 

poshan abhiyan 2024 : प्रधानमंत्री के पोषण अभियान, भारत सरकार द्वारा चलाया जाने एक प्रमुख अभियान है | इसका उद्देश्य बच्चो, गर्भवती महिलाओ, स्तनपान कराने वाले माताओं के पोषण और स्वास्थ्य की देख भाल करता है | इस अभियान की शुरुआत देश के प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी ने 8 मार्च, 2018 को राजस्थान के झुझुनू जिले से शुरुआत की थी |

इस अभियान के तहत बहुत से कार्यक्रम भी किए जाते है जैसे :-

  • देश में पोषण के लिए शीर्ष राष्ट्रिय समन्वय और सभी लोग एक साथ आ कर काम करना है |
  • कुछ बच्चो को जन्म के समय से ही कम वजन, स्टटिग, और कुपोषण जैसी समस्या के दर में कम वह उसे ख़तम करना है इसे एनीमिया भी कहते है |
  • सरकारी और सरकारी सहायता से चल रही स्कूलों में बच्चो के पोषण स्थिति को बेहरत बनाना है |
  • पोषण से वंचित बच्चो को स्कूल आने के लिए प्रेरित और उन्हें प्रोत्साहित करना है |
  • पोषण विटामिन को बढ़ाने के लिए घरो में जैविक सब्जियों और फल उगाना है |

पोषण का फूल फॉर्म

पोषण का पूरा नाम – प्रधानमंत्री की समग्र पोषण योजना है |

इस अभियान को आगनबाडी केद्रो के माध्यम से चलाया जाता है इस योजना के तहत आंगनबाड़ी में काम कर रही महिलाओ को अतिरिक्त 500 रुपये दिए जाते है | इसमें बच्चों वह गर्भवती महिलाओ को पोषण आहार दिया जाता है जिससे उनका पोषण संतुलन बना रहे | इसमें वह बच्चे शामिल होते है जिसकी आयु 0 से 6 वर्ष के बीच में होती है |

भारत में पोषण अभियान कार्यक्रम

 

poshan abhiyan
poshan abhiyan

यह अभियान नीति आयोग की राष्ट्रिय पोषण रणनीति को समर्थन करता है जिसका उद्देश्य कुपोषण मुक्त भारत का निर्माण करना है | इस अभियान के तहत देश के आंगनबाड़ीयो में बेहरत सेवा वह सुविधा उसके साथ आगनबाडी सेवाओ के वितरण को बढ़ा कर भारत को कुपोषण से मुक्त करना है |

भारत में पोषण दिवस

 

राष्ट्रिय पोषण दिवस 1 सितंबर को मनाया जाता है, इस दिन को भारत सरकार द्वारा देश में लोगो के मन में पोषण संबधित जागरूकता को बढ़ाने के लिए समर्पित किया जाता है |

भारत के सबसे बड़े पोषण कार्यक्रम

 

भारत सरकार मातृ और शिशु पोषण में लाने के लिए तीन कार्यक्रम चला रही है जिसमे से एक है एकीकृत बाल विकास सेवा ( आईसीडीएस ) योजना है जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 1975 को गई थी इस योजना के माध्यम से दुनिया के सबसे बड़ी समुदाय आधारित कार्यक्रम है |

पोषण योजना कब शुरू हुआ

 

15 अगस्त 1995 को एक केन्द्र प्रायोजित योजना के रुप में इस योजना की शुरुआत की गई थी जिसके शुरुआत में केवल 2408 ब्लाको को शामिल किया गया था |

कुपोषण से बचने के उपाय 

 

  • कुपोषण से बचाव के लिए हेल्दी डाइट का पाने खाने में इस्तिमाल करना जरुरी है |
  • इसमें फल, अनाज, प्रोटीन, और पोष्टिक खान पान को शामिल करना जरुरी है |
  • नियमित रूप से आहार लेना चाहिए |
  • खान पान पर ध्यान दे और जरुरी भोजन को मिस न करे | जिससे आपकी सेहद बनी रहेगी |

इसी तरह के महत्वपूण जानकारी के लिए sujhaw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

इसे भी पढ़े :-

1.military power in costarica : जानिए कोस्टारिका देश की सैन्य शक्ति कितनी अधिक है

2.upsc question paper 2024 pdf : यूपीएससी सिविल सर्विस प्रारम्भिक पेपर प्रशन पत्र पीडीएफ डाउनलोड

3.upsc syllabus in hindi 2025: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2025 के लिए पाठ्यक्रम जारी

4.Costa Rica Country : कोस्टा रिका देश कहा है और यह देश अपने पर्यटको के लिए क्यों प्रसिद्ध है जानिए 

5.extinct the y chromosomes : Y गुणसूत्र क्या विलुप्ति के कगार पर है पढ़ें पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top