sujhaw24.com

Olympic Closing Ceremony : पेरिस ओलिंपिक 2024 का आज अंतिम दिन देखिये पुरी जानकारी

Olympics
Olympics

Olympic Closing Ceremony  : ओलिंपिक समापन समारोह 

 

आप सभी को पता है ओलिंपिक इस बार पेरिस में हो रहा है | और लगभग 15 दिन चले इस खेल का अंतिम दिन भी आ गया | और आज के दिन 11 अगस्त को इसकी क्लोजिंग सेरेमनी होगी जो रात 12:30 बजे होगी | Olympics  का यह क्लोजिंग सेरेमनी बहुत भव्य होने वाला है क्योंकि इसमें बहुत अधिक लोग शामिल होंगे और कार्यक्रम भी होगा |

Olympic Closing Ceremony : इस ओलिंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी में 5 बार की ग्रैमी अवार्ड विजेता USA की ग्रैबियेला सरमिएंटो विल्सन अपना परफॉरमेंस देंगी | विल्सन जो की हर(HER) नाम से मशहूर है वे फ़्रांस में ओलिंपिक फ्लैग हैण्डओवर के समय national anthem गायेंगी| खास बात इसलिए क्योंकि ओलिंपिक 2028 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में होगा और ओलिंपिक की मेजबानी करेगा |

Olympics : ओलिंपिक 

 

पेरिस ओलिंपिक 2024 के क्लोजिंग सेरेमनी के बारे में आइये थोडा संक्षिप्त में जानते है :-

1. ओलिंपिक का क्लोजिंग सेरेमनी पेरिस के स्टेड डी हौल स्टेडियम में होगा जो बहुत भव्य होगा | यहाँ 100 से भी अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे | और इन्हें थॉमस जॉली डायरेक्ट करने वाले है, ये ओपनिंग सेरेमनी में भी डायरेक्टर बने थे| इसमें दुनिया के बेहतरीन फेमस सिंगर से लेकर best म्यूजिक वाले सभी अपनी कलाकारी का जलवा बिखेरेंगे |

Olympic Closing Ceremony
पेरिस ओलिंपिक 2024

 

इस स्टेडियम में बड़े सेट और लाइटिंग इफ़ेक्ट के माध्यम से अतीत और भविष्य की यात्रा आप लोगो को दिखाई जाएगी| इस ओलिंपिक समापन समारोह में अमेरिका के रैपर स्नूप डॉग, बिली एलिश, और रेड चिली पेपर्स आदि के रॉक बैंड भी इसमें परफॉर्म करेंगे |

2. दूसरी बड़ी बात संपन समारोह के परम्परा के दौरान ओलिंपिक फ्लैग USA (अमेरिका ) को सौंप दिया जायेगा | ऐसा इसलिए क्योंकि ओलिंपिक 2028 के मेजबानी अमेरिका करेगा | और इस समय परेड ऑफ़ नेशंस भी होगा जिसमे बारी बारी से सभी देश के खिलाड़ी ओलिंपिक फ्लैग को सलाम करेंगे |

3. ओलिंपिक के इस समापन समारोह को अगर आप पेरिस में है तो स्टेड डी स्टेडियम जेक देख सकते है और घर या बाहर में है तो टीवी में दूरदर्शन, dd सपोर्ट और 18 खेल में देख सकते है और मोबाइल में जिओ सिनेमा पर देख सकते है | इसके अलावा आप Olympics  के ऑफिसियल चैनल पर जाकर भी देख सकते है |

4. भारत की तरफ से ओलिंपिक क्लोजिंग सेरेमनी में भारत का तिरंगा इस ओलिंपिक में भारत के लाइट शूटिंग में दो मेडल जितने वाली मनु भाकर और भारतीय होकी टीम के दीवार कहे जाने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश थामेंगे | इनकी भूमिका होकी में बहुत अहम रही और भारत ने होकी में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया |

भारत को इस बार के ओलिंपिक में 6 मेडल प्राप्त हुए है जिसमे से सिल्वर सिर्फ नीरज चोपड़ा ने जीता है | नीरज ने जैवलीन थ्रो में यह मेडल जीता | इनके अलावा शूटिंग, कुश्ती, होकी  आदि खेलो में कांस्य पदक प्राप्त हुए है |

भारत को इस बार एक भी गोल्ड मेडल प्राप्त नहीं हुए लेकिन इस बार सिल्वर मेडलिस्ट नीरज ने कहा है की best थ्रो आना बाकि है और अगली बार वो करके दिखायेंगे जो इस बार नहीं हो सका | भारत के प्रधानमंत्री तथा खेल जगत और स्टार ने सभी खिलाडियों को बहुत बहुत बधाई दिए और आगे लिए शुभकामनायें भी दी |

Olympic Closing Ceremony रविवार (Sunday ) को रात 12:30 बजे प्रसारित होगा याने कह सकते है की 12 अगस्त को शुरू होगा | ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमें फोलो जरुर करे |

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

यह भी पढ़े :- 

1.Peris Olympics News : नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेंडल 

2.neeraj chopra olympics medals : नीरज चोपड़ा गोल्ड से चुके लेकिन उनके माँ के बयान ने जीता लोगो का दिल

3.hockey Olympic 2024 : भारतीय होकी टीम ने पेरिस ओलिंपिक में जीता ब्रोंज मेडल

4.Vinesh Phogat Retirement : पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने के बाद कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट का कुश्ती से सन्यास देखे पूरी जानकारी

5.Manu Bhakkar : भारत के लिए ओलिंपिक में दो मैडल लाने वाली मनु भाकर के बारे में देखिये सबकुछ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top