Table of Contents
ToggleIdentity of Sikhism : सिख धर्म की पहचान क्या है सम्पूर्ण जानकारी यंहा पढ़िए
Identity of Sikhism : आप जानते है कि हमारा देश भारत विविधता में एकता है क्योकि यंहा अलग अलग धर्मो के लोग निवास करते है जैसे – हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध, और पारसी l जिससे इन विभिन्न धर्मो में अलग अलग संस्कृतिया देखने को मिलता है l ये सभी धर्म भारत में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है l आइये जानते है कि सिख धर्म की पहचान क्या है l
सिख धर्म की पहचान
बता दे की सिख धर्म भारत में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है l जैसा की आप जानते है सिख धर्म के लोग (पुरुष) पगड़ी पहनते है और लम्बे बल, दाढ़ी रखते है l इसके अलावा सिख धर्म की पहचान आप उनके इन पांच विशेषताओ को देखकर समझ या पहचान सकते है l
- केश ( बिना कटे हुए लम्बे बाल )
- किरपान ( स्टील की तलवार )
- करा या कड़ा ( एक मोटा स्टील कंगन )
- कंगा ( पूर्व में लकड़ी की कंघी )
- कचेरा ( सूती अंडरवियर )
इस तरह सिखों में इन पांच चीजो को पहनने से आप पहचान सकते है l इन पांच चीजो को पहनने का अर्थ यह है कि वे अपने सिख धर्म के गुरु के प्रति समर्पण का भाव और अपने सम्पूर्ण जीवन के लिए समर्पित करते है l
- केश ( बिना कटे हुए लम्बे बाल ) – सिख धर्म के लोगो का यह सबसे बड़ा स्पष्ट प्रतिक या चिन्ह है l बिना कटे हुए लम्बे बाल (केश) सिख के लिए पवित्र और सक्ती का प्रतिक माना जाता है l कहा जाता है की एक सिख का सिर अपने गुरु के लिए समर्पित होता है और बिना कटे हुए बाल गुरु के प्रति सच्ची भक्ति, प्रेम का प्रमाण है l
- किरपान ( स्टील की तलवार ) – यह एक साधारण तलवार है जो अपने धर्म के प्रति रक्षक और इसे भगवान् के रूप में भी माना जाता है l इसका प्रयोग वे अत्याचार को रोकने के लिए और किसी तनाव या दबाव से राहत पाने के लिए करते है l इस किरपान की कोई निश्चित आकार नहीं होती लेकिन कुछ इंच से लेकर तीन फिट हो सक्ती है जिसे म्यान में रखकर कपड़ो के नीचे या ऊपर रखते है l
- करा या कड़ा ( एक मोटा स्टील कंगन ) – यह कड़ा अपने गुरु के प्रति निरंतर लगाव का प्रतिक है l ये कड़ा सीखो के कार्य कर रहे को निरंतर स्मरण कराता है l और गुरु द्वारा दिए गए उपदेश का स्मरण करते हुए सच्चे कर्म और कार्य करने चाहिए l कड़े का गोलाकार होने का यह संकेत देता है कि इस धर्म में इश्वर की कोई शुरुआत और अंतिम नहीं है l
- कंगा ( पूर्व में लकड़ी की कंघी ) – सीखो के पास कंघी रखने का मतलब यह होता है की वे अपने जीवन को स्वच्छ और व्यवस्थित रखे l
- कचेरा ( सूती अंडरवियर ) – बता दे की ये कपडे वास्तव में घुटनों के ऊपर पहनने वाला पतलून का जोड़ा है l यह वस्त्र सीखो को स्वच्छता, शिष्टाचार, गरिमा, शारीरिक व्यभिचार, यौन संकीर्णता से सुरक्षा का स्मरण कराता है l
सिख धर्म का इतिहास
बता दे की सिख धर्म की स्थापना 15 वी शताब्दी में भारतवर्ष में सिख के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के द्वारा शुरुआत हुई l जिसकी नीव सबसे पहले भारत के पंजाब में रखा गया l इस धर्म में मंदिरों को गुरुद्वारा कहा जाता है l सिख धर्म में धार्मिक ग्रन्थ है जिसे गुरु ग्रन्थ साहिब या दसम ग्रन्थ भी कहा जाता है l
कौन थे गुरु नानक इनका जन्म कब हुआ
जैसा की आप जानते है सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु, गुरु नानक देव जी थे l इनका जन्म 14 अप्रैल 1469 में रवि नदी के पास तलवंडी नामक ( पाकिस्तान ) गाँव में हुआ था l गुरु नानक देव जी के नाम के कारण इस गाँव का नाम ननकाना रखा गया l इनका जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था l इनके पिता मेहता कालू जो गाँव में मुनीम थे और माता तृप्ता देवी जो एक धार्मिक महिला थी l गुरु नानक जी का 16 वर्ष की आयु में ही माता सुल्खनी के साथ विवाह हो गया था l इनके दो पुत्र थे श्रीचंद और लक्ष्मी चंद l
गुरु नानक देव जी के कार्य
गुरु नानक जी ने वास्तव में भारतीय समाज में फैली हुई अन्धविश्वासो , कुप्रथाओ, जर्जर रुढियो और दिखावा को समाप्त करने का कार्य किया l वे प्रेम, परिश्रम, सेवा , परोपकार, और भाई-चारा का स्मरण करते हुए सिख धर्म को स्थापित किया l गुरु नानक जी ने सभी धर्मो का भ्रमण कर उसकी अच्छाइयो को समाहित किया l उनका प्रमुख उपदेश यह था कि इश्वर एक है उसी के कारण हम सब जीवन जी रहे है l हम सब एक ही इश्वर के संतान है और हम सब उनके लिए बराबर है l
सिख धर्म के 10 गुरुओ के नाम
बता दे की सिख धर्म में 10 गुरुओ ने अपने समय के साथ अलग अलग सिद्धांत और कार्य किये l इसी कारण इस धर्म के धार्मिक ग्रन्थ को दसम ग्रन्थ भी कहा जाता है l इन 10 गुरुओ के नाम निम्न है –
- गुरु नानक देव
- गुरु अंग देव
- गुरु अमरदास
- गुरु रामदास
- गुरु अर्जन देव
- गुरु हरगोबिन्द
- गुरु हरीराइ
- गुरु हरि क्रिशन
- गुरु तेग बहादुर
- गुरु गोबिंद सिंह
इसी तरह के महत्त्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhaw24.com के सभी शोसल मिडिया l प्लेट फॉर्म को फोलो जरुर करे जिससे आपको आगे की जानकारी मिलती रहे |
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
इसे भी पढ़े :
1.About Us Google : गूगल के बारे में कुछ रोचक जानकारियाँ कर्जे पर हुआ था गूगल की स्थापना
2.all about sarguja district : सरगुजा जिले की सम्पूर्ण जानकरी देखे यहाँ
3.Secret of credit card 16 digits Number : क्रेडिट कार्ड में 16 अंको के पीछे का राज जानिए
4Interesting facts of water : पानी से जुडी रोचक तथ्यों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पढ़िए
5.reality of fruit juice : देखिये बाजार में बिकने वाले फ्रूट जूस की सच्चाई