ind vs eng odi series schedule : भारत बनाम इंग्लैण्ड के बिच होगा 3 वनडे मैचो की सीरिज
भारत बनाम इंग्लैण्ड (ind vs eng) के बिच 5 t20 मैचो की एक सीरिज हुई थी जो हाल ही में समाप्त हुआ और उसमे भारत ने कमाल दिखाया है | इस सीरिज में भारत ने 4-1 के बड़े अंतर से इंग्लैण्ड को हराया | अब बारी है वनडे ( एकदिवसीय मैचो ) की | यह सीरिज (ind vs eng odi series schedule) इसलिए भी जरुरी है क्योंकि इसके बाद चैम्पियंस ट्राफी 2025 है और यह 19 फरवरी से शुरू हो रहा है इसलिए तयारी की दृष्टि से और सभी खिलाडियों के परफोर्मेंस को देखने के लिए यह सीरिज बहुत महत्वपूर्ण है |
भारत बनाम इंग्लैण्ड (ind vs eng) के बिच एकदिवसीय सीरिज (ind vs eng odi series schedule) 5 फरवरी से शुरू हो रहा है | और 12 फरवरी तक चलेगा उसके बाद भारत को करीब 1 हफ्ते चैम्पियंस ट्राफी 2025 की तैयारी के लिए और मिलेगा | भारत चाहेगा की इस वनडे सीरिज (ind vs eng odi series ) में अपने बेस्ट खिलाड़ी को उतारे और अपने तैयारी को मजबूत करे | चैम्पियंस ट्राफी 2025 के लिए यह मैच अहम् होगा | कहा जा रहा है की भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल के चलते चैम्पियंस ट्राफी नहीं खेल पाएंगे | अगर वे फिट हो जायेंगे तो प्लेयिंग 11 में जरुर शामिल होंगे |
भारत बनाम इंग्लैण्ड वनडे शेड्यूल : ind vs eng odi series 2025
पहला मैच – 5 फरवरी – 1:30 pm – VCA स्टेडियम महाराष्ट्र
दूसरा मैच – 9 फरवरी – 1:30 pm – बरबती स्टेडियम ओडिशा
तीसरा मैच – 12 फरवरी – 1:30 pm – नरेन्द्र मोदी स्टेडियम गुजरात
भारत का वनडे प्लेयिंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान ) , शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर , केएल राहुल (विकेटकीपर ), हार्दिक पंड्या , रविन्द्र जडेजा , कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :-
2.Ravichandran Ashwin Retirement : रविचंद्रन अश्विन ने लिया क्रिकेट से सन्यास देखिये पूरी जानकारी