Nautapa Kya Hai : नौतपा क्या होता है इस 9 दिन क्यों पढ़ती है सबसे ज्यादा गर्मी

Nautapa || नौतपा क्या होता है इस 9 दिन क्यों पढ़ती है सबसे ज्यादा गर्मी

Nautapa : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गर्मी के दिनों में नौतपा 25 मई से प्रारम्भ हो चूका है जो की 2 जून तक रहेगा | इस बेहाल गर्मी से सभी लोग पस्त हो गए है ऊपर नौतपा के दिनों में यह गर्मी सबसे तेज होती है | इन दिनों में सूर्य की धुप सीधे पृथ्वी पर पढ़ता है जिससे सभी को तेज गर्मी का सामना करना पढता है |

उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक सभी को गर्मी की मर जेलनी पड़ रही है जहाँ तापमान 45c से पर हो गया है | लोग अपने घरो से निकना बंद हो गया है | इस मौसम की मर सभी को झेलनी पढ़ रही है |

नौतपा क्या है ? इसकी शुरवात कब हुआ ?

What is Nautapa : रोहणी नक्षत्र में आते ही नौतपा की शुरवात होती है इस दौरान सूर्य की गर्म धुप सीधे पृथ्वी पर पढ़ती है | इस 9 दिन बहुत ही ज्यादा गर्मी का सामना करना पढता है | नौतपा जब सूर्य रोहणी नक्षत्र में 9 दिनों तक रहता है तो उस अवधि को ही नौतपा कहा जाता है इस वर्ष नौतपा की शुरवात 25 मई को हो गया है जो 2 जून के बाद खत्म हो जायेगा |

 

What is Nautapa
What is Nautapa

नौतपा को लेकर किसानो की मान्यता

नौतपा को किसान शुभ मानते है उनका ऐसा मानना है की नौतपा में गर्मी जितना अधिक होगा उतना ही ज्यादा पानी गिरने का आसार होगा | लेकिन आज कल के दिन में विज्ञान इसे नहीं मानता है |

गर्मी के दिनों के दिन बहुत ही चुनौती भरा होता है जैसे जैसे दिन बदलती जा रही है वैसे ही गर्मी और तेज होती जा रही है लोग गर्मी से बेचैन हो रहे है | पहले के दिनों के मुताबिक अभी तापमान दिन प्रति दिन बढ़ रहा है  वाही उत्तर पश्चिम भारत में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है कही कहीं तो इससे पर भी हो गया है | इस गर्मी के मौसम में आप अपना ख्याल रखे तथा लू से बचे |

ऐसे ही जानकारी के लिए प्रति दिन विजित करें sujhaw24.com में इसके आलावा हमारे सभी सोशियल मीडिया प्लेटफोर्म को फोलो करें |

 

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

 

ये भी पढ़े :-

1.Important facts related to Qatar : कतर देश से जुडी प्रमुख बाते

2.About Energy Park Raipur : ऊर्जा पार्क रायपुर छत्तीसगढ़ देखे पूरी जानकारी यहाँ

3.Kidney : किडनी देखिये इससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां

4.Purkhauti Muktangan New Raipur : पुरखौती मुक्तांगन नया रायपुर छत्तीसगढ़ की पूरी जानकारी देखे यहाँ

Leave a Comment