Emergency Movie Review : कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही
अभी हाल में सबसे चर्चित फिल्मो में शामिल होने जा रही है एक और फिल्म जिसका नाम है इमरजेंसी (Emergency Movie) | इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में है क्योंकि उन्होंने इसमें इंदिरा गाँधी का रोल किया है | इमरजेंसी (Emergency Movie) के बारे में हर कोई जानता है भारत में 1975 में इंदिरा गाँधी के आदेश पर पुरे देश भर में आपातकाल लगाया गया था जिससे पूरा देश आहत हुआ था |
इस फिल्म (Emergency Movie) को अगले साल 2024 में सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया था लेकिन कुछ कट करने के निर्देश दिए थे क्योंकि जब इसका ट्रेलर आया था तो सिक्खों ने कुछ विरोध किये थे जिस वजह से यह फिल्म जल्द रिलीज नहीं हो पाई और अब इस फिल्म को सर्टिफिकेट मिल चूका है इसलिए यह फिल्म अब 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगा |

लेकिन एक खबर सामने आई है जिसमे इस फिल्म (Emergency Movie) को बांग्लादेश में रिलीज नहीं किया जायेगा क्योंकि अभी भारत और बांग्लादेश के रिश्ते थोड़े गड़बड़ है | कुछ दिन पहले ही इस फिल्म की स्क्रीनिंग राखी गयी थी जिसमे कंगना रनौत, नितिन गडकरी और अनुपम खैर शामिल थे | नितिन गडकरी ने फिल्म देखने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और सभी से आग्रह किये की सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए |
भारत में आपातकाल : emergency in India
Emergency Movie Review : इस फिल्म में भारत में लगे आपातकाल (Emergency ) की घटना को दिखाई गयी है | की कैसे इंदिरा गाँधी के आदेश पर राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा की और उसके बाद सबकुछ एकदम से रुक गया | आपातकाल 25 जून 1975 से लेकर 21 मार्च 1977 तक रहा था | इसे भारत का काला अध्याय कहा जाता है | इंदिरा गाँधी उस समय प्रधानमंत्री थी और उन्हें यह संदेह हो गया था की उनकी कुर्सी अब नहीं बचेगी और उनके खिलाफ साजिश हो रही है इसलिए उन्होंने चुनाव से पहले आपातकाल (Emergency) लगाने का आदेश दे दिए |
उस दौरान भारत में चुनाव स्थगित हो गए थे | लोगो के अधिकारों को निलंबित कर दिया गया था सोचिये यह कितनी बड़ी बात है | अगर आपके अधिअक्र ख़तम कर दिए जाये तो आप स्वतन्त्र नहीं रह पाएंगे | उस समय राजनीतीक विरोधियों को जेल में भरा जा रहा था | ऐसे कई मामले उस समय हुए जो भारत के लिए सही नहीं था, आम जनता के लिए सही नहीं था | इन सभी चीजो को इस फिल्म में दिखाया गया है | आप भी जरुर इस फिल्म को एक बार देखने जाये और अपने अनुसार इस फिल्म की समीक्षा करे और सोचिये उस समय जब आपातकाल लगा था तो लोग कैसे रहे होंगे |
ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरुर करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-