sujhaw24.com

about allergy : देखिये एलर्जी के बारे में पूरी जानकारी

allergy, symptoms of allergy, about allergy, reason of allergy
about allergy

about allergy : एलर्जी 

एलर्जी जिसके बारे में आप इतना तो जानते ही होंगे की अगर आपको कुछ चीज शूट नहीं करती है जिस वजह से आपको शारीरिक कुछ समस्या आती है तो आप सबसे पहले यही सोचते है की मुझे एलर्जी तो नहीं है| एलर्जी की से आपको जलन, खुजली, शरीर में सुजन आदि जैसी समस्या होती है| आखिर एलर्जी क्यों होती है आइये इसके बारे में भी थोडा जान लेते है|

1. एलरजेन की वजह से हमको एलर्जी होती है|
2. एलरजेन धुल के कण में , जानवरों में, फफूंद, कीड़ो और खाद्य पदार्थ तथा दवाओ में भी हो सकता है|
3. जब शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है तो एलर्जी आपके शरीर में दिखने लग जाता है|
4. जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है वे लोग अगर एलरजेन के संपर्क में आते है तो उन्हें एलर्जी अन्य की अपेक्षा जल्दी होती है|

एलर्जेंन आपके शरीर के अन्दर श्वास, खाना और त्वचा के माध्यम से अटैक करता है| और इसके लक्षण आपके शरीर पर दिखाई देता है| एलरजेन के प्रवेश होते ही यह antibody को सक्रिय कर देता है और फिर इसक असर त्वचा और आँखों आदि में दिखाई देता है|

about allergy : एलर्जी वाले तत्व अगर आपके श्वास के माध्यम से अन्दर प्रवेश करते है तो आपको सर्दी-जुकाम होता है और नाक सूज भी जाता है| और गले में खरास भी होने लगता है| इसक सबसे ज्यादा प्रभाव त्वचा पर पड़ता है| एलर्जी की वजह से त्वचा में रैशेज आना, खुजली होना, लाल पड़ना आदि इसके लक्षण है| आइये अब जान लेते है किन कारणों की वजह से एलर्जी होता है :-

reason of allergy : एलर्जी का कारण

1. सबसे अधिक धुल-मिटटी के कणों की वजह से त्वचा और नाक में एलर्जी का प्रभाव दिखाई देने लगता है|
2.खाद्य पदार्थो की वजह से भी आपको एलर्जी हो सकती है|
3. पेड़-पौधों से भी हो सकता है
4. जानवरों के बाल से भी
5. और दवाइयों के कारण भी एलर्जी हो सकता है |

about allergy, reason of allergy
reason of allergy

 

जब हमारा इम्यून सिस्टम कुछ नुकसान देय पदार्थो को खतरा मानकर प्रतिक्रिया देता है तो शरीर में allergy हो जाती है| जहाँ पर एलरजेन अटैक करता है अधिकतर उसका लक्षण वही पर अधिक दिखाई देता है| आइये अब एलर्जी के लक्षणों के बारे में जान लेते है अगर आपको एलर्जी हुई है तो ये लक्षण आपको दिखाई दे सकते है :-

symptoms of allergy : एलर्जी के लक्षण

1. सर्दी होना, गले में बलगम और अधिक खासी होना
2. गले में खुजली होना और नाक का भी
3. आँखों का लाल होना, और खुजली होना
4. त्वचा पर खुजली होना, दाने होना और लाल पड़ना
5. गलत खाने से उल्टी, दस्त आदि होना

symptoms of allergy, about allergy, reason of allergy
symptoms of allergy

 

तो यह था एलर्जी के बारे में पूरी जानकारी एलर्जी से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है की आप स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान दे, धुल वाले जगहों पर मास्क लगाये, सुरक्षित और स्वच्छ आहार का सेवन करे, गन्दगी से बचे आदि| ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे :- sujhaw24.com 

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

यह भी पढ़े :- 

1.increase in MSP : देखिये न्यूनतम समर्थन मूल्य में कितनी बढ़ोतरी हुई है अब होगा किसानो को फायदा 

2.Indian post recruitment : भारतीय डाक विभाग में निकली 35000 भर्ती

3.about zika virus : जीका वायरस जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज के बारे में पूरी जानकारी 

4.New Criminal Law : जानिए नए अपराधिक कानून के बारे सभी जानकारी 1 जुलाई 2024 से लागू

5.National Doctors Day 2024 : हर वर्ष 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर डे क्यों मनाया जाता है किसकी याद में मनाया जाता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top