lok sabha chunav 2024 | लोक सभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण आइये जानते है
lok sabha chunav 2024 : 2024 का लोक सभा चुनाव 7 चरण में हो रहा है जिसका परिणाम 4 जून को जरी किया जायेगा | पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को 102 सीटो पर वोट हो चूका है |
लोक सभा चुनाव के पहले चरण का मतदान अच्छे तरीके से हो गया है | अब देश का नजर दुसरे चरण के मतदान पर है | जो 26 अप्रैल को होगा | चुनाव आयोग के अनुसार इस दुसरे चरण में 13 राज्यों में 8 सीटो पर मतदाता वोट डालेंग |
इस बार का लोक सभा चुनाव 7 चरणों में होना है जिसका परिणाम 4 जून को जरी किया जायेगा | पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल को 102 सीटो पर हो गया है |
- असम – करीमगंज ,सिलचर , मंगलदोई ,नागाव और कलियाबोर
- बिहार – किशंनगज , कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर
- छत्तीसगढ़ – राजनाद्गाव , महासमुद , काकेर
- कर्नाटक – चिक्कोडी , बालगाम , बागलकोट, बीजापुर , गुलबर्गा , रायचूर , बीदर , कोप्पल, हावेरी , धारवाड़ , उतर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा
- केरल – कासरगोड , कन्नूर , वाडकारा ,वायनाड , कोझिकोड, मलप्पुरम, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इदुक्की, कोल्लम, अलाप्पुझा , मवेलिक्कारा, पथानामथिट्टी, कोल्लम , अटिगन , तिरुवनंतपुरम
- मध्य प्रदेश – टीकमगढ़ , दमोह , खजुराहो , सतना , रीवा , हाशगाबाद , बैतूल
- महाराष्ट्र – बुलढाणा , अकोला , अमरावती , वर्धो, यवतमाल , वाशिम , नादेड़े , परभणी ,
- मणिपुर – आउटर मनिपुर
- राजस्थान – टोक-सवाई माधोपुर , अजमेर , पाली , जोधपुर , बाड़मेर , जालौर , उदयपुर , बासवाडा , चितौड़गढ़ , राजसमेद , अलीगढ , मथुरा पश्चिम
- बंगाल- दार्जिलिग , रायगंज , बालुरघाट
- जम्मू
- कश्मीर
लोक सभा चुनाव का दूसरा चरण –
चुनाव प्रचार कल साम थम गया है जिसके प्रचार में सभी डालो के दिगाजो ने प्रचार में आपना अप्रैल का इतिजर है | दुसरे चरण के चुनाव में 12 राज्यों और एक केद्र शासित के 88 सीटो पर वोट डाले जायेंगे | दुसरे चरण के मतदान को लेकर कई केद्रीय मत्री के अलावा कई दिगज मंत्री भी इस चुनावी मैदान में अपना किस्मत अजमा रहे है |
अब लोक सभा के दुसरे चरण के प्रचार कल साम थम गया है जिसमे NDA के तरफ से प्रधान पंत्री नरेद्र मोदी भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा अमित शाह राज नाथ सिग नितीश कुमार जैसे दिगाजो ने इस चरण के चुनाव के किये अपनी पूरी ताकत झोक दी |
वही कोग्रेस अध्यक्ष मलिका अर्जुन खड्गे , राहुल गाधी , प्रियंका गाधी ,अखिलेस यादव, तेजस्वी यादव , ममता बेनर्जी , माया वती जैसे विपक्षी दलों के नेता भी इस दुसरे चुनाव के प्रचार करते दिखे | जिसमे सभी दलों के विद्वानों ने जन सभा रोड सो के साथ साथ घर घर जा कर मतदाताओ से अपने दल के लिए वोट मागे |
दुसरे चरण के चुनाव में उतर से लेकर दक्षिण तक सभी राज्यों को इसमें सामिल किया गया है इस चरण में प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी ने जैसे ही इस चुनाव में संपति सर्वे एवं उसके पुनर वितरण का मुद्दा ऊचाया उसके बाद से पुरे भारत में इसको ले कर लोगो द्वारा बहस होने लगा | इस मुद्दे को लेकर कोग्रेस पार्टी भी सामने आया अलग अलग तरीके से वे प्रधान मंत्री का आलोचना कर रहे है |
इसके बाद दूसरा मुद्दा आ गया है जिसमे पिछड़ी जाति , दलित और अनिसुचित जन जाति के कोटे को लेकर मुश्लमानो को आरक्षण देना चाहते है | जिसमे यह बात भी आता है कि 50% के सीमा को क्यों कम करना चाहते है |
अगर ये मुद्दे लोगो पर हावी हो जायेंगे तो इसका प्रभाव मतदाताओ पर भी हो सकता है कुछ रिसर्च ये भी कह रहा है कि जो मतदाता है वो किसको वोट करना है चुनाव के पहले ही मतदाता तय कर लेता है |
इसी तरह के जानकारी के लिय हमरे सोसल मिडिया प्लेट फॉर्म को फोलो जरुर करे
वैबसाइट sujhaw24.com
युटुब चैनल
फेसबुक पेज
इनस्टाग्राम
ट्विटर
व्हाट् सप चैनल
Join Whatsapp Channel | |
Join Telegram Channel |
इसे भी पढ़े –
2.panchayati raj diwas 2024 : भारत में पंचायती राज व्यवस्था जानिए किस प्रकार है
3.naxalijam in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ नक्सलवाद सुरक्षा बल के हमले से 150 नक्सलियों का आत्मसर्पण
4.national panchayati raaj day 2024 : राष्ट्रिय पंचायती दिवस 24 अप्रैल 2024
5.Panchayati raj divas : पंचायती राज दिवस शुरुआत से लेकर वर्तमान तक पूरी जानकारी