ind vs sa t20 series result : इस t20 सीरिज में भारत ने 3-1 से सीरिज अपने नाम की
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (ind vs sa ) के बिच खेले गए 4 t20 सीरिज (ind vs sa t20 series) मैच पूरा हो गया है जिसमे भारत ने यह सीरिज (ind vs sa t20 series) अपने नाम की और शानदार खेल दिखाते हुए अपना अंतिम मैच भी जीते | भारत ने अपने चौथे t20 मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 283 रन 1 विकेट के नुकसान पर बनाये | और खास बात यह रही की इसमें दो बैट्समैन ने शतक लगाया जिसमे एक संजू सैमसन और दुसरे तिलक वर्मा थे |
ind vs sa t20 series result : भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे t20 मुकाबले में 135 रन से शिकस्त दी | इसमें तिलक वर्मा ने 120 रन और संजू सैमसन ने 109 रन बनाये | इस सीरिज के लिए तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ़ द सीरिज दिया गया और शतक के लिए ही प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया | बालर ने भी अपना शानदार खेल दिखाया और अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट, वरुण ने 2 विकेट , और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए |
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (ind vs sa) के बिच इस सीरिज में भारत के सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया था ताकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट में अच्छे से खेल सके |इस सीरिज (ind vs sa t20 series) के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया था | आइये देखते है चौथे t20 के लिए भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम की लिस्ट |
भारत का प्लेयिंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती |
साउथ अफ्रीका का प्लेयिंग 11
एडेन मारक्रम (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, मार्को जॉन्सन, हेनरिक क्लासेन, क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, सिमिलेंन , नकबा पीटर, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स |
ऐसे ही खेल से जुडी और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें फॉलो जरुर करे और हमारे सोशल मीडिया से भी जरुर जुड़े |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :-
1.ind vs sa 2nd t20 : साउथ अफ्रीका ने दुसरे t20 मैच में भारत को हराया देखिये शेड्यूल और प्लेयिंग 11