sujhaw24.com

Big News Who The Next President Of America : इन कारणों से क्या हार सकती है जो बाइडन राष्ट्रपति चुनाव

Who The Next President Of America
Who The Next President Of America

Next President Of America || जो बाइडन राष्ट्रपति चुनाव

Next President Of America : अमेरिका के लोग प्रो फिलिस्तीन के नारे लगाते हुए प्रोटेस्ट कर रहे है जो कोलम्बिया युनिवर्सिटी से शुरू हुआ था और अब यह 30 और बढे विश्वविद्यालय में फ़ैल गया है यह प्रदर्शन इजरायल के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है | इसका असर डेमोक्रेटिक पार्टी के वोटो पर पढ़ सका है जो की एक की इस पार्टी के लिए एक बडी समस्या है |

तक़रीबन दो हफ्तों से यह प्रदर्शन जारी है जो की कई विश्वविद्यालय में फ़ैल चूका है विद्यार्थी फिलिस्तीन विरोध के नारे लगा रहे है उन्होंने विश्वविद्यालय के कैम्पस में ही टेंट लगा कर अपना प्रदर्शन विरोध शुरू कर दिया है जिससे यह देखा जा सकता है की अमेरिका के युवा सरकार से न खुस है जो आने वाले चुनाव जो की नवम्बर में है उस पर इसका असर दिखाई पड़ सकता है |

कोलम्बिया में प्रदर्शन, क्या हुआ ?

प्रदर्शनकरियो ने युनिवर्सिटी के एक बिल्डिंग पर कब्ज़ा कर लिए और वह के खिडकियों में उन्होंने अख़बार चिपका दिया था सिर्फ फिलिस्तीन का झंडा दिखाई दे रहा था इसके साथ वंहा प्रो फिलिस्तीन के नारे लागाये जा रहे थे | पुलिसकर्मियों द्वारा बड़ी मशक्त के बाद खिड़कियो के जारिए अंदर गए और प्रदर्शनकरियो को बाहर निकाला |

कोलम्बिया में प्रदर्शन, क्या हुआ ?
कोलम्बिया में प्रदर्शन, क्या हुआ ?

 

प्रदर्शनकरियो की मांग क्या है ?

  1. विद्यार्थियों की मांग हैं की विश्वविद्यालय इजराइल के बने कंपनी और सामानों का उपयोग न करें |
  2. न्यूयार्क के विद्यार्थियों की मांग हैं की इजराइल के तेल अवीव में जो विश्वविद्यालय का कैम्पस है उसे बंद कर दिया जाये |
  3. गाजा में हो रहे युद्ध को समाप्त करना |
  4. अमेरिका और इजराइल से गाजा में हुए कैम्पस के नुकसान की भरपाई करने की मांग है |
Who The Next President Of America
Who The Next President Of America

बाइडन के सहयोग क्या घाट रहा है ?

इजराइल और गाजा में चल रहे आतंकवादी गुट के साथ लड़ाई में अमेरिका इजराइल की मद्दत कर रहा है जिससे लगातार हथियार अमेरिका द्वारा हथियारों की सप्लारी जारी है जिसकी वजह से अमेरिका के युवा इजराइल का विरोध कर रहें है पहले अमेरिका के युवा जो बाइडब के पार्टी के समर्थक थे मगर इस युद्ध के चलते धीरे धीरे

उनकी लोकप्रियता कम होने लगा है | अब यह भी नहीं है की अगर युवा जो बाइडब के पार्टी को वोट न दे तो ट्रंप को वोट देंगे यह हो सकता है की वे वोट ही न दे | इससे डेमोक्रेटिक पार्टी को नुकशान हो सकता है | गार्जिय में छापे एक रिपोट के मुताबिक अविंग स्टेट् में यह खबर यह है की जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के भी काफी ज्यादा फासला नहीं है |

ऐसे ही जानकारी के लिए प्रतिदिन विजित करे sujhaw24.com में इसके साथ ही  सोशियल मिडिया प्लेटफोर्म को फोलो करें |

gif

Join Whatsapp Channel Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े –

1.Big News Largest Economy In World 2075 : 25 साल में ये तीन मुस्लिम देश जो कर्ज में दुबे है वे हो जायंगे मालामाल

2.haappy international labor day : अंतर्राष्ट्रीय मजदुर दिवस 2024 जाने इसकी प्रमुख बाते

3.Big News World Deepest Blue Hole : मिल गया पाताल लोक ये है दुनिया का सबसे गहरा गढ्ढा जाने इसके बारे में

4.Happy Labour Day 2024 in hindi : मई दिवस या अन्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है और क्यों मनाया जाता है जाने पूरी कहानी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top