पीएम नरेंद मोदी ने अबुधाबी में यूएई के राष्ट्रपति के साथ मिल कर की UPI RuPay card की शुरुवात
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अबुधाबी के दौरे पर गए थे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ मिल कर उन्होंने UPI RuPay card की शुरुवात किया | भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को अबुधाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर बीएपीएस मंदिर का अनावरण किया |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 13 फरवरी को युएई में UPI RuPay card की शुरवात किया गया | इस सुविधा से दोनों देशो के सेवाओ में बिना कोई रुकावट के लेन देन हो सकेगा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले युएई दौरे के समय हस्ताक्षरित इंटरलिंकिंग भुगतान और मैसेजिंग सिस्टम के समझौता का सुझाव ज्ञापन पर चर्चा किया गया था |
इसी तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही 12 फरवरी को श्रीलंका और मॉरिशस में UPI RuPay card की शुरुवात किया | पीएम नरेंद्र मोदी अबुधाबी के 2 दिन के दौरे पर गए थे | राष्ट्रपति नाहयान ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया तथा देश पहुँचने पर देश ऑफ ओर्नर के दिया गया |इसके बाद उनको राष्ट्रपति भवन क़सर अल वतन में उनका स्वागत किया गया | इसके बाद नेता द्विपक्षी व्रता के लिए बैठके भी किया जायेगा |
भारतीय प्रधानमंत्री की यह संयुक्त अरब अमीरात की 7 वी यात्रा है |
यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने कहा की मै आपके इस गर्मजोशी से स्वागत के लिए आपका धन्यवाद करता हूँ | पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा के मै जब भी आपसे मिलने के लिया यहाँ आता हूँ तो मुझे हमेशा यह लगता है की मै अपने परिवार से मिलने के लिए आया हूँ |हम पिछले बार 5 बार मिले है यह बहुत ही अच्छी बात है जो की हमारे अच्छे रिश्ते को दर्शाता है |
उन्होंने यह भी कहा की वे संयुक्त अरब अमीरात के सभी भारतीय लोगो से एक विशेष कार्यक्रम से मिलेंगे तथा संबोधित करेंगे |
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की भाई यह बहुत ही ख़ुशी की बात है की आज हम इस द्विपक्षी निवेश संधि पर हस्ताक्षर कर रहे है | नरेंद्र मोदी ने युएई के राष्ट्रपति से कहा की यह जी 20 के सदस्यों के लिए एक अच्छी खबर होगा की हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे है |
ऊर्जा, डिजिटल बुनियादी ढांचे, बंदरगाह, फिनटेक,रेलवे और निवेश प्रवाह की योर सयोग प्रदान करना दोनों देशो के नेताओ के बातचीत का प्रमुख मुद्दा होगा | दोनों देशो के के बैठक में कई मुद्दों पर सहयोग के समझौता पर हस्ताक्षर होने की सम्भावना है | युएई में पीएम 14 फरवरी को अबू धाबी का पहला हिन्दू मंदिर बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की मै अबुधाबी में पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करूँगा | बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था मंदिर शांति सहिष्णुता और सदभाव मूल्यों के लिए एक श्रधान्जली होगा | जो भारत और संयुक्त अरब अमीरात को जोड़ने का कम करेगा |
ये भी पढ़े :-
1.Chinese New Year 2024 : चन्द्र नव वर्ष जाने ड्रैगन नव वर्ष की परम्परा,महत्व,तारीख के बारे में
2.Australian MP Varun Ghosh Bhagwat Geeta shapth | ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने गीता में हाथ रख कर ली शपथ
3.PM Lee says : पीएम ली ने कहा की 2024 में अर्थव्यवस्था मजबूती
4.Chandrayaan : चंद्रयान 1 तथा 2 और 3 के बारे में देखिये सम्पूर्ण जानकारी
5.Social Media Use And Misuse : सोशल मीडिया अच्छा या बुरा देखिये सम्पूर्ण जानकारी