Table of Contents
Toggleiti chhattisgarh list || छत्तीसगढ़ आईटीआई
iti Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कुल 36 शासकीय आईटीआई है जिनमे बच्चे विभिन्न कोर्स (iti courses) पर अध्ययन करते है | आईटीआई (cg iti) एक अच्छा माध्यम है अपने आप को सक्षम और अधिक पढाई किये बिना एक प्राइवेट जॉब हो या फिर कोई और जॉब जो आपके प्रशिक्षण के अनुरूप हो मिल सकता है |
iti Chhattisgarh के बारे में लोग अक्सर पूछते रहते है की कौन iti कर सकता है iti करने के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए | अच्छा आईटीआई (cg iti) कौन सा है और किस प्रकार के कोर्स होते है |
आईटीआई कौन कर सकता है ?
आईटीआई की बात करें तो छत्तीसगढ़ (iti chhattisgarh) में कुल 36 शासकीय आईटीआई है जिसमे आप प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है | iti करने के लिए आपको 10 वीं पास होना जरुरी है तब आप iti करने के लिए योग्य है | अब आप कहोगे की कौन कौन से कोर्स (iti courses) इन iti में कराये जाये है तो इसमें बहुत से कोर्स (iti courses) कराये जाते है जिसमे कंप्यूटर सम्बन्धी कोर्स,मेकनिकल कोर्स,टेकनिकल , iti electrician कोर्स जैसे कई iti courses कराये जाते है |
आईटीआई कर क्या जॉब कर सकते है ?
आईटीआई (global iti) करके बहुत से आप अपने फिल्ड के मुताबिक कम्पनीयो में काम करने के लिए आप पात्र हो जाते है | इसमें आपको सरकारी जॉब भी मिलता है जिसमे रेलवे ,टीचिंग फिल्ड में आपको जॉब (iti job) मिल सकता है |
आईटीआई के बाद क्या करें ?
आईटीआई (global iti) के बाद आप एक साल का अपरेंटिस कर सकते है जिसके बाद कई सरकारी जॉब (iti job ) के लिए आप अप्लाई कर सकते है | एकतरह से एक वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र जैसा होता है इससे आपको बहुत फायदा होता है | प्राइवेट सेक्टर में आपको आसानी से जॉब (iti job) मिल जाता है |
ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें फॉलो जरुर करे और नए नए अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया से भी जरुर जुड़े |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी देखे :-
1.Idioms and their uses : मुहावरे और उसका प्रयोग किस तरह से करते है