Table of Contents
ToggleHappy Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी 2024
आला रे आला गणपति आला, गणपति बाप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया आदि जैसे नारे के साथ हम अपने घर या मोहल्ले में गणेश चतुर्थी के दिन श्री गणेश का विराजमान करते है | गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi ) का पर्व पुरे भारत में भव्य तरीके से मनाया जाता है | गणेश (Ganesh) भगवान जो बुद्धि के देवता है | हाथी का सर और इन्सान का शरीर | भगवान गणेश जी के कान बड़े बड़े और लम्बे सूंड होते है | श्री गणेश जी को मोदक के लड्डू सबसे पसंद है इसलिए इन्हें मोदक का भोग सबसे पहले कराया जाता है |
Ganesh Chaturthi 2024 : इस वर्ष 2024 में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) 7 सितम्बर को मनाया जायेगा | यह पर्व 11 दिन तक चलता है और श्री गणेश जी का विसर्जन अनंत चतुर्दशी को 17 सितम्बर को होगा | गणेश चतुर्थी का आरंभ पुरे देशभर में भाद्रपद माह की शुक्ल को चतुर्थी के दिन से होता है | और इस दिन से लेकर अगले 10 दिन तक श्री गणेश (shri Ganesh) हमारे साथ हमारे घर, मोहल्ले मो विराजमान होते है | इस दिन से पुरे देशभर में धूम रहती है और बड़े बड़े पंडाल सजाकर गणेश भगवान जी को विराजित किया जाता है | श्री गणेश जी की मूर्ति को गणेश चतुर्थी के दिन विराजित किया जाता है |
गणेश चतुर्थी स्थापना मुहूर्त
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024 ) 7 सितम्बर को मनाया जा रहा है इसलिए 7 सितम्बर को सुबह से लेकर शाम के 5:37 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा | इस दिन 7 सितम्बर को गणेश जी मूर्ति का स्थापना सबसे अच्छा समय 11:03 मिनट से लेकर 1:35 मिनट तक है | गणेश भगवान की स्थापना के लिए आपको 2:30 घंटे का समय मिलेगा |
गणेश पूजन विधि
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi ) के दिन सबसे पहले सुबह उठ जाइये उसके बाद स्नान करले | स्नान करने के बाद आप गणेश भगवान के आसन को तैयार करे उस आसन में अक्षत और चन्दन या सिंदूर से स्वस्तिक बनाये या आप उस जगह पर लाल कपडे भी बिछा सकते है | उसके बाद आप गणेश जी को वहां पर विराजित करे |उसके बाद आप गणेश (Ganesh) भगवान को गंगा जल से स्नान कराये |
उसके बाद उन्हें वस्त्र धारण कराये फिर जनेऊ, दूर्वा, पुष्प, फल, अक्षत, गुलाल, चन्दन, बंदन आदि चढ़ाएं | धुप , दीप भी जलाएं | उसके बाद श्री गणेश जी को 21 मोदक का भोग कराएँ | उसके बाद गणेश जी की आरती करे और उसके बाद उन्हें लड्डू का प्रसाद चढ़ाएं और फिर उस प्रसाद को सभी को बांटे | गणेश जी की पूजा में विघ्न वाली चीजे न चढ़ाएं | श्री गणेश (shri Ganesh) जी को पूर्व या उत्तर दिशा में विराजित करे | शंख से गणेश जी का स्नान न करे | चमड़े से बनी वस्तु का उपयोग न करे |
Happy Ganesh Chaturthi
1. ” बुद्धि के देवता श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें ”
2. ” गणेश लाइए घर में , पर्व मनाइए साथ में
जीवन खुशियों से भर जाये , आशीर्वाद मिले झोली में ”
3. ” गणेश जी के विराजमान से जीवन में आये खुशियाँ अपार
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें ”
4. भर जाये झोली आपकी खुशियों से घर लायेंगे श्री गणेश
मनाइए उत्सव इस पर्व का मिलकर आएंगे श्री गणेश ”
गणेश चतुर्थी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें (Happy Ganesh Chaturthi) | ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें जरुर फॉलो करे |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :-
2.Big decision Pok : Pok पर बड़ा फैसला क्या है भारत की इस पर उसकी रन नीति
4.Rahul Gandhi Bharat Dojo Yatra : राहुल गाँधी शुरू करेंगे भारत डोजो यात्रा जानिए क्या है
5.Telegram ban news : जानिए क्यों बद होने जा रहा है भारत में टेलीग्राम