IPL 2025 Points Table : देखिये आईपीएल 2025 में कौन सी टीम किस स्थान पर है
आईपीएल 2025 (ipl 2025) की शुरुआत 22 मार्च से शुरू हो गयी है और यह आईपीएल का 18 वां सीजन है | देखते देखते कब आईपीएल को 18 साल हो गए पता ही नहीं चला | इस बार का आईपीएल और भी रोमांचक है और ऐसा देखा जा रहा है की हर वर्ष कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है | इस बार शुरू के कुछ मैचो में तो अधिक रन बने लेकिन उसके बाद रन रेट कम होते गए जिसका कारण इस बार की बोलिंग है | इस बार बैटर के साथ साथ बोलिंग यूनिट भी अपना जबरदस्त काम कर रही है इसलिए इस बार के मुकाबले टक्कर के हो रहे है |
IPL Points Table
IPL 2025 Points Table : अभी शुरुआत में ही हमें बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिल रहा है |अभी तक करीब 45 मैच खेले जा चुके है | और इस बार चौकाने वाली बात यह की पिछले सीजन जो भी टीमे टॉप पर थी वह इस बार निचले क्रम में है | जैसे CSK, MI, SRH,RR,|
अभी 44 मैचो के पॉइंट टेबल (IPL 2025 Points Table ) की बात करे तो दिल्ली 4 मैचो में 4 जीत के साथ टॉप पर हाई वही गुजरात 2 और लखनऊ 3 पर है | रन के मामले में लखनऊ के निकोलस पूरण अभी टॉप पर है जिन्होंने 6 परियों में 349 रन बना लिए है | वही विकेट के मामले में चेन्नई के नूर अहमद है जिन्होंने 6 मैचो में 12 विकेट ले चुके है |

ऐसे ही खेल से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और प्रतिदिन जो भी मैच होते है उसके बारे में dream 11 और प्लेयिंग 11 के बारे में भी जानकारी दी जाती है तो जुड़े रहे हमारे स्पोर्ट्स न्यूज़ के साथ |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-