sujhaw24.com

ind vs bang 3rd t20 match : भारत ने बांग्लादेश को कई रिकॉर्ड बनाकर हराया इस सीरिज के बाद भारत अपने अगले सीरिज के लिए है तैयार

ind vs sa
ind vs sa

ind vs bang 3rd t20 match : भारत ने बांग्लादेश को कई रिकॉर्ड बनाकर हराया 

 

भारत बनाम बांग्लादेश (ind vs bang)  के बिच 3 t20 की सीरिज में भारत ने क्लीन स्वीप कर दिया है याने की भारत ने सभी 3 मैच अपने नाम किये है | और खास बात यह है की जो तीसरा (अंतिम) मैच (ind vs bang 3rd t20 match)  था उसमे कई रिकॉर्ड भारत ने बनाया और सभी प्लेयर ने कमाल किया | भारत ने तीसरे मैच में बांग्लादेश को 133 रन से हराए | भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया है और भारत ने 297 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना दिए | और यही से शुरू होती है रिकॉर्ड की बारिश |

भारत बनाम बांग्लादेश 3rd t20 (ind vs bang 3rd t20 match)  में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 297 रन बना दिए | जिसमे सबसे अधिक रन संजू सैमसन ने बनाया संजू ने इस मैच में शतक लगाया और 111 रन बनाये | एक रिकॉर्ड इनके नाम रहा यह पहले विकेटकीपर है जिन्होंने शतक लगाया इस मैच में | उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 75 रन बनाये | फिर तूफानी पारी हार्दिक पंड्या और रियान पराग न खेली | हार्दिक ने 47 रन बनाये और रियान ने 34 रन |

ind vs bang 3rd t20 match
ind vs bang 3rd t20 match

उसके बाद बांग्लादेश बैटिंग करने आया | बांग्लादेश सिर्फ 164 रन बना पाया और 7 विकेट खो दिए | बांग्लादेश की ओर से T हृदोय ने सबसे अधिक 63 रन का योगदान दिया | भारत की बोलिंग की बात क्लारे तो रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए और मयंक यादव ने भी 2 विकेट लिए | वाशिंगटन और रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया |

ind vs sa : इसी के साथ भारत ने t20 मैच में अपना सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड बनाया | अब ये ब्रिगेडियर अगल सीरिज साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 नवम्बर (ind vs sa ) से खेलेंगे | साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 4 t20 मैच (ind vs sa t20 series ) की सीरिज खेलेगी | और यह मैच (भारत बनाम साउथ अफ्रीका) अफ्रीका  में ही खेला जायेगा |

भारत बनाम साउथ अफ्रीका t20 सीरिज शेड्यूल

 

पहला मैच – 8 नवम्बर – 8 pm

दूसरा मैच – 10 नवम्बर – 8 pm

तीसरा मैच – 13 नवम्बर – 8 pm

चौथा मैच – 15 नवम्बर – 8 pm

ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें फॉलो जरुर करे और नए नए अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया से भी जरुर जुड़े |

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2
Follow Google News Google News icon.svg

यह भी देखे :-

1.Rafael Nadal Retirement : टेनिस के स्टार खिलाड़ी स्पेनिस प्लेयर राफेल नडाल का टेनिस से सन्यास देखिये पूरी खबर

2.ind vs bang 3rd t20 : भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा मैच में भारत ने 86 रन से जीत दर्ज की अब बारी है क्लीन स्वीप की देखिये तीसरा मैच कब और कहाँ होगा

3.ind vs bang first t20 : भारत बनाम बांग्लादेश पहला मैच भारत ने जीता देखिये भारत ने क्या कमाल किया

4.International Master League Raipur T20 |  रायपुर में होगा इंटरनेशनल मास्टर लीग : भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे सचिन तेंदुलकर मुंबई तथा लखनऊ में भी खेला जायेगा इंटरनेशनल मास्टर लीग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top