India’s most modern solar panel | भारत का आधुनिक सोलर पैनल
India’s most modern solar panel : भारत में आज के समय में बहुत पावरफूल सोलर पैनल बन कर तैयार है जिसका प्रयोग कर आप कुशल सोलर सिस्टम बना रहा है |आने वाले समय में सौर ऊर्जा को भविष्य का ऊर्जा के रूप में लोग देख रहे है जिसका मुख्य स्रोत सूर्य का ऊर्जा के प्राकृतिक स्रोत है जिसके माध्यम से प्रयाप्त मात्रा में ऊर्जा को प्राप्त किया जा सकता है सूर्य के द्वारा जो ऊर्जा प्राप्त होता है उससे हम सौर ऊर्जा को विद्धुत ऊर्जा में परिवर्तित करने का कार्य सोलर पैनल के माध्यम से किया जाता है
| आज के समय में सोलर पैनल ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत बन गया है | सोलर सिस्टम के माध्यम, से सौर ऊर्जा को बिजली के रूप में बदला जा सकता है | सोलर सिस्टम भविष्य में ऊर्जा उत्पादन का मुख्य उपकरण है | भारत के उच्च पावरफुल सोलर पैनल को स्थापित कर आप उच्च दक्षता का के साथ बिजली का उत्पादन किया जा सकता है |
भारत के सबसे शक्तिशाली सोलर पैनल
सोलर पैनल द्वारा बिजली बनाने की पवार उसकी दक्षता पर निर्भर करती है सोलर पैनल का निर्माण करने वाले निर्माण कर्ता लगातार पाने सोलर पैनल की दक्षता और क्षमता को बढ़ा रहे है | आधुनिक तकनीक की सोलर पैनल का प्रयोग करने वाले उपयोकर्ता अनेक लाभ प्राप्त कर रहे है वे हर साल कई वाट बिजली की बचत कर रहे है और बिजली बिल की बचत कर पैसे भी बचा रहे है | अधिक दक्षता वाले सोलर पैनल के प्रयोग से देश में हर साल कई वाट बिजली बच रही है |
सोलर पैनल को लगाने से पहले क्या जानन जरुरी है ?
सोलर पैनल लगाने से पहले लगवाने वाले को कई बातो क ध्यान रखना चाहिए जैसे लगाने की दिशा , सोलर पैनल की दक्षता , क्षमता आदि का पता होना जरुरी है | सोलर पैनल लगाने से पहले घर में बिजली की लोड की जानकारी प्राप्त करना चाहिए | घर में बिजली के लोड को इलेक्ट्रिक मीटर के द्वारा या बिजली बिल के माध्यम से जा सकते है | ताकि उसके अनुसार ही उतनी क्षमता वाला सोलर पैनल लगाया जा सके | सोलर पैनल को आवासीय , व्यवसायिक , वाणिज्यक , कृषि आदि क्षेत्रो में प्रयोग में ला सकते है |
आधुनिक क्षमता वाले सोलर पैनल काम जगह पर भी स्थापित किये जा सकते है |
भारत में प्रयोग किये जाने वाले सोलर पैनल
भारत में मुख्यता 4 प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है –
- पोलिक्रिस्टलाइन सोलर पैनल – भारत देश में सबसे जादा प्रयोग किया जाने वाला सोलर पैनल है | ऐसे सोलर पैनल की दक्षता काम होती है | इन्हें घरेलु प्रयोग के लिए सबसे अच्छा सोलर पैनल माना जाता है | इनकी कीमत नही अन्य सोलर पैनल से काम होती है | भएर सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी भी दी जाती है |
- मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल – मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को उनके काले एवं गहरे रंग की सहायता से पहचाना जा सकता है | इन सोलर पैनल की दक्षता पोलिक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से अधिक होती है | इन सोलर पैनल की कीमत भी पोलिक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से अधिक होती है | ऐसे सोलोअर सिस्टम का प्रयोग कर अपने सोलर सिस्टम को और मजबूत कर सकते है |
- बाईफेशियल सोलर पैनल – यह सोलर पैनल की सबसे आधुनिक तकनीक है इसका पयोग करके दोनों ओर से बिजली का उतदान किया सकता है | ऐसे सोलर पैनल सामने की ओर से सूर्य प्रकाश के माध्यम से बिजली का उत्पादन करते है जबकि पीछे की ओर से परावर्तित प्रकाश के माध्यम से बिजली का उत्पादन करती है | इनकी दक्षता उच्च होती है | ऐसे सोलर पैनलो का प्रयोग एडवांस सोलर सिस्टम को स्थापित करने इ लिए किया जाया है इनका प्रयोग उद्योग धंधो में भी किया जा सकता है |
- थिन – फिल्म सोलर पैनल – ऐसे सोलर पैनल सब्सेर काम कीमत में बाजार में मिलते है इनकी दक्षता सबसे काम होती है | इनका प्रयोग छोटे छोटे उपकरणों को चलाने के लिए किया जाता है | इनका जीवन चक्र सबसे काम समय का होता है | इन्हें बहुत अधिक रख रखाव की जरूरत होती है |इनका प्रयोग अस्थाई सोलर सिस्टम के रूप में किया जा सकता है |
सोलर पैनल के लाभ
- बिजली का बिल काम करने में सहयक होता है |
- बढती ऊर्जा खपत को नियंत्रित करता है |
- यह सस्ता बिजली का स्रोत है
- निवेश पर प्रतिफल
- अप्र्य्वार्ण प्रदूषण को काम करता है
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमरे इस पेज को जरुर फोलो करे – sujhaw24.com
Join Whatsapp Channel | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े –
1.Big News Whatsapp Exit In India : व्हाट्सएप्प अब भारत छोड़ कर जाने वाला है जाने क्या है पूरी सच्चाई
4.mahasamund loksbha chunaaw 2024 : महासमुंद लोक सभा चुनाव 2024 दुसरा चरण जाने किसको मिली सीट
5.Biography in kavi tulsidas : कवी तुलसीदास जी के बारे में जन्म से लेकर अंत तक की कहानी