sujhaw24.com

chase away lizards : छिपकली को घर से कैसे भगाए जानिए घरेलु उपाय

chase away lizards
chase away lizards

chase away lizards || छिपकली को घर से कैसे भगाए 

chase away lizards : अक्सर लोगो को छिपकली से डर रहता है कि कही वो हमारे शरीर पर गिर न जाये l खासकर किचन में डर बना रहता है कि वे पानी और भोजन में न गिर पडे l छिपकली खतरनाक होने के साथ जहरीली भी हो सक्ती है l एसे में घारो में सावधानी रखना अनिवार्य हो जाता है l आइये जानते है छिपकली को घरो से कैसे भगाए l

chase away lizards
chase away lizards

 

वास्तव में छिपकली गर्मियों के समय में बड़ी मात्रा में दिखाई देते है l वही ठंड के समय में ये छिपकलिया छिप जाती है l लेकिन गर्मी होते ही ये वापस दीवारों में लटक जाते है l बहुत से लोग छिपकली को हलके में ले लेते है लेकिन कुछ लोग एसे होते है जो छिपकली देखते ही दूर भाग जाते है l क्या ऐसी घटना आपके साथ भी ऐसी घटना हुआ है l सोते समय बिस्तर में आ जाये, खाना खाते वक्त आपके पास आ जाये या किचन जाते समय आपके पैर से गुजर जाये l

छिपकली भगाने के घरेलु उपाय

1 प्याज से छिपकली भगाए

सबसे पहले आप एक प्याज और सुई धागा ले लीजिये l प्याज को बारी बारी से छीलकर उसके परतो को अलग कर ले l अब सभी परतो को सुई धागा की सहायता से धागे में गूँथ ले l एसी ही 2-3 प्याज के गुच्छे बना ले  इसके बाद आप उसे अपने घर में किचन या अपने रूम में रखे जंहा छिपकली ज्यादा हो l बता दे छिपकली को प्याज की सुगंध पसंद नहीं होता है इसलिए वे प्याज से दूर भागती है l जिससे आप अपने घारो में सावधानी बरत सकते है l

2 स्प्रे बनाकर छिपकली भगाए

छिपकली को किचन और घर से भागने के लिए आप एक स्प्रे बनाकर भी बिना मारे दूर भगा सकते है l इसके लिए आपको चाइये प्याज और लहसुन का रस, डेटोल लिक्विड या साबुन का पाउडर, लौंग पाउडर इन सभी को अच्छे से मिक्स कर ले और उसे स्प्रे बौटल में डाल ले l अब स्प्रे से उन जगहों में छिड़काव करे जंहा छिपकली अधिक मात्रा में दिखाई देते है l स्प्रे का छिडकाव आप दिन में तीन से चार बार करे जिससे छिपकली स्प्रे का सुगंध महसूस कर भाग जाये l

3 काली मिर्च वाले स्प्रे

यदि आप छिपकली को घर से हमेशा के लिए दूर करना चाहते है तो आप काली मिर्च का स्प्रे बनाकर उसे हमेशा के ख़त्म कर सकते है l इसके लिए आपको एक स्प्रे बोटल और काली मिर्च चाइये l इस काली मिर्च को मिक्सर में अच्छी तरह से पिस ले और स्प्रे बोटल में डाल दे l अब आपको जंहा भी छिपकली दिखाई दे छिपकली के शरीर पर ही छिड़क दे l ऐसा करने से आपके घर में कभी छिपकली मंडराती दिखाई नहीं देगी l

4 तंबाकू और कॉफ़ी पाउडर से छिपकली भगाए

छिपकली को भागने के लिए आप तंबाकू और कॉफ़ी पाउडर का भी उपयोग कर सकाते है l इन दोनों वस्तुओ को अच्छी तरह से मिलाकर उसे छिपकली के आसपास रख दे l यदि आप स्प्रे बनाना चाहते है तो इन दोनों के मिश्रण में कुछ मात्रा में पानी डाल दे और स्प्रे बोटल में रखकर छिडकाव कर कसकते है l

5 मोर के पंख से छिपकली भगाए

बता दे की छिपकली मोर के पंख से बहुत डरती है जिसे देख वह भाग जाती है l छिपकली को भगानेने के लिए  बहुत से लोग इस उपाय को अपनाते है l यह तरीका बहुत आसान और बढ़िया उपाय माना गया है l क्योकि इसमें ज्याद खर्चा और तामझाम नहीं करना पड़ता है l इस उपाय को अपनाने के लिए आपको मोर के पंख को टेप या रस्सी की सहायता से दीवारों में लटका दे l जंहा छिपकली मंडराती रहती है l ऐसा करने से छिपकली स्वयं ही चली जाती है l

बता दे की छिपकली को गंदे जगह में रहना अच्छा और सुविधाजनक लगता है इसलिए एक सुझाव यह भी है कि आप अपने घरो को अच्छे से साफ-सफाई करके छिपकली को भगा सकते है l

छिपकली के लिए सावधानीयां बर्ते  

घरो को प्रति सप्ताह साफ करे l

घर के अन्दर ज्यादा कीड़े मकोड़े न पनपे l इसके लिए लाइट कम उपयोग करे l

कूड़े कचरे का ठीक तरह से निस्तारण करे l

किचन में खाने-पिने के सामान को दीवाल से दूर रखे l

इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे सोशल मिडिया sujhaw24.com  के सभी प्लेटफोर्म को विजिट करे और फोलो जरू करे l

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े : 

1.facts related to Pakistan : पाकिस्तान से जुडी कुछ महत्त्वपूर्ण बाते जिसके बारे में आपको नही मालुम

2.country youth dream like crores : देश के युवा बिना पढाई बिना स्किल के घर में बैठे बैठे देख रहे करोड़ो के सपने

3.Indian post recruitment : भारतीय डाक विभाग में निकली 35000 भर्ती

4.about zika virus : जीका वायरस जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज के बारे में पूरी जानकारी

5.New Criminal Law : जानिए नए अपराधिक कानून के बारे सभी जानकारी 1 जुलाई 2024 से लागू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top