sujhaw24.com

NPS vatsalya pension scheme : आज होने वाली है NPS वात्सल्य स्कीम जाने इसकी पूरी जानकरी

NPS vatsalya pension scheme
NPS vatsalya pension scheme

NPS vatsalya pension scheme | NPS वात्सल्य स्कीम 2024

 

NPS vatsalya pension scheme : भारत सरकार ने एक और नई योजना लॉच कर दी है यह योजना छोटे बच्चो के लिए है | इस योजना से छोटे बच्चो को और उनके माता पिता को भी लाभ मिलेगा | भारत के वित्त मंत्री माननीय निर्मला सीतारमण जी आज यानी 18 सितम्बर दिन बुधवार को बच्चो के भविष्य पर ध्यान देते हुए के नयी योजना लाने जा रही है | NPS Vatsalya Scheme  को आज लॉन्च किया जायेगा | इस योजना को nps वात्सल्य योजना नाम दिया गया है |

निर्मला सीतारमण जी ने इसका एलान बजट 2024 में भी किया था | और यह से यह योजना शुरू होने जा रही है | NPS Vatsalya Scheme  के तहत माता पिता अपने बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए निवेश कर सकती है | इस योजना को इस उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है की जब बच्चे बड़े हो तो उनके पास थोड़े पैसे रहे जिससे उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिले |

भारत के कोई भी नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है | और बच्चा बड़ा होने पर चाहे तो उस योजना में निवेश जारी रख सकता है लेकिन बच्चे की आयु 18 साल होने के बाद उसे निकाल सकते है और उसका प्रयोग किसी भी काम में कर सकते है चाहे पढ़ाई में हो या किसी तरह कोई बिजनेस शुरू करने में |

क्या है NPS वात्सल्य स्कीम

आज भारत में भारत के वित्त मंत्री माननीय निर्मला सीतारमण के द्वारा NPS वात्सल्य स्कीम को लॉन्च किया जायेगा | NPS Vatsalya Scheme  से बच्चो को लाभ मिलने वाला है साथ ही इस योजना से माता पिता अपने बच्चो के भविष्य के लिए पैसे भी सुरक्षित कर सकेंगे | nps वात्सल्य योजना के तहत बच्चे के नाम न्यूनतम एक हजार रुपये से माता पिता या अभिभावक बैंको में अपना खाता खोल सकते है |

उसके बाद हर परेंट्स को इस खाते में हर बच्चे के नाम पर एक हजार रुपये जमा करने होंगे | और यह प्रक्रिया बच्चे के 18 साल हो जाने तक चलता रहेगा वे 18 साल होने के बाद इस पैसे को निकाल भी सकते है या आगे और भी इस जारी रख सकते है |

NPS Vatsalya Scheme
NPS Vatsalya Scheme

कितने पैसो के शुरू कर सकते है इस स्कीम में निवेश

nps वात्सल्य योजना के द्वारा माता पिता अपने बच्चो के भविष्य के लिए इस पेंशन खाते में निवेश कर भविष्य के लिए बचत कर सकते है | NPS Vatsalya Scheme  लम्बी अवधि में सम्पति बनाने के लिए चक्रविर्द्धि ब्याज की ताकत का प्रयोग करती है | इस स्कीम में निवेश करने के कई विकल्प है | माता पिता इस योजन के तहत खोले गये खाते में अपने बच्चो के खाते में सालना कम से कम एक हजार रूपये निवेश कर शुरू कर सकते है |

इसका एलान बजट 2024 में ही कर दिया गया था और आज इस योजना को लॉन्च कर दिया गया है | इससे यह योजन समाज के सभी वर्गों के लिए बहुत ही शुलभ हो जाती है | यह योजना समनावेशिता और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देती है |

लॉक इन पिरेड्स क्या है

NPS Vatsalya Scheme  के 3 साल के लॉक – इन अवधि के बाद शिक्षा , किसी भी तरह की गम्भीर बिमारी और विकलांगता जैसे जरुरतो के लिए जमा राशि 25 प्रतिशत निकाला जा सकता है | ऐसा इस योजन के तहत जायदा से जायदा तीन बार किया जा सकता है | केन्द्रीय बजट 2024 के प्राइवेट सेक्टर कर्मचारी के लिए नियोक्ता की तरफ से नेशनल पेंशन सिस्टम में कटौती की दर को कर्मचारी के वेतन को 10 फीसदी से बड़ा कर 14 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया गया है |

nps वात्सल्य योजना के लाभ

अगर आप भी इस स्कीम में खाता खोल कर कर निवेश करना चाहते है तो आपको यह जान लेंना चाहिए की  NPS Vatsalya Scheme   में निवेश के क्या क्या फायदे है |

  • बचपन में पेंशन योजना – भारत सरकार की इस योजना से बच्चे बचपन में भी पेंशन योजना से जुड़ सकेंगे |
  • लम्बे समय का निवेश – लम्बे समय तक निवेश करने से धन में बढ़ोतरी होने की बहुत अधिक संभावना रहती है |
  • टैक्स बेनिफिट – इस योजना में निवेश पर टैक्स पर भी लाभ मिलेगा |
  • फ्लेक्सिबिलिटी – इस योजना में निवेश की राशि और और अवधि को बहुत ही लचीले तरीके से चुना जा सकता है |
  • बच्चे का स्वामित्व – यह खाता बच्चे के नाम पर होगा जिससे बच्चा बड़ा होकर अपने भविष्य का निर्णय खुद ले सकेगा |

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2
Follow Google News Google News icon.svg

ये भी पढ़ें – 

1.munda tribe chhattisgarh : मुंडा जनजाति छत्तीसगढ़ के बारे में देखे पूरी जानकरी

2.shri ganesh visarjan 2024 : जानिए कब होगा गणपति महाराज का विसर्जन

3.dhanwar tribe chhattisgarh : धनवार जनजाति छत्तीसगढ़ के बारे में पूरी जानकरी

4.agaria tribe chhattisgarh : अगरिया जनजाति छतीसगढ़ के बारे में पूरी जानकारी

5.Kamar Tribe Chhattisgarh : कमार जनजाति छत्तीसगढ़ के बारे में पूरी जानकरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top