Table of Contents
ToggleGovernment Job vs Private Job
आज कल के लोग Government Job के तैयारी करने में लगे है भले ही उन्हें इसके लिए कितने साल ही न बिताने पढ़े सभी लोग कहते है की सरकारी नौकरी करने लेकिन जब इस चीज में सफल नहीं हो पते तो वहीँ लोग काश कुछ और कर लिए होता यहीं सोचते है | लेकिन इस बात को आपको भी ध्यान देना चाहिए की सरकारी नौकरीं सिर्फ एक लिमिट में है जिसमे लाखो लोग लागे है अगर आपका होगा तो ठीक किसी और का नहीं होगा और किसी और का हो गया तो अपना नहीं होगा यह रेस सरकारी नौकरी के लिए लगती रहती है |
लेकिन वहीँ बहुत कम लोग ही Private Job करने की सोचते है जिसमे एक तो बहुत मसकत लगता है और घर के ताने भी झेलने पढ़ते है | क्योंकि अगर आप किसी नौकरी की तैयारी करो तो इसके लिए आपको समय मिल जाता है लेकिन वहीँ घर में कुछ दिन बैठ कर प्राइवेट काम करो तो लोग कहने लगते है | क्या इतना ज़रूरी है सरकारी नौकरी ? क्या प्राइवेट नौकरी में लोग कुछ नहीं कर सकते है आइए इसके बारे में विस्तार से बात करते है और दोनों नौकरी में से आपको कौन सी करनी चाहिए और कैसा काम कारें जिससे आपको आगे अच्छा फ़ायदा हो |
सरकारी नौकरी
देखिये सरकारी नौकरी पाने वालो को आज कल बहुत ही एहमियत दिया जाता है लेकिन इसके लिए आपको वैसे ही मेहनत करना पढ़ता है बिना मेहनत के तो कोई कार्य होता नहीं | सरकारी नौकरी एक अच्छी नौकरी है लेकिन इसकी रेस में आप अकेले नहीं होते 100 पोस्ट के लिए भी लाखो की संख्या में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किये जाते है क्योंकि सरकार के पास नौकरी के लिए सिर्फ लिमिट सीट्स ही है जिसमे सरकार भर्ती निकाल सकती है |
तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करना पड़ेगा तब जा के आपका चयन होगा या नहीं होगा इसकी भी कोई गेरेंटी नहीं है | इसका मतलब यह है की लाखो में से किसी एक का चयन होना है जिसके लिए आपके द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है और वो भी बिना आगे किसी पलानिग के | आपको यह ध्यान रखने की जरूरत है की अगर आप किसी भी रह के सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आपको हमेशा एक प्लान यह बैकअप रखना है ताकि एक न हो तो आप दूसरा कर सके क्योकि सरकारी नौकरी में देखते देखते समय बीत जाता है पता नहीं चलता |
प्राइवेट नौकरी
प्राइवेट नौकरी एक तरह से बहुत मेहनत भरा होता है ऐसे नहीं है की किसी और प्रकार के नौकरी में मेहनत नहीं होता बल्कि मेहनत सभी प्रकार के जॉब के लिए करना पड़ता है | लेकिन जब बात आती है प्राइवेट जॉब की तो इसके लिए आपको हर परिस्तिथि के लिए तैयार रहना पड़ता है की प्राइवेट जॉब में कौन सा नौकरी तैय करे जिससे हमें आगे बढ़ने में मद्दत मिले | लेकिन इसके लिए आपके पास स्किल होना बहुत जरुरी है क्योंकि प्राइवेट नौकरी में स्किल बहुत मायने रखता है |
अगर आपके पास एक अच्छा स्किल है तो आप बहुत जल्द आगे निकाल सकते है हो तथा प्राइवेट नौकरी का एक और फैयदा होता है की आप अपने मर्जी के मालिक होते हो न की किसी और के |
कैसे करें प्राइवेट और सरकारी नौकरी और कौन – सी
देखिये काम चाहे प्राइवेट हो या सरकारी सभी के लिए आपको मेहनत करना पढ़ेगा | लेकिन जो लोग सरकारी नौकरी करना चाहते है वे ऐसे चीज की तैयारी करें जो उनसे हो पाए क्योंकि की सभी को अपनी अपनी छमता का पता होता है की मै कितना कर सकता हूँ |
और सभी चीजो के बारे में अपडेट रहें और डेली हर चीज की जानकारी लेते रहे | अब बात आती है नौकरी की तो आप अपने हिसाब से चयन कर सकते जिसमे आता है यूपीएसी सम्बंधित नौकरी,व्यापम नौकरी, एसएससी नौकरी जैसे आप अपनी छमता के हिसाब से तैयारी कर सकते है |
इसके बाद आता है प्राइवेट नौकरी तो इसके लिए आपके पास स्किल होना बहुत ज़रूरी है आप जिस भी फिल्ड में करना है उससे सम्बंधित आपके पास अच्छी जानकारी होना चाहिए ताकि आपको आगे बढ़ने में मद्दत मिले | और आज के ज़माने कहते है की स्मार्ट वर्क करो यह सहीं है लेकिन पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले उसके बाद ही कोई कार्य सुरु करें | तो यह था एक छोटी सी जानकारी अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या लगती है तो आप हमें कमेट कर बता सकते है हम आपकी जरुर मद्दत करेंगे |
ऐसे ही जानकारी के लिए प्रतिदिन हमारे वेबसाइट sujhaw24.com पर विजित करें साथ ही हमारे सभी सोशियल मिडिया लिंक को फोलो करें |
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े :-
2.Benefits of doing yoga : योग करने के फायदे जानिए पूरी जानकारी
3.Nalanda University की विशेषताए क्यों पढने आते थे विदेशो से विद्यार्थी
4.The End Of Earth : क्या हो जायेगा बहुत जल्द दुनिया का अंत